ETV Bharat / state

पार्ट टाइम कुलपति चला रहे यूपी के ये विश्वविद्यालय, जानिए क्या है इनका हाल...

author img

By

Published : Nov 11, 2021, 8:07 PM IST

उत्तर प्रदेश के राज्य विश्वविद्यालयों को अब पार्ट टाइम कुलपति चला रहे हैं. प्रदेश के एकमात्र तकनीकी राज्य विश्वविद्यालय डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय से लेकर बुंदेलखण्ड विश्वविद्यालय जैसे करीब चार से पांच बड़े राज्य विश्वविद्यालयों में कुलपति के पद खाली पड़े हैं.

पार्ट टाइम कुलपति चला रहे यूपी के ये विश्वविद्यालय,
पार्ट टाइम कुलपति चला रहे यूपी के ये विश्वविद्यालय,

लखनऊः उत्तर प्रदेश के राज्य विश्वविद्यालयों को अब पार्ट टाइम कुलपति चला रहे हैं. प्रदेश के एकमात्र तकनीकी राज्य विश्वविद्यालय डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (aktu) से लेकर बुंदेलखण्ड विश्वविद्यालय जैसे करीब 4 से 5 बड़े राज्य विश्वविद्यालयों में कुलपति के पद खाली पड़े हैं. यहां दूसरों को अतिरिक्त कार्यभार देकर काम चलाया जा रहा है. यह नियुक्तियां राजभवन के स्तर पर होनी हैं.

लखनऊ विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. विनीत वर्मा ने बताया है कि कुलपति विश्वविद्यालय का मुखिया होता है. सभी प्रशासनिक, अकादमिक जिम्मेदारियां उनके पास होती हैं. हजारों लाखों छात्र-छात्राओं का भविष्य इस पद के इर्द-गिर्द घूमता है. ऐसा नहीं है कि प्रदेश में काबिल शिक्षाविदों की कोई कमी है. इसके बावजूद नियुक्ति में देरी से कई सवाल खड़े हो रहे हैं.

डॉ. विनीत वर्मा,अध्यक्ष, लखनऊ विश्वविद्यालय शिक्षक संघ.
  • एकेटीयूः अगस्त से पद है खाली
    डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक का कार्यकाल बीते अगस्त माह में पूरा हो चुका है. वर्तमान में वह कानपुर के छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के कुलपति की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. उनका कार्यकाल पूरा होने के कई महीनों पहले से ही नए कुलपति की तलाश की जा रही है लेकिन, अभी तक कोई व्यवस्था नहीं की जा सकी. वर्तमान में इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (आईईटी) के निदेशक और उपकुलपति प्रो. विनीत कंसल को यहां का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है.
  • बुंदेलखण्ड विश्वविद्यालयः एचबीटीयू के कुलपति के पास अतिरिक्त कार्यभार
    हरकोर्ट बटलर प्राविधिक विश्वविद्यालय (एचबीटीयू) के कुलपति प्रोफेसर समशेर को बुंदेलखण्ड विश्वविद्यालय के कुलपति का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है. यहां प्रोफेसर जेवी वैशम्पायन का कार्यकाल बीते मंगलवार को समाप्त हो गया, जिसके बाद यह व्यवस्था की गई है.
  • भातखण्डे विश्वविद्यालयः कमिश्नर को जिम्मेदारी
    गोमती नगर में स्थित भातखण्डे संगीत संस्थान विश्वविद्यालय की कुलपति श्रुति सडोलीकर काटकर को कुछ महीने पहले वित्तीय और प्रशासनिक अनियमितता के आरोपों में हटा दिया गया था. उसके बाद से ही यहां किसी कुलपति की नियुक्ति नहीं हो पाई है. फिलहाल, यहां की जिम्मेदारी कमिश्नर आलोक रंजन को सौंपी गई है.

  • आगरा विश्वविद्यालयः एलयू के कुलपति संभाल रहे जिम्मेदारी
    आगरा के डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अशोक कुमार मित्तल को अनियमितता के आरोप में पद से हटा दिया गया. कई महीने पहले यह कार्रवाई की गई. उनको हटाकर लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है.

ये भी पढ़ेंः कानपुर में जीका वायरस के तीन और मरीज मिले, अब इस अस्पताल में होगा इलाज...

  • जीबीयू की जिम्मेदारी कमिश्नर के पास
    मेरठ के मंडलायुक्त सुरेन्द्र सिंह को गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के कुलपति पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है. पूर्व कुलपति का कार्यकाल पूर्ण होने की वजह से यह व्यवस्था की गई है. मंडलायुक्त सुरेन्द्र सिंह को जीबीयू के कुलपति का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है ताकि विश्वविद्यालय की शैक्षिक एवं प्रशासनिक कार्यों का निष्पादन सुचारु रूप से जारी रहे.

  • सीसीएसयूः नए कुलपति की तलाश शुरू
    चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ में नए कुलपति की तलाश शुरू हो गई है. विवि में कुलपति प्रो.एनके तनेजा का 28 नवंबर को कार्यकाल पूरा हो रहा है. यहां के लिए नए कुलपति की तलाश चल रही है.
  • सैफई विश्वविद्यालयः सात महीने से चल रही प्रक्रिया
    उत्तर प्रदेश ग्रामीण आयुर्विज्ञान संस्थान, सैफई के कुलपति डॉक्टर राजकुमार सिंह को कार्यकाल खत्म होने से पहले ही शासन ने छुट्टी पर भेज दिया था. उनका कार्यकाल बीती 31 मई को पूरा हो रहा था. उनको हटाए जाने के बाद से ही नए कुलपति के चयन की प्रक्रिया चल रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.