ETV Bharat / state

बोले केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी, 2030 तक 10 ट्रिलियन की इकोनॉमी बनने में अहम भूमिका निभाएंगी केंद्रीय योजनाएं

author img

By

Published : Oct 5, 2021, 2:15 PM IST

केंद्रीय आवास व शहरी कार्य मंत्री हरदीप पुरी ने यूपी की योगी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार बनने के बाद से ही यहां केंद्रीय योजनाओं को लागू करने में तेजी आई है. इसके जरिए न केवल विकास की रफ्तार बढ़ी है, बल्कि रोजगार के तमाम अ‌वसर भी बने हैं. प्रदेश में मेट्रो का भी सबसे ज्यादा जाल योगी सरकार में ही बिछाया गया है.

राजधानी लखनऊ में न्यू अर्बन इंडिया कार्यक्रम का आयोजन
राजधानी लखनऊ में न्यू अर्बन इंडिया कार्यक्रम का आयोजन

लखनऊ: राजधानी लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित ‘न्यू अर्बन इंडिया’ कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए केंद्रीय आवासन व शहरी विकास मंत्री हरदीप पुरी ने कहा कि 2030 तक भारत 10 ट्रिलियन की इकोनॉमी बन जाएगी. साथ ही उन्होंने कहा कि 10 ट्रिलियन की इकोनॉमी बनने में सबसे अहम योगदान केंद्रीय योजनाएं निभाएंगी. केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि 2015 से लेकर 2021 के बीच अर्बन इन्वेस्टमेंट में 7 गुना से अधिक की वृद्धि हुई है.

इसके अलावे सूबे में 131 किलोमीटर के मेट्रो मार्ग पर तेजी से काम चल रहा है. एयर कनेक्टिविटी के लिए भी यूपी में तेजी से काम हो रहा है. साथ ही अयोध्या में भी एयरपोर्ट का काम चल रहा है. उन्होंने कहा कि मुझे यह कहते हुए गर्व हो रहा है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने घर अधिक्तर महिलाओं के नाम पर है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 2017 में आवास बनाने का आंकड़ा 20 हजार के करीब था, जो योगी जी के आने के बाद 20 लाख में बदल गया है. सीएम योगी ने उत्तर प्रदेश में अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर के बदलाव के लिए बहुत से काम किए हैं.

राजधानी लखनऊ में न्यू अर्बन इंडिया कार्यक्रम का आयोजन

वहीं, कार्यक्रम में उपस्थित रहे केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री ने न्यू इंडिया का एक सपना देखा है, जिसको लेकर वो रात दिन काम कर रहे हैं. प्रधानमंत्री ने गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए अर्बन डेवलपमेन्ट पर विशेष फोकस किया था. अब पूरे देश में इस क्षेत्र में सराहनीय काम हो रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- LIVE UPDATE: पीएम ने 75 जिलों के 75 हजार लाभार्थियों को सौंपी घर की चाभी, 'न्यू अर्बन इंडिया कॉन्क्लेव' का किया उद्घाटन

इधर, सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री का आभारी हूं कि उन्होंने इस कार्यक्रम के लिए उत्तर प्रदेश को चुना. आज नगर निकायों की संख्या बढ़कर 734 हो गई है. उन्होंने कहा कि आजादी के बाद आवास एक सपना था. ये सपना आजादी के बाद 2014 में साकार होता हुआ दिखाई दिया.

42 लाख लोगों को आवास उपलब्ध कराए गए हैं. पूरी दुनिया ने सदी की सबसे बड़ी त्रासदी कोरोना के समय में हमारे प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन को करीब से देखा है. आगे उन्होंने कहा कि अब तक उत्तर प्रदेश में 11 करोड़ लोगों को वैक्सीन लग चुकी है. 8 करोड़ से अधिक जांच हो चुकी है. सीएम योगी ने आगे कहा कि 2017 से पहले उत्तर प्रदेश का एक नगर निकाय मेट्रो से नहीं जुड़ा था, लेकिन नवंबर तक कानपुर में भी मेट्रो का संचालन शुरू हो जाएगा.

इस मौके पर कार्यक्रम में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री महेंद्रनाथ पांडेय, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा, केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर, नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन मुख्य रूप से उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.