ETV Bharat / state

यूपी विधानसभा चुनाव 2022: केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को बनाया गया चुनाव प्रभारी, अनुराग ठाकुर सहित सात सह प्रभारी

author img

By

Published : Sep 8, 2021, 11:44 AM IST

Updated : Sep 8, 2021, 12:35 PM IST

भाजपा ने अगले साल होने वाले पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए प्रभारी नियुक्त किया गया है. वहीं अनुराग ठाकुर सहित सात लोगों को सह प्रभारी बनाया गया है.

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को बनाया गया चुनाव प्रभारी
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को बनाया गया चुनाव प्रभारी

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी ने अगले साल होने वाले पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. पार्टी ने बुधवार को पांचों चुनावी राज्यों के लिए अपने प्रभारियों का ऐलान किया. केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए प्रभारी नियुक्त किया गया है. जबकि अनुराग ठाकुर और विवेक ठाकुर को सह-प्रभारी बनाया गया है.

अनुराग ठाकुर को सह प्रभारी की जिम्मेदारी
भाजपा के केंद्रीय महासचिव अरुण सिंह की ओर से जारी पत्र में इस बात की जानकारी दी गई है. जिसमें धर्मेंद्र प्रधान, अर्जुन राम मेघवाल और अनुराग ठाकुर के अलावा राज्य सभा की सांसद सरोज पांडेय, केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे, हरियाणा के पूर्व मंत्री कैप्टन अभिमन्यु, केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी और राज्य सभा सांसद विवेक ठाकुर को शामिल किया गया है.

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को बनाया गया चुनाव प्रभारी
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को बनाया गया चुनाव प्रभारी

उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव के दृष्टिगत नियुक्त किये गए संगठन प्रभारी
वहीं, अलग-अलग क्षेत्रों के लिए भी प्रभारियों की घोषणा कर दी गई है. पश्चिम उत्तर प्रदेश के प्रभारी लोकसभा सांसद संजय भाटिया को, बृज क्षेत्र का प्रभारी बिहार से विधायक संजीव चौरसिया को, अवध क्षेत्र का प्रभारी राष्ट्रीय मंत्री सत्या कुमार को, कानपुर का प्रभारी राष्ट्रीय सह कोषाध्यक्ष सुधीर गुप्ता को, गोरखपुर का प्रभारी राष्ट्रीय मंत्री अरविंद मेनन को व काशी क्षेत्र का सह प्रभारी सुनील ओझा को बनाया गया है.

बता दें कि यूपी चुनाव को लेकर लगभग सभी दलों ने अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है. मुख्य लड़ाई सपा व भाजपा के बीच मानी जा रही है पर बसपा भी मुकाबले में होने का दावा कर रही है.

उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव के दृष्टिगत नियुक्त किये गए संगठन प्रभारी
उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव के दृष्टिगत नियुक्त किये गए संगठन प्रभारी

यह चुनाव 2024 के लोकसभा चुनाव के नजरिये से भी महत्वपूर्ण है. उत्तर प्रदेश में लोकसभा की 80 सीटें हैं. कहा जा रहा है कि अगर भाजपा यूपी चुनाव जीतने में कामयाब रही तो 2024 में भी जीत की संभावनाएं बढ़ जाएंगी. हालांकि, किसान आंदोलन भाजपा के लिए चुनौती बनता जा रहा है.

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा, मणिपुर में साल 2022 में विधानसभा चुनाव होने हैं. मार्च-अप्रैल के बीच इन जगहों पर चुनाव हो सकते हैं, ऐसे में सभी राजनीतिक दलों ने अभी से ही कमर कस ली है.

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता संजय चौधरी

अभी इन पांच राज्यों में से चार में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है, जबकि पंजाब में कांग्रेस की सरकार है. इन पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों को मिशन 2024 का सेमीफाइनल भी माना जा रहा है.

भाजपा चुनाव में उतरने के लिए पूरी तरह से तैयार
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता संजय चौधरी ने बताया कि भाजपा अब चुनाव में उतरने के लिए पूरी तरह से तैयार है. हमारे 403 विधानसभा क्षेत्रों में विस्तारक तैनात हो चुके हैं और केंद्रीय नेतृत्व ने धर्मेंद्र प्रधान जैसे बड़े नेता जो कि युवा मोर्चा से लेकर केंद्रीय नेतृत्व तक पार्टी में रहे हैं, उनको जिम्मेदारी देकर हमको और ताकत दी है. भाजपा अभूतपूर्व जीत हासिल करेगी.

Last Updated :Sep 8, 2021, 12:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.