ETV Bharat / state

पुलिस की जीप पलटी, जवानों पर नशे में होने का आरोप, दो घायल

author img

By

Published : Aug 17, 2021, 7:27 AM IST

लखनऊ में सोमवार को पुलिस जीप अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में एक वृद्ध महिला समेत दो लोग घायल हो गए. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने मौके पर जमकर हंगामा किया. लोगों ने जीप में सवार पुलिसकर्मियों को घेर लिया और पुलिस जवानों पर नशे में होने का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया.

पुलिस की जीप पलटी
पुलिस की जीप पलटी

लखनऊ : जिले के पारा थाना क्षेत्र में सोमवार शाम पुलिस जीप अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में एक वृद्ध महिला समेत दो लोग घायल हो गए. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने मौके पर जमकर हंगामा किया. लोगों ने जीप में सवार पुलिसकर्मियों को घेर लिया और पुलिस जवानों पर नशे में होने का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया. लोगो ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. हालांकि पुलिसकर्मियों ने नशे में होने की बात से इनकार किया है.

पुलिस की जीप पलटी
इंस्पेक्टर पारा अशोक कुमार ने बताया कि सोमवार शाम लगभग साढ़े पांच बजे थाने के चालक सिपाही जीत और दीवान पुलिस जीप (यूपी33 एजी0405) से भापटामऊ इलाके में राउंड पर थे. वे एक सकरी गली से निकल रहे थे कि तभी बांई ओर से एक बाइक सवार आ गया. चालक जीत ने जीप को दाहिने मोड़ना चाहा. इस दौरान जीप का पहिया एक मकान के रैंप पर चढ़ गया और जीप अनियंत्रित होकर पलट गई. इससे घर के बाहर बैठी दो महिलाएं घायल हो गई. घायल महिलाओं का इलाज पुलिस टीम द्वारा करवाया गया.

इसे भी पढ़ें- सावधान! ये है यूपी पुलिस, बदमाश करें परेशान तो बदल लें अपनी राह, वीडियो देख समझें हकीकत


वायरल वीडियो में एक युवक दावा कर रहा है कि दोनों सिपाही नशे में थे. वहीं वायरल वीडियो में एक सिपाही तो सादे कपड़ो में है, जबकि दूसरा सिपाही नशे के आरोप के बाद अपनी नेम प्लेट छिपाता नजर आ रहा है. वीडियो में दावा किया गया है कि एक महिला का हाथ टूट गया. जबकि इंस्पेक्टर पारा की माने तो सिर्फ चोट आई है. उनका प्राथमिक उपचार करा दिया गया. वहीं इंस्पेक्टर ने नशे के आरोप को खारिज करते हुए कहा कि "चूंकि घटना शाम की थी तो नशे में होना संभव नहीं. यह महज एक हादसा था जो टायर के रैम्प पर चढ़ जाने की वजह से हुआ है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.