ETV Bharat / state

लखनऊ में अलग-अलग सड़क हादसों में दो की मौत

author img

By

Published : Mar 18, 2023, 10:59 PM IST

राजधानी लखनऊ में शनिवार को दो सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई. एक बाइक सवार युवक की मौत अज्ञात वाहन द्वारा हुई. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है.

ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलटने
ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलटने

लखनऊ: राजधानी लखनऊ के काकोरी और गोसाईंगंज में शनिवार को अलग-अलग सड़क हादसों में 2 लोगों की मौत हो गई. यहां एक युवक की मौत ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलटने से जबकि दूसरे युवक की मौत अज्ञात वाहन की टक्कर से हुई है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

पुलिस के मुताबिक हरदोई के रहने वाले संतोष चौरसिया लखनऊ के काकोरी स्थित बड़ा गांव से नहर जाने वाली सड़क पर ट्रैक्टर लेकर जा रहा था. इसी दौरान सड़क ऊंची होने के चलते ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया. जिससे ड्राइविंग सीट पर बैठा संतोष ट्रैक्टर के नीचे दबने से मौत हो गई. मृतक संतोष चौरसिया के भाई राजेश चौरसिया ने पुलिस को हादसे की सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.



वहीं दूसरी ओर बीबीडी के साई रेजिडेंसी निवासी लकड़ी ठेकेदार अशोक सिंह अपनी मोटरसाइकिल से मोहनलालगंज से वापस अपने घर आ रहे थे. इसी दौरान इंदिरा नहर के पास किसी आज्ञात वाहन ने अशोक सिंह की मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी. इस हादसे में घायल होकर सड़क पर गिरे अशोक को परिजनों ने इलाज के लिए सीएचसी मोहनलालगंज में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने बताया कि हादसे के बाद अज्ञात वाहन चालक वाहन चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात वाहन की शिनाख्त कर रही है.

यह भी पढ़ें- प्रदेश में करीब पांच लाख से अधिक विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति फंसी, जानिए वजह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.