ETV Bharat / state

Kannauj Road Accident: खड़ी बस में डीसीएम ने पीछे से मारी टक्कर, दो की मौत

author img

By

Published : Mar 6, 2023, 12:17 PM IST

सोमवार को कन्नौज में सड़क हादसा (Kannauj Road Accident) हो गया. यहां आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर खड़ी बस में डीसीएम ने पीछे से टक्कर मार दी. ठठिया थाना प्रभारी कमल भाटी ने इस हादसे में दो लोगों के मरने की पुष्टि की.

Etv Bharat
Etv Bharat

कन्नौज: ठठिया थाना क्षेत्र के अलमापुर गांव के सामने आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर खड़ी बस में पीछे आ रही तेज रफ्तार डीसीएम ने टक्कर मार दी. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि एक यात्री घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घायल को मेडिकल कॉलेज तिर्वा में भर्ती कराया गया. बताया जा रहा है कि चालक बस खड़ी करके टॉयर चेक कर रहा था, तभी डीसीएम बस में जा टकरायी. बस सवारियों को लेकर दिल्ली से बिहार जा रही थी. पुलिस ने मृतकों के परिजनों को घटना की जानकारी दी.

हादसे के बाद मच गया हाहाकार: एक प्राइवेट बस दिल्ली से सवारियों को लेकर बिहार जा रही थी. सोमवार को आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर ठठिया थाना क्षेत्र अलमापुर गांव के सामने चालक ने बस को रोक दिया. चालक बस को रोककर टॉयरों को चेक कर रहा था. तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार डीसीएम ने बस में टक्कर (Kannauj Road Accident) मार दी.

हादसे में डीसीएम चालक दिल्ली के जैतपुर थाना क्षेत्र के मीठापुर निवासी सुमित कुमार की स्टेयरिंग में फंसने की वजह से मौत हो गई. वहीं टॉयर चेक रहे बस ड्राइवर बिहार के संग्रामपुर मधुवनी निवासी आर्यन उर्फ कुंदन गुप्ता पहिया के नीचे आने से दबकर मौत हो गई. वहीं बस में सवार यात्री बिहार के मोतीहारी निवासी अरविंद तिवारी गंभीर रूप से घायल हो गए.

मौके पर पहुंची पुलिस: कन्नौज में सड़क दुर्घटना (agra lucknow expressway road accident) की सूचना मिलते ही ठठिया थाना प्रभारी कमल भाटी मौके पर पहुंचे. यूपीडा कर्मियों ने घायल को राजकीय मेडिकल कॉलेज तिर्वा में भर्ती करवाया. पुलिस ने विधिक कार्रवाई के बाद दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने मृतकों के परिजनों को दुर्घटना की सूचना दी. सूचना मिलते ही आर्यन और सुमित के परिजनों में कोहराम मच गया. दोनों के परिजन कन्नौज के लिए रवाना हो गए. थाना प्रभारी कमल भाटी ने बताया कि डीसीएम ने खड़ी बस में टक्कर मार दी थी. दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज गया है.

ये भी पढ़ें- Umesh Pal Murder: पहली गोली मारने वाला विजय उर्फ उस्मान एनकाउंटर में ढेर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.