ETV Bharat / state

लखनऊः दो दिन बाद यूपी के उत्तरी इलाकों में गर्मी से मिलेगी राहत

author img

By

Published : May 26, 2020, 3:54 PM IST

यूपी की राजधानी लखनऊ में मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के बाद प्रदेश के उत्तरी इलाकों बारिश होने की संभावना जताई है. आंचलिक मौसम विज्ञान अनुसंधान केंद्र के निदेशक डॉ. जेपी गुप्ता ने कहा कि राज्य के कुछ हिस्सों में गर्मी बरकरार रहेगी. वहीं कई इलाकों में गरज चमक के साथ बारिश होने का संभावना है.

weather report in up
यूपी मौसम की रिपोर्ट.

लखनऊः प्रदेश में गर्मी अपने प्रचंड स्वरूप में है. पारा लगातार बढ़ता जा रहा है. साथ ही गर्म हवाएं भी चल रही हैं, जिससे लोग परेशान हैं. वहीं मौसम विभाग की तरफ से राहत भरी खबर आई है. मौसम विभाग के वैज्ञानिकों ने बताया कि आने वाले तीन-चार दिनों के बाद उत्तर भारत में गरज चमक के साथ बारिश की संभावना है. साथ ही लखनऊ में भी बारिश शुरू हो जाएगी, जिससे भीषण गर्मी से निजात मिलेगी.

यूपी में मौसम का हाल.

आंचलिक मौसम विज्ञान अनुसंधान केंद्र के निदेशक डॉ. जेपी गुप्ता ने बताया अभी दो दिन तक ऐसे ही भीषण गर्मी का सामना प्रदेशवासियों को करना पड़ेगा. दो दिन के बाद उत्तर भारत में बारिश की संभावना है. इसके साथ ही लखनऊ में भी हल्की बारिश शुरू हो जाएगी, जिससे मौसम में बदलाव आएगा और लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलने की संभावना है. डॉ. जेपी गुप्ता ने बताया कि अभी दक्षिणी इलाकों में तीन-चार दिनों तक गर्मी पड़ती रहेगी. उसके बाद वहां भी हल्की बारिश हो सकती है.

इसे भी पढ़ें- जौनपुर: सामुदायिक रसोई में खाना बनाने के मानकों से हो रहा खिलवाड़

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.