ETV Bharat / state

लखनऊ: व्यापारियों से ऑनलाइन ठगी करने वाले दो आरोपी गुजरात से गिरफ्तार

author img

By

Published : Jul 23, 2022, 8:24 AM IST

टिंबर व्यापारियों से ऑनलाइन ठगी करने वाले दो आरोपी गुजरात से पकड़े गए. दोनों सस्ते दाम पर लकड़ी उपलब्ध कराने के नाम पर ठगी करते थे. दोनों को जेल भेज दिया गया है.

etv bharat
टिंबर व्यापारियों से ऑनलाइन ठगी

लखनऊ: जानकीपुरम थाना अंतर्गत बीती 19 जुलाई को ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह के खिलाफ शिकायत की गई थी. इसे संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू की. शनिवार को मुखबिर की सूचना के आधार पर गुजरात के कच्छ से लकड़ी के व्यापार के नाम पर व्यापारियों से ऑनलाइन ठगी करने वाले दो आरोपी पकड़े गए.

पुलिस की गिरफ्त में आए दोनों आरोपी वाट्सएप और मोबाइल फोन से महंगी लकड़ियों को सस्ती दर पर टिंबर व्यापारियों से संपर्क कर लकड़ी उपलब्ध कराने की डील करते थे. व्यापारियों को विश्वास में लेकर उन्हें लकड़ियां सस्ते दाम में दी जाती थीं. आरोपी अलग-अलग लकड़ियों के नमूने की सूची और तस्वीर भेजकर उसके बदले में मोटी रकम व्यापारियों से ऑनलाइन ट्रांसफर करा लेते थे.

इसे भी पढ़े-शिक्षकों से करोड़ों की ठगी करने वाले गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, पकड़े गए आरोपी अलग-अलग राज्यों में व्यापारियों को सस्ती लकड़ी उपलब्ध कराने को लेकर झांसा देकर ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करा लिया करते थे. आरोपियों को लकड़ी और ट्रांसपोर्ट का अच्छा ज्ञान है. आरोपी इसका फायदा उठाते हुए टिंबर व्यापारियों को समझाकर विश्वास में लेते हुए लकड़ी की गाड़ी लोडिंग के वाट्सएप वीडियो भेजकर पैसा ट्रांसफर करने का काम करते थे और उसके बाद मिले हुए पैसे को हड़प लिया करते थे. इस मामले से संबंधित पुलिस को कई बार शिकायतें भी मिली थीं. शिकायतों को संज्ञान में लेते हुए व्यापारियों से ठगी करने वाले आरोपी संजय तिवारी निवासी कच्छ गुजरात और सागर ठक्कर निवासी कच्छ गुजरात को पुलिस और साइबर टीम की मदद से गुजरात से गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों से 33,500 रुपये नकद और 5 मोबाइल फोन बरामद किए गए.

जानकीपुरम थाना प्रभारी छत्रपाल सिंह ने बताया कि अलग-अलग व्यापारियों से सस्ते दाम पर लकड़ी उपलब्ध कराने के नाम पर ठगी की जा रही थी. इसकी शिकायत पुलिस को मिली. इसे संज्ञान में लेते हुए साइबर सेल और पुलिस की मदद से ठगी करने वाले दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. इसके बाद जेल भेज दिया गया.

ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.