ETV Bharat / state

दीपावली पर यात्रियों को राहत, तेजस एक्सप्रेस में बढ़ाए गए 2 एसी चेयर कार कोच

author img

By

Published : Oct 18, 2022, 10:21 PM IST

इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन (आईआरसीटीसी) ने तेजस एक्सप्रेस में दो एसी चेयर कार कोच (AC chair car coaches in Tejas Express) बढ़ा दिए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ: इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन (आईआरसीटीसी) ने देश की पहली कॉरपोरेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस में दो एसी चेयर कार कोच (AC chair car coaches in Tejas Express) बढ़ाने का फैसला लिया है. 20 अक्टूबर से लेकर 31 अक्टूबर तक तेजस ट्रेन में यह दो कोच लगाए जाएंगे, जो दीपावली में अपने घरों को आने वाले यात्रियों को काफी राहत देंगे.

आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक (उत्तरी क्षेत्र) अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि दीपावली पर पर ट्रेनों में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए यह फैसला लिया गया है कि देश की पहली कॉरपोरेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस में यात्रियों को सफर में राहत दी जाए. 20 अक्टूबर से लेकर 31 अक्टूबर तक के लिए दो एसी चेयर कार कोच लगाए जाएंगे. यात्री इस ट्रेन में अपने टिकट बुक करा सकते हैं. तेजस ट्रेन लखनऊ से दिल्ली और दिल्ली से लखनऊ के बीच संचालित होती है.

उन्होंने बताया कि तेजस ट्रेन लगातार यात्रियों का विश्वास जीतने में सफल हो रही है. यात्रियों की संख्या तेजस में तेजी से बढ़ रही है. त्यौहार पर ट्रेनों में सीटों की मारामारी के चलते यात्रियों को परेशानी न हो इसलिए अब उन्हें दीपावली त्यौहार से पहले और त्यौहार बीतने के बाद तक तेजस ट्रेन में दो अतिरिक्त एसी चेयर कार कोच मिलेंगे, जिससे उन्हें आरक्षित सीटें मिल सकेंगी.

यह भी पढ़ें: देश की पहली कॉरपोरेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस हुई करोड़ों की कर्जदार, जानिए कितना लग रहा चार्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.