ETV Bharat / state

परिवहन मंत्री ने बस से किया अयोध्या तक सफर, लखनऊ में हो रही रामलला प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 10, 2024, 9:48 PM IST

अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा (Transport Minister) को लेकर तैयारियां हो गई हैं. बुधवार को उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने लखनऊ से अयोध्या जाने वाली परिवहन निगम की बस में अयोध्या तक सफर किया.

Etv Bharat
Etv Bharat

परिवहन मंत्री ने बस से किया अयोध्या तक सफर

लखनऊः 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा और भव्य आयोजन के लिए लखनऊ भी पूरी तरह तैयार है. अयोध्या जाने वाले राम भक्तों व वीवीआईपी गेस्ट के स्वागत और उन्हें सुगम यात्रा की अनुभूति देने के लिए लखनऊ पुलिस व जिला प्रशासन दिन रात एक कर अयोध्या मार्ग को सजाने में जुटा है. वहीं, उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने लखनऊ से अयोध्या जाने वाली परिवहन निगम की बस में अयोध्या तक सफर किया. परिवहन निगम की तरफ से श्रद्धालुओं को उपलब्ध कराई जा रहीं परिवहन सेवा की तैयारियों को परखा. उन्होंने बसों की साफ-सफाई और राम भजन का परीक्षण किया.



फ्लैक्स लगवाने के निर्देश : परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने परिवहन निगम के अधिकारियों को बसों को साफ-सुथरा रखने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि परिवहन निगम की सभी बसों, बस स्टेशनों पर साउंड सिस्टम से रामधुन, राम भजन बजाए जाएं. साथ ही उन्होंने निजी वाहन स्वामियों से भी अपनी-अपनी बसों में रामधुन, राम भजन बजाने की अपील की. परिवहन मंत्री ने राम जन्मभूमि प्राण-प्रतिष्ठा अयोध्या धाम मंदिर से सम्बंधित फ्लैक्स लगवाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुविधा के लिए उद्घोषणा यंत्र, समुचित प्रकाश व्यवस्था और अन्य उपकरणों को कार्यशील रखा जाए. उन्होंने चालकों, परिचालकों को यात्रियों से मधुर व्यवहार किए जाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान राम की प्राण-प्रतिष्ठा का कार्यक्रम है. श्रद्धालु बड़ी संख्या में अयोध्या आएंगे. ऐसे में परिवहन निगम की जिम्मेदारियां बढ़ गई हैं. सभी अधिकारी और कर्मचारी मेहनत से इस कार्यक्रम को सफल बनाएं. रोडवेज बस से परिवहन मंत्री की यात्रा के दौरान लखनऊ के क्षेत्रीय प्रबंधक आरके त्रिपाठी, सेवा प्रबंधक विनोद कुमार, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक मनोज शर्मा और चारबाग डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक प्रशांत दीक्षित मौजूद रहे.

अयोध्या के इन वैकल्पिक मार्ग में यह की जा रही है तैयारी
- 19 जनवरी से लागू हो जाएंगे वैकल्पिक मार्गों पर डायवर्जन.
- मार्गों पर समुचित जगहों पर ही बस स्टैंड बनाये जा रहे.
- अहिमामऊ से पहले शहीद पथ पर अयोध्या मार्ग जाने के लिए थोड़ी-थोड़ी दूरी पर शाइन बोर्ड लगाए जाएंगे.
- अयोध्या मार्ग पर यातायात एवं पीआरवी की ड्यूटी बढ़ेगी.
- शहीद पथ एवं किसान पथ के किनारे की रेलिंग व बीच का गौडियन डिवाइडर की मरम्मत होगी.
- 17 किलोमीटर लंबे शहीद पथ पर लगेंगे सीसीटीवी कैमरे.

तैयार किया जा रहा है अयोध्या मार्ग : लखनऊ मंडलायुक्त रोशन जैकब, पुलिस कमिश्नर एसबी शिरडकर और जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार बीते पांच दिनों से लखनऊ अयोध्या मार्ग पर डेरा डाले हुए हैं. वजह प्रमुख अयोध्या हाईवे के अलावा बनाए गए दो वैकलिक मार्गों पर मौजूद सभी कमियों को दूर किया जाए और वहां हर आवश्यक जरूरत स्थापित की जाए. लिहाजा मंडलायुक्त के निर्देश पर अयोध्या से जुड़े सभी मार्गों पर साफ सफाई बेहतर करने के लिए न सिर्फ मैन पावर बल्कि मशीनरी भी लगाई गई है. सुबह व शाम दोनों समय सफाई कराई जा रही है, सड़क किनारे गंदगी नजर न आए इसके लिए किनारे पड़ा मलबा उठान का कार्य भी कराया जा रहा है. आवारा जानवरों की भी धरपकड़ भी जोरों से की जा रही है.

वाटर स्प्रिंकल मशीनों से किया जा रहा छिड़काव : प्रमुख अयोध्या लखनऊ मार्ग और वैकल्पिक मार्ग पूर्वांचल एक्सप्रेस व सुल्तानपुर रोड पर स्ट्रीट लाइट मैनेजमेंट के साथ ही वेस्ट कलेक्शन और हवा को शुद्ध रखने के लिए वाटर स्प्रिंकल मशीनों से छिड़काव किया जा रहा. फुटपाथ सौंदर्यीकरण पर भी फोकस किया जा रहा है. इसके अलावा सड़कों पर गड्ढे न रहें, इसके लिए रोड पैचिंग का काम जल्द से जल्द पूरा किया जा रहा है. ओपन मेनहोल कवर किए जा रहे हैं, वहीं अतिक्रमण भी हटाया जा रहा है तो इस मार्ग की सभी सर्विस लेन को साफ कराया जा रहा है.


वैकल्पिक मार्ग किए जा रहे तैयार : लखनऊ पुलिस ने अयोध्या-लखनऊ प्रमुख मार्ग में भीड़ न जमा हो सके इसके लिए दो वैकल्पिक मार्ग भी तय किए हैं. पहला मार्ग अहिमामऊ से उतरकर सुल्तानपुर रोड होते हुए किसान पथ से इंदिरा नहर से होते हुए बाराबंकी जाने का तैयार किया जाएगा. बाराबंकी के अतिरिक्त लोग अयोध्या भी इसी मार्ग से जा सकेंगे. इसके अलावा दूसरा वैकल्पिक मार्ग पूर्वांचल एक्सप्रेस से होकर जाना होगा. लखनऊ पुलिस ने टूर एंड ट्रैवल कंपनी के मालिकों के साथ बैठक कर निर्देश दिया कि अयोध्या ले जाने के लिए वह पूर्वांचल एक्सप्रेस वे होकर ही ले जायेंगे, जिससे यह मार्ग चर्चा में आ सके. इसके अलावा इन मार्गों की लोगों को जानकारी हो इसके लिए इन दोनों वैकल्पिक मार्गों को गूगल मैप में प्रमुख मार्ग के रूप में दर्शाया जाएगा.

यह भी पढ़ें : राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठाः एफिल टावर, टाइम्स स्क्वायर सहित 160 देशों में होंगे रामलला के LIVE दर्शन

यह भी पढ़ें : रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को खास बनाने के लिए चंपत राय ने दुनिया भर के रामभक्तों से की ये अनोखी अपील

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.