ETV Bharat / state

रोडवेज बसों में सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित कराएं: परिवहन मंत्री

author img

By

Published : Dec 24, 2022, 10:27 PM IST

कोरोना के नए वैरिएंट बी एफ.7 के प्रभाव को देखते हुए परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने रोडवेज बसों में सुरक्षा मानकों का पालन कराने के निर्देश दिए है.

कोरोना के नए वैरिएंट
कोरोना के नए वैरिएंट

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने परिवहन निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि कोविड-19 के नए वैरिएंट बी एफ .7 के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए निगम की बसों में कोविड सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित कराया जाए, जिससे लोगों के जीवन की सुरक्षा की जा सके.

उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के एमडी संजय कुमार ने बताया है कि उक्त निर्देशों के अनुपालन में सभी क्षेत्रीय/सहायक क्षेत्रीय प्रबंधकों को निर्देशित किया गया है, कि कोविड-19 के दृष्टिगत बसों/ बस स्टेशनों पर सावधानी बरतने और यात्रियों को मास्क का प्रयोग कराएं. इसके लिए बसों में स्टीकर, बस स्टेशनों पर फ्लेक्स बोर्ड, पोस्टर और पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम से घोषणा कर जागरूक करने की कार्रवाई करें, अभियान चलाकर यह कार्रवाई शीघ्र सुनिश्चित की जाए.

सीजीएम (टी) पद से संबद्ध हुए आरबीएल शर्मा
लखनऊ परिवहन निगम प्रशासन ने शनिवार को हरदोई में तैनात सेवा प्रबंधक आरबीएल शर्मा को परिवहन निगम के मुख्य प्रधान प्रबंधक प्राविधिक के पद से संबद्ध कर दिया है. मुख्य प्रधान प्रबंधक (प्रशासन) राम सिंह वर्मा की ओर से जारी आदेश में वर्तमान सीजीएम टेक्निकल संजय शुक्ला के साथ संबद्ध किया गया है. बता दें कि वर्तमान सीजीएम टेक्निकल संजय शुक्ला आगामी 31 जनवरी को सेवानिवृत्त हो रहे हैं. इसी के मद्देनजर इस पद पर आरबीएल शर्मा की तैनाती की गई है.

आज से वीआईपी नंबर की बुकिंग शुरू
लखनऊ. एआरटीओ प्रशासन अखिलेश द्विवेदी ने बताया कि दो और चार पहिया नए वाहनों पर वीआईपी नंबर लेने वाले मालिकों के लिए अच्छी खबर है. ट्रांसपोर्ट नगर आरटीओ कार्यालय की ओर से वीआईपी नंबर की सीरीज यूपी 32 एनजे शुरू हो रही है. इसकी बुकिंग 25 से 27 दिसंबर तक होगी. परिवहन विभाग की वेबसाइट पर फैंसी नंबरों की बुकिंग कराने वाले 28 दिसंबर से शुरू होने वाली नीलामी बोली में हिस्सा ले सकेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.