ETV Bharat / state

Transport Facilities : निर्भया और रोड सेफ्टी फंड से 24 जिलों के एक सौ बस स्टेशनों पर लगेंगी एलईडी

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 3, 2023, 2:33 PM IST

Updated : Oct 3, 2023, 2:38 PM IST

उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम और परिवहन विभाग ने 124 बस स्टेशनों पर एलईडी स्कीन लगाने की योजना बनाई है. इस योजना को निर्भया और रोड सेफ्टी फंड से साकार किया जाएगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

बस स्टेशनों पर लगेंगी एलईडी. देखें खबर

लखनऊ : एक तरफ उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम निर्भया फंड के तहत लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश के 100 बस स्टेशनों पर बड़ी-बड़ी एलईडी लगाकर बसों की समयसारिणी और सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार करेगा तो वहीं दूसरी तरफ अब परिवहन विभाग भी इसमें परिवहन निगम की मदद करेगा. रोड सेफ्टी फंड के तहत 5 करोड़ 37 लाख 60 हजार रुपये परिवहन विभाग की तरफ से परिवहन निगम को दिए गए हैं. इन पैसों से प्रदेश के 24 जनपदों के बस स्टेशनों पर परिवहन विभाग की तरफ से एलईडी लगवाए जाएंगे. इन पर सड़क सुरक्षा से संबंधित प्रचार प्रसार किया जाएगा जिससे लोग यातायात नियमों के प्रति जागरूक हो सकें और प्रदेश में सड़क हादसों पर रोक लग सके.

बस स्टेशनों पर लगेंगी एलईडी.
बस स्टेशनों पर लगेंगी एलईडी.
उत्तर प्रदेश के 124 बस स्टेशनों पर जल्द ही एलईडी स्क्रीन लगाई जाएगी. इन एलईडी स्क्रीन्स को लगाने का काम परिवहन विभाग और परिवहन निगम आपसी सहयोग से करेगा. इसमें परिवहन विभाग की तरफ से परिवहन निगम को 24 बस स्टेशनों पर एलईडी स्क्रीन्स लगाने के लिए 5 करोड़ 37 लाख 60 हजार रुपए दिए गए हैं. परिवहन निगम की एलईडी स्क्रीन्स पर निगम से संबंधित सुविधाओं और बसों की समयसारिणी प्रदर्शित होगी तो परिवहन विभाग की एलईडी स्क्रीन पर दुर्घटना से बचाव के लिए यातायात नियमों का प्रदर्शन किया जाएगा, साथ ही कई ऐसी वीडियो क्लिप प्रदर्शित की जाएंगी, जिससे लोग अपने को कनेक्ट कर सके और सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने के लिए जागरूक हो सकें. इन एलईडी स्क्रीन पर सरकार की जनहित योजनाओं से संबंधित क्लिप भी चलाई जाएगी, जो भी कंपनियां अपना विज्ञापन करना चाहेंगी उन्हें विज्ञापन का मौका भी दिया जाएगा.








उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक मासूम अली सरवर ने बताया कि परिवहन निगम के साथ ही परिवहन विभाग भी अब बस स्टेशन पर एलईडी स्क्रीन लगाने के लिए आगे आया है. अब निर्भया फंड के साथ ही रोड सेफ्टी फंड से लगभग 124 बस स्टेशनों पर एलइडी स्क्रीन्स लगाई जाएंगी. इन पर सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार होगा. सड़क सुरक्षा से संबंधित प्रचार प्रसार किया जाएगा. बसों की समयसारिणी प्रदर्शित होगी. इससे यात्रियों को लाभ मिलेगा. परिवहन विभाग की तरफ से 5 करोड़ 37 लाख से ज्यादा धनराशि उपलब्ध कराई गई है जिससे अब यह एलईडी स्क्रीन लगाई जाएंगी.

फायदे के ट्रैक पर परिवहन निगम

देशभर में उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ही ऐसा निगम है जो घाटे के बजाय फायदे के ट्रैक पर दौड़ रहा है. परिवहन निगम ऐसी योजनाएं बनाकर बसों का संचालन कर रहा है जिससे निगम लाभ में रहे. उत्तर प्रदेश में तो परिवहन निगम बसों का संचालन कर ही रहा है अंतरराज्जीय बस सेवाओं का संचालन कर भरपूर कमाई कर रहा है. अन्य राज्यों के लिए बसों के संचालन से ही परिवहन निगम "अरबपति" हो गया है. उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री ने इस पर प्रसन्नता जाहिर की है.

यूपी में परिवहन सुविधाएं.
यूपी में परिवहन सुविधाएं.
उत्तर प्रदेश राज सड़क परिवहन निगम प्रदेश के विभिन्न जनपदों में बसों का संचालन कर यात्रियों को सुविधा प्रदान कर ही रहा है, देश के आठ राज्यों में भी बस सेवाएं भेजकर यात्रियों को सुविधा मुहैया करा रहा है. इतना ही नहीं नेपाल के बीच अंतरराज्यीय/अंतर्राष्ट्रीय बस सेवा का संचालन भी होता है. इसमें दिल्ली, उत्तराखंड, राजस्थान, हरियाणा, मध्य प्रदेश, बिहार, चंडीगढ़/ पंजाब, हिमाचल प्रदेश और नेपाल शामिल हैं. कुल 2326 बसों का संचालन किया जा रहा है. इन बसों के संचालन से अगस्त 2023 में कुल एक अरब दो करोड़ 38 लाख 78 हजार 430 रुपये की उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की इनकम हुई है.

यह भी पढ़ें : परिवहन निगम के अनुबंधित ढाबों पर मिलता है घटिया खाना, कार्रवाई में होती है महज खानापूर्ति

एनएचएआई करेगा यूपी परिवहन निगम की आठ कार्यशालाओं का कायाकल्प

Last Updated : Oct 3, 2023, 2:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.