ETV Bharat / state

RTO Checking : चेकिंग अधिकारियों को देख चौराहे पर बस छोड़ कर भाग गया ड्राइवर

author img

By

Published : Aug 16, 2023, 9:14 AM IST

प्रदेश में अनाधिकृत वाहनों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के चलते बस चालकों और संचालकों में हड़कंप का माहौल है. प्रवर्तन दल ऐसे वाहनों का चालान करने के साथ ही सीज करने की कार्रवाई भी कर रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ : परिवहन विभाग की तरफ से प्रदेश भर में अनाधिकृत वाहनों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है. नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों की धरपकड़ हो रही है. इससे अनाधिकृत वाहन संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है. शनिवार को परिवहन विभाग के प्रवर्तन अधिकारी मैदान में उतरे और ऐसे वाहनों की गहनता से चेकिंग की. अधिकारियों की सक्रियता का नतीजा यह हुआ कि एक अनाधिकृत बस ड्राइवर ने जैसे ही प्रवर्तन अधिकारियों को अपने सामने देखा वह चौराहे पर ही बस छोड़कर भाग गया.

चेकिंग अधिकारियों को देख चौराहे पर बस छोड़ कर भाग गया ड्राइवर.
चेकिंग अधिकारियों को देख चौराहे पर बस छोड़ कर भाग गया ड्राइवर.
परिवहन विभाग के चेकिंग अधिकारी बताते हैं कि अभियान के दौरान बाराबिरवा चौराहे पर आरटीओ चेकिंग दल ने एक यात्री बस को रोकने के बाद प्रपत्रों की जांच शुरू की. इस बीच बस संख्या यूपी 79 टी 0005 राज कल्पना ट्रैवेल्स का ड्राइवर चौराहे पर बस खड़ी करके भाग गया. इस दौरान पीछे से आ रहे वाहनों की लंबी कतारें लग गईं. मुख्य मार्ग पर जाम की स्थिति देख आनन-फानन चौकी इंचार्ज के सहयोग से दूसरे ड्राइवर का इंतजाम करके बस को सड़क किनारे खड़ा किया गया. इसके बाद एआरटीओ (प्रवर्तन) अमित राजन राय ने बस का चालान कर उसे थाने में बंद करा दिया. इस दौरान प्रवर्तन अधिकारियों ने कुल 1131 वाहनों का चालान करते हुए 482 वाहन बंद किए. अभियान में प्रदेश के परिवहन विभाग के सभी प्रवर्तन दल प्रभावी प्रवर्तन कार्रवाई कर रहे हैं.
चेकिंग अधिकारियों को देख चौराहे पर बस छोड़ कर भाग गया ड्राइवर.
चेकिंग अधिकारियों को देख चौराहे पर बस छोड़ कर भाग गया ड्राइवर.



अफसरों को दी स्क्रैप पॉलिसी की जानकारी : जिन सरकारी वाहनों की उम्र 15 साल पूरी हो गई है उन गाड़ियों पर सवार अफसरों को परिवहन विभाग के अधिकारियों ने स्क्रैप पॉलिसी के बारे में जानकारी दी. एआरटीओ (प्रवर्तन) अमित राजन राय के अनुसार पीडब्ल्यूडी की बैठक के दौरान 2020 में 15 साल की उम्र पूरी कर चुके सरकारी वाहन की स्क्रैपिंग पॉलिसी के बारे में जानकारी दी गई है. एक अप्रैल 2023 को 15 साल पूरा करने वाले वाहनों को कबाड़ घोषित किया गया है.

यह भी पढ़ें : गोरखपुर में निषाद पार्टी के आठवें स्थापना दिवस पर आज डॉ. संजय निषाद दिखाएंगे ताकत, दोनों डिप्टी सीएम होंगे साथ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.