ETV Bharat / state

IPS Transfer : यूपी में तीन आईपीएस अधिकारियों के तबादले, देखें लिस्ट

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 20, 2023, 10:23 AM IST

Updated : Sep 20, 2023, 11:03 AM IST

ो

10:22 September 20

आदेश जारी
आदेश जारी

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बुधवार को कानून व्यवस्था को और अधिक चुस्त दुरुस्त करने के उद्देश्य से दो जिलों के पुलिस कप्तानों का ट्रांसफर कर दिया है. सरकार ने रामपुर के एसपी अशोक कुमार को हटाते हुए सीबीसीआईडी भेजा है.


योगी सरकार ने जिन तीन भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारियों का तबादला किया है उनमें रामपुर जिले के पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार (IV) शामिल हैं. उन्हें रामपुर से हटा कर पुलिस अधीक्षक सीबीसीआईडी बनाया है. उनकी जगह हरदोई जिले से राजेश द्विवेदी को रामपुर का नया पुलिस कप्तान बनाया है, वहीं 2000 बैच के आईपीएस केशव चंद्र गोस्वामी को पुलिस अधीक्षक सीबीसीआईडी से हटाकर हरदोई का पुलिस अधीक्षक बनाया है.


मंगलवार को योगी सरकार ने बीती 15 सितंबर को भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के पद पर प्रोन्नत हुए यूपी के 26 प्रांतीय पुलिस सेवा संवर्ग (पीपीएस) अधिकारियों को उनकी वर्तमान पोस्टिंग वाले क्षेत्र में ही आईपीएस के पद पर तैनाती दी थी. इसको लेकर पुलिस मुख्यालय की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है.

गौरतलब है कि बीते माह गोंडा के पुलिस कप्तान आकाश तोमर का तबादला कर दिया गया था. उनके स्थान पर वर्ष 2014 बैच के आईपीएस अफसर अंकित मित्तल को गोंडा का कप्तान बनाया गया था. आकाश तोमर बीते एक वर्ष से गोंडा में तैनात थे. डीजीपी मुख्यालय की ओर से दो आईपीएस अधिकारियों के तबादले का आदेश जारी किया गया था. आदेश के अनुसार, गोंडा के पुलिस कप्तान वर्ष 2013 बैच के आईपीएस अधिकारी आकाश तोमर का तबादला कर दिया गया था. उन्हें 8वीं वाहिनी पीएसी बरेली का सेनानायक बनाया गया था. आईपीएस अधिकारी आकाश तोमर को 2 जुलाई 2022 को गोंडा का एसपी बनाया गया था. इससे पहले वो सहारनपुर के कप्तान थे. उनके स्थान पर वर्ष 2014 बैच के आईपीएस अधिकारी अंकित मित्तल को गोंडा का पुलिस अधीक्षक बनाया गया था. अभी तक अंकित मित्तल 8वीं वाहिनी पीएसी बरेली के सेनानायक पद पर तैनात थे.

यह भी पढ़ें : यूपी में नौ IPS अधिकारियों के तबादले, आरके स्वर्णकार बने कानपुर के नए पुलिस कमिश्नर

यह भी पढ़ें : योगी सरकार ने 5 IPS अधिकारियों का किया तबादला, जानें किसे कहां मिली तैनाती

Last Updated : Sep 20, 2023, 11:03 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.