ETV Bharat / state

कोहरे के कारण ट्रेनें 24 घंटे तक लेट, रेल यात्रियों की परेशानी बढ़ी

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 2, 2023, 8:06 AM IST

यूपी में ठंड और कोहरे के कारण ट्रेनें 24 घंटे तक लेट (Trains delayed by 24 hours due to fog in UP) चल रही हैं. इससे रेल यात्रियों को परेशानी हो रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat कोहरे के कारण ट्रेनें 24 घंटे तक लेट

लखनऊ: सर्दियां शुरू होते ही कोहरे का प्रकोप बढ़ने लगा है जिससे ट्रेनें बेपटरी होने लगी हैं और इससे यात्रियों के परेशानी भी बढ़ने लगी है. अब ट्रेन एक या दो घंटे नहीं बल्कि 10 से 12 घंटे तक लेट चल रही हैं. इससे ट्रेन से आवागमन करने वाले यात्रियों को काफी दिक्कतें हो रही हैं. स्पेशल ट्रेनें 24 घंटे तक लेट (Trains delayed by 24 hours due to fog in UP) हैं.

Trains delayed by 24 hours due to fog in UP  यूपी में ठंड  यूपी में कोहरे के कारण ट्रेनें 24 घंटे तक लेट  रेल यात्रियों को परेशानी  रेल यात्रियों की परेशानी बढ़ी
ट्रेन से आवागमन करने वाले यात्रियों को काफी दिक्कतें हो रही हैं

कोहरे की वजह से रेलवे ट्रैक पर ट्रेनों को धीरे धीरे चलाना पड़ रहा है. स्पीड कम होने से ट्रेन देरी से पहुंच रही हैं, चूंकि रेलवे का पूरा फोकस सेफ्टी पर है, इसलिए हादसों से बचने को रफ्तार कम कर ट्रेनों को चलाया जा रहा है. इससे कोहरे में ट्रेनें देरी से पहुंच रही हैं. रेगुलर ट्रेनों से लेकर स्पेशल ट्रेनें तक देरी से रवाना हो रही हैं.

मुम्बई गोरखपुर पौने 15 घंटे. 13483 फरक्का एक्सप्रेस सवा पांच घंटे, 15653 अमरनाथ एक्सप्रेस पौने छह घंटे, 13258 जनसाधारण एक्सप्रेस साढ़े 10 घंटे, 13257 जनसाधारण सात घंटे, 12370 कुम्भ एक्सप्रेस सवा 10 घंटे, 13308 गंगा सतलुज किसान एक्सप्रेस छह घंटे, 01011 डिब्रूगढ़ नई दिल्ली स्पेशल पौने 21 घंटे, 04059 जयनगर अमृतसर स्पेशल 04677 पटना फिरोजपुर स्पेशल साढ़े 11 घंटे, 01676 मुजफ्फरपुर आनदविहार फेस्टिवल स्पेशल पौने पांच घंटे, 04066 आनंदविहार पटना स्पेशल पौने छह घंटे. ट्रेनों के लेट होने के चलते रेलवे स्टेशनों के लाउंज व वेटिंग एरिया फुल रहे. ट्रेनों में खानपान का संकट यात्रियों के लिए रहा और उन्हें अपने घर पहुंचने में तय समय से कहीं ज्यादा वक्त लगा.

यूपी में ठंड और कोहरे के कारण ट्रेनें 24 घंटे तक लेट
यूपी में ठंड और कोहरे के कारण ट्रेनें 24 घंटे तक लेट

ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन, नियंत्रण एवं रि-शिड्यूलिंग
लखनऊ. पूर्वोत्तर रेलवे पर लखनऊ जं-मल्हौर खण्ड के गोमतीनगर स्टेशन पर फुट ओवर ब्रिज के निर्माण को लेकर गर्डर लांचिंग के लिए ट्रैफिक और पावर ब्लॉक लिया जा रहा है. इसके चलते ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन, नियंत्रण एवं रि-शिड्यूलिंग किया जायेगा. गोरखपुर से तीन दिसम्बर को चलने वाली 02576 गोरखपुर-हैदराबाद विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग मल्हौर-ऐशबाग-मानकनगर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मल्हौर-लखनऊ-मानकनगर के रास्ते चलाई जायेगी.

ट्रेन संख्या 15204 लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस तीन दिसम्बर को मार्ग में 20 मिनट और सात दिसम्बर को मार्ग में 35 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी. वहीं पनवेल से दो दिसम्बर को चलने वाली 05014 पनवेल-गोरखपुर विशेष गाड़ी पनवेल से 120 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी.

ये भी पढ़ें- अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की तैयारी, 4000 संतों को निमंत्रण पत्र भेज रहा है ट्रस्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.