ETV Bharat / state

घने कोहरे के कारण बेपटरी हुआ ट्रेनों का संचालन, कई करनी पड़ीं निरस्त, देरी से उड़े विमान

author img

By

Published : Jan 11, 2023, 10:15 PM IST

यूपी में पड़ रही कड़ाके की ठंड के साथ कोहरा भी खूब पड़ रहा है. घने कोहरे की वजह से यातायात प्रभावित हो रहा है. लंबी दूरी की कई ट्रेनें घंटों लेट चल रही हैं. बिलंब की वजह से कई ट्रेनों को रद्द भी करना पड़ रहा है. इसके अलावा विमान सेवाएं भी लड़खड़ाई हुई हैं. कोहरा छंटने के बाद विमानों को रवाना किया जा रहा है.

c
c

लखनऊ : कोहरे के चलते बुधवार को तमाम ट्रेनों का संचालन बुरी तरह बेपटरी हो गया, लेकिन उड़ानों में कुछ हद तक सुधार हुआ. हालांकि दो उड़ानें निरस्त करनी पड़ीं. कोहरे के कारण दिल्ली से लखनऊ आने वाली इंडिगो एयरलाइन की उड़ान 6ई6232 बुधवार को निरस्त रही. इसी तरह मुंबई से लखनऊ आने वाली इंडिगो की उड़ान 6ई5205 को भी निरस्त करना पड़ा. इन दाेनों उड़ानों के यात्रियों को दूसरी उड़ानों से लखनऊ भेजा गया.

इन ट्रेनों पर कोहरे का असर

देरी से उड़े विमान

ये ट्रेनें 12 से रहेंगी निरस्त

भठिंडा-गोरखपुर गोरखधाम एक्सप्रेस 13 घंटे
ट्रेन 04651 जयनगर-अमृतसर स्पेशल 11 घंटे
चंपारण हमसफर एक्सप्रेस 9:15 घंटे,
14649 सरयू यमुना एक्सप्रेस 7 : 30 घंटे
14512 नौचंदी एक्सप्रेस 4: 15 घंटे
12183 भोपाल प्रतापगढ़ एक्सप्रेस तीन घंटे
15073 त्रिवेणी एक्सप्रेस 4 घंटे
13308 गंगा सतलज एक्सप्रेस 3 घंटे
ट्रेन 13240 कोटा-पटना एक्सप्रेस 7:30 घंटे
15098 जम्मूतवी-भागलपुर अमरनाथ एक्सप्रेस 2:45 घंटे
ट्रेन 13307 गंगा सतलज एक्सप्रेस 4: 30 घंटे
13005 हावड़ा अमृतसर पंजाब मेल 4: 30 घंटे
13483 फरक्का एक्सप्रेस तीन घंटे
12331 हिमगिरी एक्सप्रेस 3 : 30 घंटे
संख्या- कहां से कहां देरी मिनट में
6ई7127 इंदौर लखनऊ 164
क्यूपी1122 लखनऊ मुंबई 164
6ई338 पुणे लखनऊ 130
6ई1412 शारजाह लखनऊ 146
जी8397 मुंबई लखनऊ 100
जी8396 लखनऊ मुंबई 105
जी8306 मुंबई लखनऊ 78
जी8307 लखनऊ मुंबई 82
6ई104 लखनऊ कोलकाता 52
क्यूपी1123 मुंबई लखनऊ 45
ओवी795 मस्कट लखनऊ 45
6ई811 कोलकाता लखनऊ 43
6ई7319 जयपुर लखनऊ 25
गाड़ी संख्या 04267/68 प्रतापगढ़ वाराणसी प्रतापगढ़ स्पेशल
गाड़ी संख्या 04264/63 सुलतानपुर वाराणसी सुलतानपुर स्पेशल
गाड़ी संख्या 03360/59 वाराणसी बरकाकाना वाराणसी मेमू
ट्रेन नंबर 03649/50 बक्सर वाराणसी बक्सर मेमू
गाड़ी संख्या 05117/18 बनारस प्रतापगढ़ बनारस एक्सप्रेस

हाड़ कंपा देने वाली इस भीषण ठंड में वाहन चलाना मुश्किल भरा होता है. कोहरे में गाड़ी चलाना खतरनाक साबित हो सकता है. कोहरे में जैसे-जैसे विजिबिलिटी का स्तर कम होता जाता है तो ड्राइविंग में बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. अगर घर से बाहर निकलना बहुत जरूरी हो तो कोहरे में सुरक्षित ड्राइविंग के लिए कुछ अहम टिप्स का पालन करें. इनमें पहला अपना संयम बनाएं रहें और धीमी रफ्तार से वाहन चलाएं. अपने और अपने सामने चलने वाली कार के बीच अच्छी-खासी जगह छोड़कर चलें. हाई बीम की बजाय फॉग में कम विजिबिलिटी की स्थिति में वाहन चलाते समय, लो-बीम लाइट का प्रयोग करें. कोहरे में वाहन चलाते समय सतर्क रहें और सुरक्षित रहें. यदि परिस्थितियां बहुत खतरनाक हैं, तो वाहन को सड़क से कहीं सुरक्षित स्थान पर खड़ी कर दें और कोहरा छंटने का इंतजार करें.
यह भी पढ़ें : सीबीआई की कछुआ चाल से क्या होगा विनय पाठक के केस का अंजाम, जानिए जानकारों की राय

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.