ETV Bharat / state

एक क्लिक में पढ़ें देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें...

author img

By

Published : Oct 14, 2021, 1:03 PM IST

शिवपाल से गठबंधन पर अखिलेश ने किया ये बड़ा खुलासा...कोरोना वॉरियर्स के सम्मान में तिरंगी रोशनी में आज जगमग होंगे स्मारक...पढ़िए देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें...

देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें
देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें

शिवपाल से गठबंधन पर अखिलेश ने किया ये बड़ा खुलासा
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) बुधवार को अपनी 'समाजवादी विजय यात्रा' के साथ कानपुर देहात पहुंचे थे. यहां उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए चाचा शिवपाल यादव से गठबंधन पर बड़ा खुलासा किया.

कोरोना वॉरियर्स के सम्मान में तिरंगी रोशनी में आज जगमग होंगे स्मारक
कोरोना काल में भारत के कदम आत्मनिर्भरता की ओर बढ़े हैं. भारत की स्वदेशी वैक्सीन देश ही नहीं, विदेशों में भी लगाई जा रही है. देश में वैक्सीनेशन की रफ्तार तेज है. संस्कृति मंत्रालय ने देश के कोरोना वारियर्स के सम्मान और 100 करोड़ का वैक्सीनेशन का लक्ष्य पूरा होने पर देश के 100 स्मारकों को तिरंगी रोशनी में जगमग करने की योजना बनाई है. जिसके तहत गुरुवार शाम को यह सभी स्मारक तिरंगी रोशनी में रोशन किए जाएंगे.

गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र की बर्खास्तगी की मांग, 18 अक्टूबर को ट्रेन रोकेगी संयुक्त किसान यूनियन
अलीगढ़ पहुंचे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने लखीमपुर कांड को लेकर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टैनी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जब तक मंत्री अजय मिश्र की बर्खास्तगी नहीं होगी. तब तक आंदोलन चलता रहेगा. बर्खास्तगी की मांग को लेकर 18 अक्टूबर को देशभर में 6 घंटे ट्रेन रोकने का अभियान चलाया जाएगा.

लखीमपुर खीरी कांड: आशीष मिश्र समेत चारों आरोपियों को लेकर तिकुनिया के लिए निकली पुलिस, होगा सीन रिक्रिएशन
पुलिस ने जेल में बंद अंकित दास, गनर लतीफ और ड्राईवर शेखर भारती को रिमांड पर लेकर क्राइम ब्रांच के दफ्तर पहुंची है, जबकि वहां आशीष मिश्र मोनू को पहले से ही रखा गया है. इन सभी को घटनास्थल पर ले जाकर सीन का रिक्रिएशन कराया जाएगा.

ED दफ्तर पहुंचीं नोरा फतेही, 200 करोड़ रुपये की वसूली मामले में पूछताछ
मशहूर डांसर और बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने समन जारी किया है. ईडी नोरा से 200 करोड़ रुपये के वसूली के मामले में पूछताछ करेगा. नोरा फतेही दिल्ली में ईडी के दफ्तर पहुंच चुकी हैं. ईडी मनी लॉन्ड्रिंग केस में एक्ट्रेस से पूछताछ करेगा.

फिरोजाबाद में लगा आलू से चिप्स बनाने का कारखाना, सुनिए क्या बोले सिरसागंज विधायक
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) में जीत करने के लिए सभी राजनीतिक पार्टियों ने जोर लगाना शुरू कर दिया है. फिरोजाबाद में भी इसका पारा चढ़ने लगा है. सिरसागंज विधायक ने कहा कि इलाके में आलू से चिप्स बनाने का कारखाना लग गया है, मैं अपने कार्यकाल से संतुष्ट हूं.

लगातार 8 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें पूरी लिस्ट
अगर आप बैंक जाने की सोच रहे हैं, तो आपको बता दें कि आज से बैंक आठ दिनों के लिए बंद रहेंगे. अक्टूबर में कई त्योहार पड़ रहे हैं, जिनमें दूर्गा पूजा, नवरात्रि और दशहरा शामिल हैं.

अखिलेश-शिवपाल की लड़ाई में सपा को हो सकता है 50 सीटों पर नुकसान
12 अक्टूबर को समाजवादी पार्टी और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी ने अलग-अलग क्षेत्रों से अपनी चुनावी यात्रायें शुरू कर दी हैं. यानी सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह मैदान में उतर चुके हैं. विश्लेषक मानते हैं कि शिवपाल सिंह यादव अपने भतीजे अखिलेश यादव को करीब 50 से अधिक विधानसभा सीटों पर नुकसान पहुंचा सकते हैं.

क्रूज ड्रग्स केस: आर्यन खान की जमानत याचिका पर आज फिर सुनवाई
आर्यन खान ने अपनी याचिका में कहा कि मैं निर्दोष हूं और मैंने कोई अपराध नहीं किया है. मुझे इस मामले में फंसाया गया है. याचिका में कहा गया है, 'यह बताने के लिए रिकॉर्ड में कुछ भी नहीं है कि आवेदक (आर्यन खान) किसी भी मादक पदार्थ के उत्पादन, निर्माण, पास में रखने, बिक्री या खरीद से जुड़े हैं....दूसरी तरफ आर्यन खान और 5 अन्य को उनकी कोविड रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद जेल में क्वारंटीन बैरक से कॉमन सेल में स्थानांतरित कर दिया गया है.

राष्ट्रपति कोविंद द्रास में जवानों के साथ मनायेंगे दशहरा
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) जवानों के साथ द्रास में दशहरा (Dussehra) मनायेंगे. आमतौर पर राष्ट्रपति राष्ट्रीय राजधानी में दशहरा मनाते हैं. वह 14 अक्टूबर से दो दिन के दौरे पर लद्दाख और जम्मू कश्मीर जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.