ETV Bharat / state

यूपी में कहीं बारिश तो कहीं बढ़ेगी ठंड, जानें आज का मौसम

author img

By

Published : Nov 1, 2021, 7:57 AM IST

Updated : Nov 1, 2021, 8:43 AM IST

यूपी में कहीं बारिश तो कहीं बढ़ेगी ठंड
यूपी में कहीं बारिश तो कहीं बढ़ेगी ठंड

उत्तर प्रदेश के पहाड़ी क्षेत्रों के आसपास व तराई वाले जिलों में न्यूनतम तापमान में गिरावट लगातार जारी है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अक्टूबर माह में प्रदेश में हुई भारी बारिश पहाड़ों पर हुई बर्फबारी के कारण उत्तर प्रदेश के अधिकतर जिलों में तापमान में गिरावट दर्ज हुई है. जिसके कारण सुबह व शाम ठंडक बढ़ रही है.

लखनऊ: उत्तर भारत में मौसम ने दस्तक दे दी है. ठंड धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है. इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, सोमवार को भी ठंड और हल्की धुंध से यूपी के लोगों की सुबह हुई. इसके बावजूद सिर्फ सुबह के समय कुछ ही देर तक धुंध रहे और इसके बाद दिनभर आसमान साफ रहेगा. इस दौरान अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश: 30 और 15 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

मौसम परिवर्तन व पहाड़ों पर हुई बर्फबारी के कारण उत्तर प्रदेश के अधिकांश जिलों में अधिकतम व न्यूनतम तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज की जा रही है. रविवार को लखीमपुर खीरी का अधिकतम तापमान 25.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस कम है. वही बांदा का अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस कम है.

बरेली का अधिकतम तापमान 27.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 3.4 डिग्री कम है। इसके अलावा मेरठ व आगरा में अधिकतम तापमान सामान्य से 3 -3 डिग्री सेल्सियस कम रहा.

राजधानी लखनऊ में रविवार को अधिकतम तापमान 29.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 2.2 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं न्यूनतम तापमान 16.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य है. मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को राजधानी लखनऊ में आसमान साफ है. अधिकतम तापमान 30 और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

मौसम परिवर्तन का असर राजधानी लखनऊ में भी साफ दिख रहा है. सुबह शाम का तापमान सामान्य से कम होने के कारण ठंडक बढ़ रही है. ऐसे में सुबह व शाम वॉक करने वालों की संख्या में भी कमी दर्ज की गई है. मौसम परिवर्तन के कारण अनेक मौसमी बीमारियां भी लोगों को प्रभावित करेंगे, जिसको लेकर डॉक्टरों ने सुबह शाम हल्के गर्म कपड़े पहनने की सलाह दी है.

मौसम वैज्ञानिक डॉ. जेपी गुप्ता ने बताया कि उत्तर प्रदेश में उत्तरी पश्चिमी हवाएं चल रही हैं, जिसके कारण मौसम आने वाले 5 दिनों तक सूखा बना रहेगा. अधिकतम और न्यूनतम तापमान में और गिरावट होने की संभावना है. धीरे-धीरे मौसम सर्दी की ओर बढ़ रहा है. दीपावली के बाद ठंडक में और इजाफा होगा.

Last Updated :Nov 1, 2021, 8:43 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.