ETV Bharat / state

UP Weather Update: यूपी के इन जिलों में मौसम विभाग का अलर्ट, जानिए आज का मौसम

author img

By

Published : Oct 25, 2021, 10:26 AM IST

उत्तर प्रदेश में बारिश का सिलसिला धीरे-धीरे थमने लगा है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में सोमवार को मौसम साफ रहेगा.

आज का मौसम
आज का मौसम

लखनऊ: पश्चिमी विक्षोभ देश के कई इलाकों पर देखा जा रहा है. पश्चिमी विक्षोभ के कारण पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी हो रही है. पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी का असर उत्तरी मैदानी क्षेत्रों में भी पड़ रहा है. जिससे तापमान में धीरे-धीरे गिरावट दर्ज की जा रही है.

यूपी के डिबाई, नरौरा, गभाना, अतरौली, अलीगढ़ में भी अगले कुछ घंटों में बारिश का अनुमान मौसम विभाग ने जताया था. वहीं दिल्ली में बरसात के कारण सर्दी ने दस्तक दे दी है. सोमवार सुबह भी तापमान कम रहा. राजधानी में रविवार को भारी बारिश के बाद मौसम सर्द रहा. हालांकि तेज बारिश और बिजली की गड़गड़ाहट के बीच लोगों को जलभराव की समस्या का सामना करना पड़ा.

आईएमडी ने कहा कि सोमवार को अधिकतम तापमान 31 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने का अनुमान है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, अक्टूबर में लगातार बारिश से इस हफ्ते प्रदूषण में भी गिरावट आई, जो दूसरे हफ्ते में चिंताजनक स्तर पर पहुंच गया था. आईएमडी के वरिष्ठ वैज्ञानिक आरके जेनामणि ने कहा कि जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में आज भारी बारिश हुई है. कश्मीर में कई इलाकों से भारी बारिश और बर्फबारी देखने को मिली है. ऊधमपुर में 130 मिलीमीटर बरसात रिकॉर्ड की गई.

रविवार को राजधानी लखनऊ में अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं न्यूनतम तापमान 20.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 3.2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार राजधानी लखनऊ में सोमवार को आसमान साफ रहेगा अधिकतम तापमान 33 व न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

गोरखपुर डिविजन में अधिकतम तापमान 1 से लेकर 3 डिग्री सेल्सियस कम दर्ज किया जा रहा है. वहीं लखनऊ व प्रयागराज डिवीजन में अधिकतम तापमान 1 से लेकर 3 डिग्री सेल्सियस तक अधिक है. अन्य डिविजनों में अधिकतम तापमान सामान्य बना हुआ है. लखीमपुर खीरी जिले में सबसे अधिक तापमान 35.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

प्रयागराज, झांसी, आगरा व गोरखपुर डिविजनों में न्यूनतम तापमान 3 से लेकर 5 डिग्री सेल्सियस तक अधिक दर्ज किया गया वहीं अयोध्या, कानपुर, लखनऊ, बरेली व मेरठ मंडलों में न्यूनतम तापमान 1.5 डिग्री सेल्सियस कम/ज्यादा दर्ज किया जा रहा है. रविवार को बिजनौर के नजीबाबाद सबसे कम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

मौसम वैज्ञानिक डॉ जेपी गुप्ता ने बताया कि सोमवार को उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में मौसम सूखा रहेगा. आने वाले दिनों में भी मौसम शुष्क बना रहेगा. कुछ स्थानों पर बादल छाए रहेंगे. अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी. धीरे-धीरे मौसम गुलाबी सर्दी की ओर बढ़ेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.