ETV Bharat / state

आज काशी में योगी करेंगे मां अन्नपूर्णा की प्राण प्रतिष्ठा तो मुरादाबाद में प्रियंका की 'प्रतिज्ञा'

author img

By

Published : Nov 15, 2021, 8:08 AM IST

यूपी में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां जोर शोर से लगी हुई है. हर रोज सभी पार्टियों के नेता चुनावी रैलियां कर रहे हैं. इसी के चलते हम आपको यूपी की कुछ बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे. यूपी की आज की राजनीतिक हलचल और जानिए पल-पल का हाल.

उत्तर प्रदेश में आज का राजनीतिक कार्यक्रम
उत्तर प्रदेश में आज का राजनीतिकउत्तर प्रदेश में आज का राजनीतिक कार्यक्रम कार्यक्रम

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं. ऐसे में सभी पार्टियों भी चुनावी तैयारियों में जुट चुकी है. वहीं दौरों का कार्यक्रम भी शुरू हो गया है. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज वाराणसी में रहेंगे. उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी होंगे. वहीं कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी और प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू आज मुरादाबाद में रहेंगे.

सीएम योगी आज वाराणसी में
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को वाराणसी में होंगे. उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी होंगे. सोमवार सुबह 6 बजे से काशी विश्वनाथ मंदिर में पंडितों द्वारा प्राण प्रतिस्ठा की पूजा शुरू होगी. सीएम योगी 9:30 से 10:15 तक प्राण प्रतिष्ठा पूजन में हिस्सा लेंगे. पूजन के बाद सिगरा स्थित रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में 10:30 बजे सीएम पहुंचेंगे.

सीएम योगी आज वाराणसी में
सीएम योगी आज वाराणसी में

इसके बाद सीएम योगी अखिल भारतीय संत समिति और काशी विद्वत परिषद द्वारा आयोजित धर्म संसद को 10:30 से 11:45 तक संबोधित करेंगे. साथ ही मूर्ति स्थापना का प्रसाद वितरण भी करेंगे. सिगरा में कार्यक्रम के बाद सीएम चौका घाट स्थित सांस्कृतिक संकुल में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. सांस्कृतिक संकुल में 12:00 से 1:00 बजे तक बिरसा मुंडा की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. काशी में आयोजित कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के बाद सीएम योगी गाजियाबाद के लिए प्रस्थान करेंगे.

अखिलेश यादव गाजीपुर, आजमगढ़ में
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव विजय रथ यात्रा को लेकर गाजीपुर और फिर आजमगढ़ पहुंचेंगे. इस दौरान वह कई जनसभाओं को संबोधित करेंगे.

अखिलेश यादव
अखिलेश यादव

इसे भी पढ़ें-'देश को आजादी 2014 में मिली' यह बयान मुस्लिम का होता तो गोली मार दी जाती:ओवैसी

प्रियंका गांधी मुरादाबाद में
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी और प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू आज मुरादाबाद में रहेंगे. इस दौरान प्रियंका गांधी प्रतिज्ञा पदयात्रा जनसभा को संबोधित करेंगी .

प्रियंका गांधी
प्रियंका गांधी

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.