ETV Bharat / state

COVID-19: UP में कोरोना के 27 नए मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 2161

author img

By

Published : Apr 28, 2020, 10:52 PM IST

Updated : Apr 30, 2020, 9:51 AM IST

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलों के आंकड़े दिए हैं. इसके अनुसार अब तक प्रदेश में 2161 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. वहीं 39 लोगों की कोरोना से मौत हुई है.

UP में कोरोना के 27 नए मामले आए सामने
UP में कोरोना के 27 नए मामले आए सामने

लखनऊ: उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना वायरस के मरीजों की आधिकारिक सूची जारी की है. इस सूची के अनुसार प्रदेश भर में अब तक 2161 लोग कोरोना के संक्रमण की जद में आ चुके हैं. वहीं अब तक 39 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. आज यूपी में 27 नए कोरोना के मरीज पाए गए हैं.

प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 2161 पहुंच चुकी है. इनमें से 477 स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से अब तक 39 मौतें हो चुकी हैं. एक्टिव केस 1602 हैं. कुल 60 जिलों से संक्रमण सामने आ चुके हैं.

जिलेवार कोरोना संक्रमण का विवरण

जिला कोरोना संक्रमित मरीज कोरोना पॉजिटिव मरीज कोरोना से ठीक हुए मरीज कोरोना से हुई मौत
आगरा 401 318 71 12
लखनऊ 201 160 40 01
गाजियाबाद 60 29 31 00
नोएडा 134 55 79 00
लखीमपुर खीरी 04 00 04 00
कानपुर नगर 205 184 17 04
पीलीभीत 03 01 02 00
मुरादाबाद 109 95 08 06
वाराणसी 50 41 08 01
शामली 27 06 21 00
जौनपुर 08 04 04 00
बागपत 15 04 11 00
मेरठ 94 43 46 05
बरेली 07 01 06 00
बुलंदशहर 50 40 09 01
बस्ती 23 09 13 01
हापुड़ 26 21 05 00
गाजीपुर 06 01 05 00
आजमगढ़ 08 04 04 00
फिरोजाबाद 100 96 03 01
हरदोई 02 00 02 00
प्रतापगढ़070106 00
सहारनपुर18117011 00
शाहजहांपुर010001 00
बांदा040400 00
महराजगंज060006 00
हाथरस040004 00
मिर्जापुर030201 00
रायबरेली444400 00
औरैया100604 00
बाराबंकी 01 00 01 00
कौशाम्बी02000200
बिजनौर31300100
सीतापुर20061400
प्रयागराज04030100
मथुरा12110100
बदायूं16150100
रामपुर21160500
मुजफ्फरनगर18120600
अमरोहा25190600
भदोही 01 01 00 00
कासगंज03030000
इटावा02010100
संभल14140000
उन्नाव01010000
कन्नौज07060100
संतकबीरनगर23230000
मैनपुरी05050000
गोंडा02020000
मऊ01010000
एटा 03 03 00 00
सुलतानपुर03030000
अलीगढ़24230001
श्रावस्ती05040001
बहराइच09090000
बलरामपुर01010000
अयोध्या01010000
जालौन03030000
झांसी01010000
गोरखपुर01010000

कोरोना प्रभावित देशों से अब तक 2,15,724 यात्री उत्तर प्रदेश लौट चुके हैं. इनमें से 1,24,808 यात्रियों को ऑब्जर्वेशन में रखा गया है. अब तक 22,737 लोगों में कोरोना वायरस से लक्षण मिले हैं. इंस्टीट्यूशनल क्वॉरेंटाइन के तहत 11,487 लोग रखे गए हैं.

अब तक 90,916 लोगों ने 28 दिन के रिजर्वेशन की अवधि को पूरा कर लिया है. कोरोना वायरस के लिए प्रदेश भर में अब तक 70,307 सैंपल की टेस्टिंग हो चुकी है. इनमें से 67,266 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जबकि 988 नमूनों की जांच रिपोर्ट आनी बाकी है.

Last Updated :Apr 30, 2020, 9:51 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.