ETV Bharat / state

लखनऊ में ट्रेन के दो कोच पटरी से उतरे, मची अफरा-तफरी

author img

By

Published : Dec 19, 2020, 5:24 PM IST

राजधानी लखनऊ स्थित चारबाग रेलवे स्टेशन पर सहारनपुर परीक्षा स्पेशल ट्रेन के 2 कोच शंटिंग के दौरान पटरी से उतर गए. जिससे स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई. कई घंटों की मशक्कत के बाद दोनों कोचों को फिर पटरी पर लाया गया.

लखनऊ रेलवे स्टेशन.
लखनऊ रेलवे स्टेशन.

लखनऊः राजधानी स्थित चारबाग रेलवे स्टेशन पर सहारनपुर परीक्षा स्पेशल ट्रेन के 2 कोच शंटिंग के दौरान पटरी से उतर गए. जिसकी वजह से स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया. कई घंटों की मशक्कत के बाद दोनों कोचों को फिर पटरी पर लाया गया. इस दौरान कई ट्रेनें चारबाग स्टेशन समेत आसपास के स्टेशनों पर खड़ी रहीं. ट्रेनों के देरी के चलते यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. हादसे के चलते प्लेटफार्म नंबर 7 से ट्रेनों का आवागमन काफी देर तक होता रहा।

चार घंटे बाद पटर पर लाए गए कोच
पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर रेलवे ने दो स्पेशल ट्रेन हापुड़ और सहारनपुर से लखनऊ के लिए चलाई हैं. सहारनपुर परीक्षा स्पेशल ट्रेन चारबाग रेलवे स्टेशन आने के बाद यार्ड में जा रही थी. ईस्ट सेंटर केबिन के पास शंटिंग के दौरान ट्रेन के दो जनरल कोच पटरी से उतर गए. हादसे की सूचना पर उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के डीआरएम संजय त्रिपाठी, एडीआरएम अमित श्रीवास्तव समेत आला अधिकारी व पर्यवेक्षक मौके पर पहुंचे।. डीआरएम की देखरेख में पटरी से उतरे डिब्बों को उठाने का काम शुरू किया गया. करीब 4 घंटे के बाद दोनों कोचों को फिर से पटरी पर लाया जा सका. इसके बाद क्षतिग्रस्त पटरी को दुरुस्त कर ट्रेन का संचालन बहाल किया गया.

ये ट्रेनें हुईं लेट
हादसा होने के चलते दिल्ली से प्रतापगढ़ जाने वाली पद्मावत स्पेशल ट्रेन प्लेटफार्म नंबर दो पर 4 घंटे खड़ी रही. पनवेल गोरखपुर स्पेशल ट्रेन के प्लेटफार्म नंबर एक पर करीब साढ़े 3 घंटे तक खड़ी रही. इसके अलावा जम्मू तवी से वाराणसी जाने वाली बेगमपुरा स्पेशल ट्रेन, काठगोदाम हावड़ा बाघ एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन, अमृतसर डिब्रूगढ़ स्पेशल ट्रेन, चंडीगढ़ लखनऊ स्पेशल ट्रेन, नई दिल्ली लखनऊ एसी स्पेशल ट्रेन आदि आलमनगर से चारबाग स्टेशन के बीच 1 घंटे लेट हो गईं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.