ETV Bharat / state

राजधानी में बच्चों के लिए त्रिस्तरीय रेफरल सुविधाओं की व्यवस्था

author img

By

Published : Jan 20, 2021, 3:25 AM IST

राजधानी लखनऊ में केजीएमयू, पीजीआई, राम मनोहर लोहिया अस्पताल में दूर-दराज के इलाकों से लोग गंभीर रोगों के इलाज के लिए पहुंचते हैं. लखनऊ में 6 सरकारी अस्पतालों में गंभीर रूप से बीमार नवजात बच्चों का बेहतर इलाज किया जाता है.

लखनऊ.
लखनऊ.

लखनऊः प्रदेश की राजधानी मेडिकल हब के तौर पर उभर के सामने आई है. राजधानी लखनऊ में स्थित केजीएमयू, पीजीआई, राम मनोहर लोहिया जैसे बड़े अस्पतालों में दूर-दराज के इलाकों से लोग गंभीर रोगों के इलाज के लिए पहुंचते हैं. वहीं लखनऊ में नवजात बच्चों के इलाज के लिए बेहतर व्यवस्थाएं मौजूद है. लखनऊ में 6 सरकारी अस्पतालों में गंभीर रूप से बीमार नवजात बच्चों का बेहतर इलाज किया जाता है.

लखनऊ में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं.
राजधानी लखनऊ में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में बच्चों को दिखाया जा सकता है. यदि बच्चों की स्थिति गंभीर होती है तो फिर द्विस्तरीय रेफरल अस्पताल लोकबंधु, झलकारी बाई, राम मनोहर लोहिया, वीरांगना अवंती बाई अस्पताल में बच्चों को भर्ती कराया जा सकता है. यहां पर स्पेशल न्यू बोर्न केयर यूनिट की मदद से बच्चों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराया जाता है.

वीरांगना अवंती बाई अस्पताल में बेहतर सुविधाएं
यदि बच्चों को सर्जरी की आवश्यकता होती है तो बच्चों को त्रिस्तरीय अस्पताल केजीएमयू व पीजीआई रेफर किया जाता है. यहां पर अत्याधुनिक संसाधनों की मदद से बच्चों का बेहतर इलाज किया जाता है. लखनऊ का सबसे बड़ा स्पेशल न्यू बोर्न केयर यूनिट (एसएनसीयू) अस्पताल वीरांगना अवंती बाई अस्पताल है. यहां पर एसएनसीयू के तहत अत्याधुनिक उपकरणों की मदद से बच्चों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती हैं.

एसएनसीयू में ये हैं सुविधाएं
एसएनसीयू में अत्याधुनिक उपकरण व काबिल डॉक्टरों की मदद से जन्म लेने के बाद सांस लेने में दिक्कत, पीलिया, जन्मजात विकृति, प्रीमेच्योर डिलीवरी, 1800 ग्राम से कम वजन के बच्चे, दूध पीने में असमर्थ बच्चों का इलाज किया जाता है.

कंगारू केयर यूनिट में बच्चों की देखभाल
राजधानी लखनऊ के रेफरल हॉस्पिटल में गंभीर रूप से बीमार नवजात बच्चों को सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए कंगारू केयर यूनिट बनाई गई है. यहां पर जच्चा और बच्चा दोनों को रखकर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती है, जो बच्चों के लिए काफी लाभप्रद होती है.

राजधानी लखनऊ में तमाम अस्पताल है, जहां पर बच्चों को बेहतर स्वास्थ सुविधा उपलब्ध कराई जाती हैं. राजधानी लखनऊ में द्वितीय स्तरीय रेफरल हॉस्पिटल व त्रिय स्तरीय रेफरल हॉस्पिटल मौजूद है. राजधानी लखनऊ के लोक बंधु, राम मनोहर लोहिया, वीरांगना अवंती बाई, द्वितीय स्तरीय रेफरल हॉस्पिटल है. वहीं केजीएमयू व पीजीआई तृतीय स्तरीय रेफरल हॉस्पिटल मौजूद है.

-डॉ. सलमान, प्रभारी वीरांगना अवंती बाई हॉस्पिटल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.