ETV Bharat / state

उत्तर प्रदेश में मिले तीन नए कोरोना संक्रमित मरीज, 51 हुए एक्टिव केस

author img

By

Published : Jan 3, 2023, 7:14 AM IST

कोरोना संक्रमण को लेकर उत्तर प्रदेश में खास सतर्कता बरती जा रही है. हालांकि गौतमबुद्ध नगर और गाजियाबाद में संक्रमितों के मिलने का सिलसिला जारी है. फिलवक्त यूपी में कोरोना संक्रमित एक्टिव मरीजों की संख्या 51 हो गई है.

म

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण (Corona infection in Uttar Pradesh) का शिकार तीन नए मरीजों की पुष्टि हुई. इस दौरान एक मरीज रिकवर भी हुआ. फिलहाल प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 51 है. वहीं गौतमबुद्ध नगर में कोरोना संक्रमितों (corona infection) के मिलने का सिलसिला जारी हैं. पहली जनवरी को दो संक्रमित मरीज गौतमबुद्धनगर में पाए गए हैं. वहीं एक मरीज गाजियाबाद का है. दिसंबर 2022 में राज्य में कुल 103 कोविड पॉजिटिव मरीज थे.

यहां मिले पॉजिटिव केस : प्रदेशभर में सोमवार को करीब 24 हजार लोगों की जांच की गई हैं. वहीं पॉजिटिव मिले मरीजों के सैंपल को जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजा गया है. इसके अलावा गाजियाबाद में भी एक मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद ज्यादा अलर्टनेस बरती जा रही हैं.

इन जिलों में सबसे ज्यादा एक्टिव केस (active cases of corona) : प्रदेश में इस समय कोरोना संक्रमण (corona infection) के 51 एक्टिव केस हैं. फिलहाल सबसे ज्यादा मामले गौतमबुद्धनगर और मेरठ में हैं. यहां दोनों ही जगह 7 -7 एक्टिव केस हैं. वहीं कुशीनगर में 6 एक्टिव केस हैं. इसके अलावा अम्बेडकरनगर और गोरखपुर में 4-4 एक्टिव केस हैं. इसके अलावा अमरोहा, लखनऊ और महाराजगंज में 3-3 सक्रिय मरीज हैं.

बता दें, देश में कोरोना को लेकर सतर्कता बढ़ा दी गई है. चीन, जापान समेत कई देशों में बीते कुछ दिनों से कोरोना के मामले तेजी से बढ़े हैं. इसे ध्यान में रखते हुए भारत सरकार ने संबंधित विभाग और अधिकारियों को अलर्ट मोड में रहने को कहा है. अस्पतालों में उचित स्वास्थ्य व्यवस्था के लिए अधिकारियों को जरूरी निर्देश जारी किए गए हैं. इसके अलावा विदेश से आने वालों के लिए गाइडलाइंस जारी की गई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) ने अपनी संशोधित गाइडलाइंस में चीन, जापान, दक्षिण कोरिया, हॉन्गकॉन्ग, थाइलैंड से आने वाले यात्रियों के लिए 72 घंटे पहले RTPCR अपलोड करना अनिवार्य कर दिया है. ये व्यवस्था Transiting यात्रियों के लिए भी अनिवार्य है. इसमें कहा गया है कि देश में अराइवल पर भी जांच की जाएगी. कोरोनावायरस affected देशों की यात्रा करके भारत आने वाले यात्रियों को 72 घंटे पहले की नेगेटिव rt-pcr रिपोर्ट अपलोड करनी जरूरी होगी. साथ ही एक सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म भरना भी जरूरी होगा.

यह भी पढ़ें : शास्त्री भवन का निरीक्षण करने पहुंचे मुख्य सचिव, फाइलों की अव्यवस्था पर लगाई अफसरों को फटकार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.