ETV Bharat / state

Road Accidents in Lucknow : अलग अलग सड़क हादसों में छात्र, किसान और प्रॉपर्टी डीलर की मौत

author img

By

Published : Feb 6, 2023, 10:49 PM IST

म

राजधानी में तीन अलग अलग थाना क्षेत्रों में हुई सड़क दुर्घटनाओं (Road Accidents in Lucknow) में छात्र, प्रॉपर्टी डीलर व किसान की मौत हो गई. पुलिस तीनों मामलों में रिपोर्ट दर्ज कर जांच की बात कह रही है.

लखनऊ : राजधानी में अलग-अलग हुए सड़क हादसों में शादी समारोह में शामिल होने गए छात्र समेत तीन लोगों की मौत हो गई. उधर, गाजीपुर में अनियंत्रित कार दीवार में टकराने से प्रॉपर्टी डीलर की मौत हो गई. हादसे में ड्राइवर समेत दो लोग घायल हुए हैं. वहीं, नातिन की छट्ठी में शामिल होने गए किसान की मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक आलमबाग आजाद नगर निवासी मुशाहिद (18) निजी स्कूल में 11वीं का छात्र था. रात वह दोस्त तौहीद के साथ एक शादी में शामिल होने बिजनौर में गया था. बिजनौर के पास मुशाहिद की बाइक अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से टकरा गई. बुरी तरह से घायल मुशाहिद को लोकबंधु अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं उसका साथी तौहीद में जख्मी हो गया जिसको पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत खतरे से बाहर है.



दीवार में कार टकराने से प्रॉपर्टी डीलर की मौत : गोमतीनगर बड़ी जुगौली निवासी प्रॉपर्टी डीलर सत्येंद्र पाण्डेय (52) रविवार रात भाई राजेश पाण्डेय और ड्राइवर विनय वर्मा के साथ एक पार्टी में शामिल होने टेढ़ी पुलिया गए थे. रात में सभी लोग लौट रहे थे. गाजीपुर रविंद्रपल्ली पार्क के पास कार अनियंत्रित हो कर दीवार से जा टकराई सत्येंद्र और राजेश बुरी तरह से घायल हो गए. ड्राइवर को भी चोट लगी. राहगीरों की सूचना पर पुलिस ने सभी को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां हालत गम्भीर होने के चलते सत्येंद्र की मौत हो गई.

वहीं, इटौंजा थाना क्षेत्र गुलालपुर निवासी किसान रामचंद्र (50) शोमवार शाम नातिन की छठी में शामिल होने के लिए बेटी रोशनी की ससुराल गए थे. वह बाइक से घर लौट रहे थे. पुलिस के अनुसार जानकीपुरम न्यू कैम्पस के पास रामचंद्र की बाइक बेकाबू होकर खंभे से टकरा गई. गंभीर रूप से घायल रामचंद्र को आननफानन अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन कर रही है.

यह भी पढ़ें : Budget Session of UP Assembly : 20 फरवरी से शुरू होगा यूपी विधानसभा का बजट सत्र, जानिए क्या होगा खास

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.