ETV Bharat / state

स्वतंत्रता दिवस पर यूपी में तीन IAS और दो PCS अधिकारियों का ट्रांसफर

author img

By

Published : Aug 15, 2023, 8:49 AM IST

स्वतंत्रता दिवस 2023 पर यूपी की ब्यूरोक्रेसी में बड़ा बदलाव हुआ. यूपी में मंगलवार को तीन IAS और दो PCS अधिकारियों का ट्रांसफर (Three IAS and Two PCS officers transferred in UP) किया गया.

Etv Bharat
Three IAS and Two PCS officers transferred in UP यूपी की ब्यूरोक्रेसी में बड़ा बदलाव तीन IAS और दो PCS अधिकारियों का ट्रांसफर स्वतंत्रता दिवस 2023 Independence Day 2023 UP News in Hindi

लखनऊ: स्वतंत्रता दिवस (Independence Day 2023) के मौके पर उत्तर प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी में बड़ा बदलाव हो गया. तीन आईएएस अधिकारी और दो पीसीएस अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है. माना जा रहा है कि अब कई जिलों में बड़े स्तर पर तबादले होंगे. अनेक आईएएस और पीसीएस ऑफीसर इधर से उधर किए जाएंगे. इससे अफसरशाही में बड़े परिवर्तन देखे जा सकते हैं.

कई जिलों में डीएम, कमिश्नर के अलावा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष और सचिव भी इधर से उधर किए जा सकते हैं. फिलहाल नियुक्ति विभाग में इसको लेकर मंथन चल रहा है और सूची तैयार की जा रही है. इसके फाइनल होते ही तबादलों की नई सूची जारी कर दी जाएगी.

इन IAS अफसरों का तबादला हुआ: प्रमोद कुमार उपाध्याय, निदेशक, पंचायती राज, उत्तर प्रदेश एवं मिशन को सचिव, भूसम्पदा विनियामक प्राधिकरण (रेरा), उत्तर प्रदेश शिव सहाय अवस्थी को निदेशक, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण), उत्तर प्रदेश विशेष सचिव, कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा को विशेष सचिव, चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग भूपेन्द्र एस. चौधरी विशेष सचिव, सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग को विशेष सचिव, दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, उत्तर प्रदेश शासन तथा निदेशक, दिव्यांगजन सशक्तीकरण बनाया गया है.

ये भी पढ़ें- Independence Day : लखनऊ के इस गेट से अंग्रेजों ने की थी एंट्री, पढ़िए ऐतिहासिक संघर्ष की कहानी

इन पीसीएस अफसरों का हुआ तबादला: देवेन्द्र सिंह, नगर मजिस्ट्रेट, जौनपुर को अब अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) ललितपुर, जलराजन चौधरी, उपजिलाधिकारी, आजमगढ़ को नगर मजिस्ट्रेट, जौनपुर नियुक्त किया गया है. (UP News in Hindi)

ये भी पढ़ें- लखनऊ में दोस्त की हत्या की, फिर पेट्रोल डालकर लगा दी आग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.