ETV Bharat / state

कानपुर गुरुद्वारा गईं लखनऊ की दो और कानपुर की एक लड़की बरेली में मिली, लापता होने की मिली थी सूचना

author img

By

Published : Nov 10, 2022, 1:33 PM IST

Updated : Nov 10, 2022, 10:43 PM IST

राजधानी के कृष्णानगर थाना क्षेत्र में रहने वाले परिजनों ने दो लड़कियों के गुम होने की शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों लड़कियों का पता लगा लिया है. एसएचओ कृष्णानगर के अनुसार दोनों लड़कियां व एक अन्य कानपुर की लड़की बरेली में है.

a
a

लखनऊ : राजधानी के कृष्णानगर थाना क्षेत्र में रहने वाले परिजनों ने दो लड़कियों के गुम होने की शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों लड़कियों का पता लगा लिया है. एसएचओ कृष्णानगर के अनुसार दोनों लड़कियां व एक अन्य कानपुर की लड़की बरेली में है, जिन्हें पुलिस लखनऊ ला रही है.

राजधानी के कृष्णानगर थाना क्षेत्र में रहने वाले परिजनों ने कृष्णानगर थाने में दो लड़कियों के गुम होने की शिकायत (complaint of missing two girls in krishnanagar police station) दर्ज कराई थी.‌ परिजनों के अनुसार उनकी बेटियां दो दिन पहले कानपुर गुरुद्वारे दर्शन करने गई थीं, लेकिन वापस नहीं आई हैं. परिजनों की शिकायत पर कृष्णानगर पुलिस गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी. लड़कियों की खोज के लिए दो पुलिस टीमें गठित की गई थीं. एक टीम कानपुर शहर और दूसरी टीम कानपुर से लखनऊ के बीच सीसीटीवी कैमरे की जांच में लगाई गई थी.

एसएसओ कृष्णानगर (SSO Krishnanagar) ने बताया कि इस मामले की शिकायत मिलने के बाद तत्काल गुमशुदगी दर्ज कर कार्यवाही की गई थी. एक टीम को कानपुर भेजा गया है, जिसकी जांच में यह पता चला है कि कृष्णा नगर की रहने वाली दो लड़कियां व कानपुर की एक लड़की मिसिंग है. दोनों जिस बस से लखनऊ आ रही थीं उसके कंडक्टर से पूछताछ की गई थी. जिसने बताया है कि दोनों लड़कियां आलमबाग बस स्टैंड पर उतरी थीं, ‌जिसके बाद दोनों लड़कियों के बरेली में होने की जानकारी मिली है.

बस में सफर के दौरान बनाया वीडियो.



बताया गया कि लखनऊ की रहने वाली दोनों लड़कियां एक दिन पहले 4 बजे झकरकटी बस स्टैंड (Jhakarkati Bus Stand) से बस में बैठी थीं और लखनऊ के लिए रवाना हुई थी. इस दौरान दोनों लड़कियों ने एक वीडियो बनाया था. जिसमें दोनों हंसती हुई नजर आ रही हैं. पड़ताल में यह भी सामने आया है कि कानपुर के गोविंद बाग की रहने वाली एक लड़की भी लापता है.‌ जानकारी मिल रही है कि अक्सर लड़कियां घूमने के लिए बाहर जाती थीं और जहां पहुंचती थीं वहां का वीडियो बना कर परिजनों को भेज देती थीं. अब चिंता की बात यह है कि दोनों लड़कियों का फोन नंबर लंबे समय से बंद जा रहा है.

यह भी पढ़ें : 94 मुकदमों के भंवर में फंसे आजम खान का आज तय होगा राजनीतिक भविष्य

Last Updated : Nov 10, 2022, 10:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.