ETV Bharat / state

लखनऊ में सड़क हादसा, सहायक समीक्षा अधिकारी समेत तीन की मौत

author img

By

Published : Jun 28, 2023, 7:56 AM IST

मंगलवार को लखनऊ में सड़क हादसा (Lucknow Road Accident) हो गया. इसमें समीक्षा अधिकारी समेत तीन की मौत हो गयी. सहायक समीक्षा अधिकारी रविकांत मिश्र की मौत पर विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने शोक जताया.

Etv Bharat
लखनऊ में सड़क हादसा Lucknow Road Accident लखनऊ में सड़क दुर्घटना विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना सहायक समीक्षा अधिकारी रविकांत मिश्र

लखनऊ: लखनऊ में सड़क दुर्घटना (Lucknow Road Accident ) में सहायक समीक्षा अधिकारी की मौत हो गई. मंगलवार रविकांत मिश्रा योजना भवन से प्रतीक्षा भवन की तरफ से अपनी बाइक से जा रहे थे. वह हुसैनगंज एनेक्सी के पास पहुंचे थे कि दूसरी तरफ से आ रही बाइक से उनकी जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में रविकांत की मौत हो गई. वहीं इटौंजा में 55 वर्षीय रामप्रकाश किसी काम के लिए घर से लखनऊ जा रहे थे. इसी बीच एयरफोर्स मोड़ के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से उन्हें रौंद दिया. इसके अलावा डंपर बाइक की टक्कर से एक सेल्समैन की मौत हो गई. पुलिस ने डंपर चालक को हिरासत में ले लिया.

विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने शोक जताया
विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने शोक जताया
प्रयागराज नैनी निवासी रविकांत मिश्र विधानभवन में सहायक समीक्षा अधिकारी के पद पर तैनात थे. छोटे भाई श्रीकांत मिश्र संग ऐशबाग सचिवालय कॉलोनी में रहने वाले रविकांत मंगलवार दोपहर एनेक्सी के सामने बाइक से जा रहे थे. तभी अपॉचे बाइक सवार युवक ने यूटर्न ले लिया. अचानक बाइक सवार को सामने आते देख रविकांत का संतुलन बिगड़ गया. बाइक्स के बीच भिड़ंत हुई.

लखनऊ में सड़क हादसा होने पर रविकांत घिसटते हुए चले गए. डिवाइडर में सिर टकराने से बेतहाशा खून बहने लगा. सचिवालय संघ में उपाध्यक्ष प्रत्याशी संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि हादसे से जुड़ा एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. इसमें रविकांत बीच सड़क खून से लथपथ पड़े दिखाई दिये थे. उनकी मदद के लिए कोई आगे नहीं आया. संजीव के अनुसार अगर समय रहते राहगीर घायल को अस्पताल पहुंचा देते तो उनकी जान बच सकती थी. सड़क दुर्घटना में रविकांत मिश्र की मौत पर विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने शोक प्रकट किया.

इंस्पेक्टर हुसैनगंज जितेंद्र कुमार ने बताया कि देर शाम को श्रीकांत मिश्र ने कोतवाली में तहरीर दी. इसके आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है. सीसीटीवी फुटेज से टक्कर मारने वाले युवक की बाइक का नम्बर मिला है. आरटीओ ऑफिस से बाइक रजिस्ट्रेशन नम्बर की डिटेल जुटाई जा रही हैं.


पुलिस के मुताबिक ग्राम रायपुर राजा मजरा उदवतपुर थाना इटौंजा निवासी आशीष कश्यप ने बताया कि उनके 55 वर्षीय पिता रामप्रकाश किसी काम के लिए घर से लखनऊ जा रहे थे. इसी बीच एयरफोर्स मोड़ के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से उन्हें रौंद दिया. ट्रक चालक गाड़ी लेकर वहां से भाग निकला. राहगीरों ने रामप्रकाश को रोड पर तड़पता देख, किसी तरह बेटे आशीष को इसकी जानकारी दी. बेटा अपने घर वालों के साथ मौके पर पहुंचा. पिता को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.


निगोहां के शेरपुर लवल गांव निवासी 42 वर्षीय रामफेर बैरीसालपुर गांव स्थित एक देशी शराब के ठेके में सेल्समैन का काम करते थे. मंगलवार सुबह रामफेर अपनी बाइक लेकर घर से ठेका खोलने के लिए जा रहे थे. तभी सुदौली मोड़ के पास रायबरेली से लखनऊ की ओर जा रहे तेज रफ्तार डंपर ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. घायल को उपचार के लिए सीएचसी मोहनलालगंज भेजा गया. वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने बताया कि घटना करने वाले डंपर को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में ले लिया गया है.

ये भी पढ़ें- विंग कमांडर का वाई-फाई और मोबाइल नंबर हैक करके मांगे 70 लाख, रुपये न मिलने पर किया बदनाम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.