ETV Bharat / state

लखनऊ: केजीएमयू के कोरोना वार्ड में भर्ती गर्भवती महिला समेत 3 मरीजों की मौत

author img

By

Published : Aug 23, 2020, 5:54 AM IST

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में पिछले 24 घंटे में तीन कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई. इनमें से एक मरीज रामपुर और दो लखनऊ के रहने वाले थे. वहीं शनिवार को राजधानी के 24 स्वास्थ्य कर्मचारी कोरोना संक्रमण की चपेट में आए. इनमें सिविल अस्पताल बलरामपुर और किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के डॉक्टर्स और स्टाफ शामिल हैं.

three corona patients died in kgmu
केजीएमयू में तीन कोरोना मरीजों की मौत.

लखनऊ: कोविड-19 का कहर एक ओर लोगों को अपनी गिरफ्त में लेता जा रहा है तो वहीं दूसरी ओर इससे संक्रमित गंभीर मरीज अपनी जान गंवाते जा रहे हैं. पिछले 24 घंटों में केजीएमयू में तीन व्यक्तियों की कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हो गई है. जबकि 24 स्वास्थ्य कर्मचारी कोरोना संक्रमण की चपेट में आए हैं. इनमें सिविल अस्पताल बलरामपुर और किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के डॉक्टर्स और स्टाफ शामिल हैं.

केजीएमयू के मीडिया प्रवक्ता के अनुसार इंदिरा नगर निवासी 34 वर्षीय गर्भवती महिला को 21 अगस्त की सुबह भर्ती किया गया था. भर्ती के समय ही मरीज की हालत गंभीर थी. महिला 6 महीने की गर्भवती थी. संक्रमण पूरी तरह फैल जाने के कारण मरीज में एक्यूट रेस्पिरेटरी डिस्ट्रेस सिंड्रोम हो गया था, जिसके बाद 21 अगस्त को ही रात 11:55 पर कोरोना वार्ड में मरीज की मौत हो गई.

गोसाईगंज निवासी 55 वर्षीय पुरुष को 21 अगस्त की दोपहर भर्ती किया गया था. मरीज में संक्रमण पूरी तरह से फैल गया था और स्थिति नाजुक थी. मरीज में निमोनाइटिस हो गया था, जिसकी वजह से 22 अगस्त की सुबह 9:00 बजे उसकी मौत हो गई. रामपुर निवासी 45 वर्षीय महिला को 30 जुलाई को रात 11:00 बजे केजीएमयू के कोरोना वार्ड में भर्ती किया गया था. मरीज में खून की कमी थी और उन्हें systemic lupus erythematosus की समस्या भी थी. एक्यूट कोरोनरी सिंड्रोम होने की वजह से 22 अगस्त को दोपहर 1:00 बजे मरीज की मौत हो गई.

केजीएमयू के हेल्थ वर्कर्स भी कोरोना संक्रमित

वहीं कोरोना का संक्रमण हेल्थ वर्कर्स पर भी कहर बरपा रहा है. शनिवार को राजधानी के 24 स्वास्थ्य कर्मचारी कोरोना संक्रमण की चपेट में आए. इनमें सिविल अस्पताल बलरामपुर और किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के डॉक्टर्स और स्टाफ शामिल हैं. हजरतगंज स्थित डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल में एक गायनी डॉक्टर और कॉर्डियोलाजी विभाग में कार्यरत एक व्यक्ति में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आशुतोष दुबे के अनुसार गायनी डॉक्टर की ड्यूटी पिछले दो दिनों से विधानसभा के सत्र में लगाई जा रही थी. गायनी डॉक्टर के विभाग और कार्डियोलॉजी विभाग को 24 घंटे के लिए बंद कर सैनिटाइज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

इसके अलावा बलरामपुर अस्पताल के पैथोलॉजी लैब के 4 कर्मचारियों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है. इन हेल्थ वर्कर्स में तीन टेक्नीशियन और एक कोविड सैंपल कलेक्शन करने वाला कर्मचारी शामिल था. इन सभी कर्मचारियों को होम आइसोलेशन में भेज दिया गया है. साथ ही संपर्क में आए लोगों की सूची बनाई जा रही है. इनके साथ-साथ किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में भी कुलपति और अधिकारियों सहित 18 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. शनिवार को आए नए मामलों में किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक प्रोफेसर एसएन शंखवार, न्यूरोलॉजी और आपातकालीन विभाग के 3 सीनियर फैकल्टी के प्रोफेसर और केजीएमयू गेस्ट हाउस में तैनात 14 कर्मचारी संक्रमित पाए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.