ETV Bharat / state

आयुर्वेद में हजारों साल का ज्ञान, भारत वैदिक परंपरा का अकूत भंडार :  मुख्य सचिव

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 28, 2023, 2:30 PM IST

उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र की अध्यक्षता में छठी कार्यक्षमता वृद्धि व्याख्यानमाला आयोजित की गई. व्याख्यानमाला में आयुष मंत्रालय नेशनल कमीशन फॉर इंडियन सिस्टम ऑफ मेडिसिन (एनसीआईएसएम) के अध्यक्ष डॉ. जयन्त देवपुजारी ने आयुर्वेद का साथ-स्वास्थ्य हमारे साथ विषय पर प्रजेंटेशन दिया.

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ : मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र ने कहा कि भारत ज्ञान परंपरा का अकूत भंडार है. सभी दो दिन पहले उस गौरवशाली क्षण के साक्षी बनें जब हमारे देश का चंद्रयान चन्द्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर लैंड कर गया, जहां पहले कभी कोई यान लैंड नहीं हुआ. यह देश के लिए बहुत बड़ा पल था. जब इसरो के चेयरमैन एस. सोमनाथ से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि विज्ञान का मूल हमारे वेद हैं. वेदों के ज्ञान से हम आसानी से चंद्रमा पर पहुंच सके.

कार्यक्षमता वृद्धि व्याख्यानमाला.
कार्यक्षमता वृद्धि व्याख्यानमाला.

मुख्य सचिव ने कहा कि उसी वैदिक परंपरा का भाग हमारा आयुर्वेद है. अपनी आत्मा, इंद्रियों और अपने मन को प्रसन्न रखने के लिए डॉ. जयन्त देवपुजारी की बताई बातों का अनुसरण करना चाहिए. सचिवालय कर्मियों पर महत्वपूर्ण योजनाओं और कार्यक्रमों के नीति निर्धारण का दायित्व होता है. ऐसे में कार्यक्षमता को बढ़ाने और कार्य को आनंदभाव निष्पादित करने, भोजन, दिनचर्या के बारे में आयुर्वेद में बहुत सारी बातें बताई गई हैं, उन्हें अंगीकृत करना चाहिए. हजारों साल पहले का जो ज्ञान है, उसमें आज भी परिवर्तन नहीं हुआ है. इन सारी चीजों को अपना लें तो निश्चित रूप से हमारी क्षमता बढ़ेगी.

कार्यक्षमता वृद्धि व्याख्यानमाला.
कार्यक्षमता वृद्धि व्याख्यानमाला.

मुख्य सचिव ने कहा कि हमारी वैदिक परंपरा समय के साथ कम होती जा रही है. हमारे गांव में एक वैद्यशाला हुआ करती थी, कोई भी बीमार होता था तो वहां वैद्य जी कुछ पुड़िया बनाकर देते थे और बीमारी ठीक हो जाती थी. उनके प्रति हमारे मन में श्रद्धाभाव रहता था. धीरे-धीरे वैद्यशाला खत्म होती गईं, लेकिन एक बार दोबारा पिछले 10 साल में आयुष का जिस प्रकार विकास हुआ है, इंडियन सिस्टम्स ऑफ मेडिसिन का विकास हुआ है, उसकी ताकत कोरोना के दौर में देखी गई.

कार्यक्षमता वृद्धि व्याख्यानमाला.
कार्यक्षमता वृद्धि व्याख्यानमाला.
डाॅ. जयन्त देव पुजारी ने कहा कि आयुर्वेद विषयों के ज्ञानार्जन के लिए नवीन तथ्यों का अन्वेषण हमेशा करना चाहिए. व्यक्ति को जीवन में चिंताए और परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इसका उसकी जीवनशैली पर प्रभाव पड़ता है. व्यक्ति को स्वस्थ रहने के लिए प्रतिदिन व्यायाम करना चाहिए. हम लोगों को सुबह उठकर अपने शरीर से बात करना चाहिए. लोगों ने डाॅ जयन्त देव पुजारी से आयुर्वेद से संबंधित कई सवाल पूछे, जिनका उन्होंने उत्तर दिया.

यह भी पढ़ें : योगी सरकार का दावा, यूपी की सड़कों पर निराश्रित गोवंश अब नजर नहीं आएंगे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.