ETV Bharat / state

बेसिक शिक्षा निदेशालय पर पहुंचे हजारों शिक्षक, कहा- 'मांगें पूरी न होने पर होगा जेल भरो आंदोलन'

राजधानी में सोमवार को बेसिक शिक्षा निदेशालय पर हजारों शिक्षकों ने धरना दिया. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष डॉ आरपी मिश्रा ने कहा कि '18 सूत्रीय मांग करेंगे.'

ो
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 9, 2023, 7:00 PM IST

देखें पूरी खबर

लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गठित शिक्षक चयन बोर्ड सहित कई अन्य समितियां को लेकर शिक्षकों ने सोमवार को बेसिक शिक्षा निदेशालय पर धरना दिया. इस दौरान प्रदेश के सभी जिलों से आए करीब 17 से 20 हजार शिक्षक निदेशालय के बाहर धरने पर बैठ गए. प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों का कहना था कि 'शिक्षक अपनी समस्याओं को लेकर बीते कई वर्षों से सरकार से वार्ता कर रहा है, लेकिन सरकार लगातार उनकी मांगों को अनदेखी कर नियम बनाने में जुटी हुई है.'

बेसिक शिक्षा निदेशालय पर हजारों शिक्षकों ने धरना दिया
बेसिक शिक्षा निदेशालय पर हजारों शिक्षकों ने धरना दिया



उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष डॉ आरपी मिश्रा ने बताया कि 'उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग के गठन के बाद शिक्षा सेवा चयन बोर्ड में शिक्षकों की सेवा सुरक्षा और पदोन्नति संबंधी तीन धाराओं को हटाया गया है. सेवा सुरक्षा संबंधी धारा 21 हटने से प्रबंधक को बिना आयोग की अनुमति के भी शिक्षक के वेतन काटने और कार्रवाई का अधिकार मिल गया है. तदर्थ पदोन्नति संबंधित धारा 18 को हटाने से इंचार्ज के रूप में काम कर रहे वरिष्ठ शिक्षक को अब वेतन नहीं मिलेगा. पहले 60 दिनों में उसकी पदोन्नति करने का अधिकार था, वहीं पदोन्नति संबंधी धारा 12 हटने से जेडी, उप शिक्षा निदेशक और डीआईओएस की जगह अब डीआईओएस के पास पदोन्नति के अधिकार होंगे, जिससे भ्रष्टाचार बढ़ेगा. वह पुरानी पेंशन बहाली को मांग को लेकर उत्तर प्रदेश शिक्षक महासंघ के बैनर तले माध्यमिक शिक्षक संघ प्राथमिक शिक्षक संघ सहित एक दर्जन से अधिक शिक्षक संघ ने बेसिक शिक्षा निदेशालय का घेराव कर अपनी सभी मांगों को जल्द पूरा करने की मांग की. संघ के प्रादेशिक उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता आरपी मिश्र ने बताया कि 'इन धाराओं के साथ 18 सूत्रीय मांगों को लेकर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ से जुड़े हजारों शिक्षकों ने निदेशालय का घेराव किया है. उन्होंने बताया कि प्रदेश के शिक्षकों में भारी आक्रोश है. बार-बार आश्वासन के बाद भी शिक्षकों की मांगें पूरी नहीं हो रही हैं. यही हाल रहा तो संघ जेल भरो आंदोलन शुरू करेगा.'

बेसिक शिक्षा निदेशालय पर हजारों शिक्षकों ने धरना दिया
बेसिक शिक्षा निदेशालय पर हजारों शिक्षकों ने धरना दिया


उन्होंने कहा कि 'उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ से जुड़े शिक्षक 18 सूत्रीय मांग करेंगे, लेकिन उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग, 2003 की धारा 11(6) को हटाने की मांग खासा जोर है. दरअसल, शिक्षा सेवा चयन बोर्ड में इस धारा को अलग से जोड़ा गया है. इसके तहत आयोग से शिक्षक अथवा प्रधानाचार्य के चयन होने के बाद उसे ज्वाइन कराने की जिम्मेदारी डीआईओएस पर होगी. पहली बार में चयनित शिक्षक ज्वाइन नहीं करता है तो डीआईओएस रिमाइंडर भेजेंगे. उसके भी समय रहते शिक्षक ने पद ज्वाइन नहीं किया तो इस धारा के तहत विद्यालय से उक्त पद को ही समाप्त कर दिया जाएगा. शिक्षक नेताओं ने बताया कि चयन बोर्ड में मनमानी के लिए यह धारा जोड़ी गई है. इस धारा को हटाया नहीं गया तो विद्यालय में पद ही नहीं बचेंगे.'

यह भी पढ़ें : Basic Education Council : सैकड़ों की संख्या में शिक्षा निदेशालय पहुंचे शिक्षक, तबादले को लेकर निदेशालय का किया घेराव

यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग में हुए तबादले, जानिए किसको कहां भेजा गया?

देखें पूरी खबर

लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गठित शिक्षक चयन बोर्ड सहित कई अन्य समितियां को लेकर शिक्षकों ने सोमवार को बेसिक शिक्षा निदेशालय पर धरना दिया. इस दौरान प्रदेश के सभी जिलों से आए करीब 17 से 20 हजार शिक्षक निदेशालय के बाहर धरने पर बैठ गए. प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों का कहना था कि 'शिक्षक अपनी समस्याओं को लेकर बीते कई वर्षों से सरकार से वार्ता कर रहा है, लेकिन सरकार लगातार उनकी मांगों को अनदेखी कर नियम बनाने में जुटी हुई है.'

बेसिक शिक्षा निदेशालय पर हजारों शिक्षकों ने धरना दिया
बेसिक शिक्षा निदेशालय पर हजारों शिक्षकों ने धरना दिया



उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष डॉ आरपी मिश्रा ने बताया कि 'उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग के गठन के बाद शिक्षा सेवा चयन बोर्ड में शिक्षकों की सेवा सुरक्षा और पदोन्नति संबंधी तीन धाराओं को हटाया गया है. सेवा सुरक्षा संबंधी धारा 21 हटने से प्रबंधक को बिना आयोग की अनुमति के भी शिक्षक के वेतन काटने और कार्रवाई का अधिकार मिल गया है. तदर्थ पदोन्नति संबंधित धारा 18 को हटाने से इंचार्ज के रूप में काम कर रहे वरिष्ठ शिक्षक को अब वेतन नहीं मिलेगा. पहले 60 दिनों में उसकी पदोन्नति करने का अधिकार था, वहीं पदोन्नति संबंधी धारा 12 हटने से जेडी, उप शिक्षा निदेशक और डीआईओएस की जगह अब डीआईओएस के पास पदोन्नति के अधिकार होंगे, जिससे भ्रष्टाचार बढ़ेगा. वह पुरानी पेंशन बहाली को मांग को लेकर उत्तर प्रदेश शिक्षक महासंघ के बैनर तले माध्यमिक शिक्षक संघ प्राथमिक शिक्षक संघ सहित एक दर्जन से अधिक शिक्षक संघ ने बेसिक शिक्षा निदेशालय का घेराव कर अपनी सभी मांगों को जल्द पूरा करने की मांग की. संघ के प्रादेशिक उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता आरपी मिश्र ने बताया कि 'इन धाराओं के साथ 18 सूत्रीय मांगों को लेकर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ से जुड़े हजारों शिक्षकों ने निदेशालय का घेराव किया है. उन्होंने बताया कि प्रदेश के शिक्षकों में भारी आक्रोश है. बार-बार आश्वासन के बाद भी शिक्षकों की मांगें पूरी नहीं हो रही हैं. यही हाल रहा तो संघ जेल भरो आंदोलन शुरू करेगा.'

बेसिक शिक्षा निदेशालय पर हजारों शिक्षकों ने धरना दिया
बेसिक शिक्षा निदेशालय पर हजारों शिक्षकों ने धरना दिया


उन्होंने कहा कि 'उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ से जुड़े शिक्षक 18 सूत्रीय मांग करेंगे, लेकिन उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग, 2003 की धारा 11(6) को हटाने की मांग खासा जोर है. दरअसल, शिक्षा सेवा चयन बोर्ड में इस धारा को अलग से जोड़ा गया है. इसके तहत आयोग से शिक्षक अथवा प्रधानाचार्य के चयन होने के बाद उसे ज्वाइन कराने की जिम्मेदारी डीआईओएस पर होगी. पहली बार में चयनित शिक्षक ज्वाइन नहीं करता है तो डीआईओएस रिमाइंडर भेजेंगे. उसके भी समय रहते शिक्षक ने पद ज्वाइन नहीं किया तो इस धारा के तहत विद्यालय से उक्त पद को ही समाप्त कर दिया जाएगा. शिक्षक नेताओं ने बताया कि चयन बोर्ड में मनमानी के लिए यह धारा जोड़ी गई है. इस धारा को हटाया नहीं गया तो विद्यालय में पद ही नहीं बचेंगे.'

यह भी पढ़ें : Basic Education Council : सैकड़ों की संख्या में शिक्षा निदेशालय पहुंचे शिक्षक, तबादले को लेकर निदेशालय का किया घेराव

यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग में हुए तबादले, जानिए किसको कहां भेजा गया?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.