ETV Bharat / state

लखनऊ की खस्ताहाल बिजली आपूर्ति 14 करोड़ से होगी दुरुस्त, इन इलाकों को फायदा

author img

By

Published : Apr 18, 2022, 3:36 PM IST

शहर की खस्ताहाल बिजली को दुरुस्त करने के लिए बिजली विभाग 14 करोड़ रुपए खर्च करेगा. इससे ट्रांसफार्मरों की क्षमता बढ़ाई जाएगी.

लखनऊ की खस्ताहाल बिजली आपूर्ति 14 करोड़ से होगी दुरुस्त
लखनऊ की खस्ताहाल बिजली आपूर्ति 14 करोड़ से होगी दुरुस्त

लखनऊः शहर की खस्ताहाल बिजली को दुरुस्त करने के लिए बिजली विभाग 14 करोड़ रुपए खर्च करेगा. इससे ट्रांसफार्मरों की क्षमता बढ़ाई जाएगी. उपकेंद्रों के रुके हुए काम शुरू कराए जाएंगे. शहर के साथ ही ग्रामीण इलाकों पर भी बिजली विभाग का पूरा फोकस होगा. मध्यांचल विद्युत वितरण निगम की तरफ से लेसा को 14 करोड़ रुपए का बजट आवंटित किया गया है. इससे 10 एमवीए के ट्रांसफार्मर 15 एमवीए में बदले जाएंगे. विकासनगर पावर ट्रांसफार्मर के अलावा इंदिरानगर, रहीम नगर इलाकों के डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफार्मर की क्षमता में बढ़ोतरी होगी.

मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अधिकारियों ने बताया कि बिजनेस प्लान के तहत काम शुरू होगा. सिस गोमती को सात करोड़, 48 लाख, 12 हजार रुपए दिए गए हैं जबकि ट्रांस गोमती को शेष धनराशि आवंटित की गई है. एबीसी केबल बिछाने का काम भी इन सभी कामों में शामिल है. हालांकि इस बजट के आवंटन में विभाग की तरफ से काफी देरी की गई है. इसी वजह से गर्मी के दौरान उपभोक्ताओं को बिजली संकट का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि ट्रांसफार्मर ओवरलोडिंग से जूझ रहे हैं तो तमाम उपकेंद्रों का काम भी आधा-अधूरा पड़ा है.

यह काम पूरा होने में अभी समय लगेगा. लिहाजा, गर्मी में उपभोक्ताओं को बिजली संकट से निजात मिल जाए, यह कहना भी जल्दबाजी होगी. फिलहाल ग्रीष्मकालीन बिजनेस प्लान के तहत मरम्मत और क्षमता वृद्धि का काम जल्द शुरू होगा. बिजली विभाग लेसा के अधिकारी बताते हैं कि बजट से ठाकुरगंज, अर्जुनगंज के साथ ही ग्रामीण इलाकों में माल, काकोरी के क्षेत्रों को चिन्हित किया गया है.

लेसा सिस गोमती को सात करोड़, 48 लाख, 12 हजार रुपए आवंटित हुए हैं. इससे सरोजिनी नगर के खुर्रमपुर, माल, समेसी, काकोरी और मानसरोवर उपकेंद्रों के पावर ट्रांसफार्मर की क्षमता में वृद्धि की जाएगी. इसके अलावा अमीनाबाद, राजाजीपुरम, ठाकुरगंज, दुबग्गा, राजभवन और पारा डिवीजन के तहत आने वाले इलाकों के उपकेंद्रों में 74 डीटी ट्रांसफार्मर लगाकर ओवरलोडिंग की समस्या से उपभोक्ताओं को निजात दिलाई जाएगी. उधर, अर्जुनगंज, कसाईबाड़ा, उतरेठिया, मोहरीवाघापुर, कैंट, देवखेड़ा इलाकों में लगभग 25 किलोमीटर की दूरी में एरियल बस कंडक्टर केबल बिछाई जाएगी.

इसके अलावा लेसा ट्रांस गोमती इलाके में आने वाले विकासनगर उपकेंद्र के अंतर्गत पावर ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाने का भी प्लान किया गया है. खुर्रम नगर, कल्याणपुर, विकासनगर के सेक्टर 1 से लेकर 14, विनायकपुरम और कमला नेहरू नगर में बिजली संकट की समस्या से निजात दिलाने के लिए जल्द काम शुरू होगा. सेक्टर एक, 13 और पांच में 400 केवी का ट्रांसफार्मर लगाकर ओवरलोडिंग की समस्या से शहरवासियों को निजात दिलाने का भी बिजली विभाग का प्लान है.

लखनऊ विद्युत संपूर्ति प्रशासन के सिस गोमती क्षेत्र के मुख्य अभियंता विपिन जैन का कहना है कि विभाग की तरफ से बजट मिल गया है. बिजनेस प्लान के तहत जल्द टेंडर प्रक्रिया पूरी कराई जाएगी. कोशिश करेंगे कि अप्रैल के अंत तक काम पूरा करा लिया जाए जिससे मई में जब गर्मी और बढ़ेगी तो उपभोक्ताओं को बिजली की समस्या से न जूझना पड़े.

लेसा ट्रांस गोमती क्षेत्र के चीफ इंजीनियर एके तिवारी का कहना है कि मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की तरफ से जो बजट मिला है उससे 10 डिवीजनों के ट्रांसफार्मरों की क्षमता बढ़ाना ही सबसे पहला प्रयास रहेगा. विकासनगर उपकेंद्र में पावर ट्रांसफार्मर लगाया जाएगा, साथ ही जहां-जहां लो वोल्टेज की समस्या है वहां ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.