ETV Bharat / state

यूपी में साढ़े दस करोड़ लोगों को लगी कोरोना वैक्सीन

author img

By

Published : Nov 20, 2021, 10:33 PM IST

यूपी में शनिवार को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज़ लेने वालों की संख्या साढ़े दस करोड़ हो गई. वहीं, कुल वैक्सीनेशन डोज का आंकड़ा 14.76 करोड़ पर पहुंच गया.

्िे
्िु

लखनऊः यूपी में कोरोना के खिलाफ लड़ाई जारी है. प्रदेश में वैक्सीनेशन का रोज नया रिकार्ड बन रहा है. इसी कड़ी में शनिवार को प्रदेश में पहली डोज लेने वालों की संख्या साढ़े दस करोड़ पहुंच गई. वहीं, कुल वैक्सीनेशन डोज का आंकड़ा 14.76 करोड़ पर पहुंच गया. यह देश में सर्वाधिक है.



18 वर्ष से ऊपर की 80 फीसदी आबादी का टीकाकरण हो गया है. वहीं, यूपी में वैक्सीन से वंचित रहे लोगों को घर-घर खोज की जाएगी. पहली और दूसरी डोज़ के छूटे लोगों की लिस्ट बनाई जाएगी. इसके बाद सूची बनाकर उनको टीका लगाया जाएगा. ऐसे ही दिव्यांग और निराश्रित लोगों को भी वैक्सीन की डोज देने के निर्देश दिए गए हैं.


यूपी में क्षेत्रों को क्लस्टर में बांटकर दोबारा टीकाकरण शुरू किया गया है. इसमें दूसरी डोज़ लगाने के काम पर भी जोर दिया जा रहा है. इसमें फिक्स बूथ के अलावा कैम्प व घर-घर वैक्सीन की ड्राइव चलाई जा रही है, जिन इलाक़ों में क्लस्टर बनाकर पहली डोज़ लगाई गई है, उन क्षेत्रों में अब दूसरी डोज़ भी लगाई जा रही हैं.


14 हजार 244 बनाए गए बूथ

शनिवार को 14, 244 केंद्रों पर टीकाकरण शुरू किया गया. इसमें 14,157 सरकारी व 87 निजी केंद्र बनाए गए हैं. इन पर दिनभर में 10 लाख से अधिक डोज़ लगाई गई.



18 वर्ष से अधिक 70 फीसदी आबादी टीकाकरण की पहली डोज़ से कवर हो गयी है. साथ ही दूसरी डोज़ 26 फीसद से ज्यादा को लग गई. यह कोरोना संक्रमण को कम करने में मददगार होगा. यूपी में कुल डोज़ अब जहां 14 करोड़ 76 लाख पार हो गई. वहीं दूसरी डोज़ लेने वालों की तादाद 4 करोड़ 25 लाख पार कर गई. वहीं पहली डोज़ 10 करोड़ 50 लाख को लगी.

ये भी पढ़ेंः भारत ने ऐसे खोजी कोरोना की वैक्सीन....20 मकाऊ बंदर बने पूरे देश के लिए संकटमोचक

राज्य में पहले चार से पांच लाख लोगों को रोज वैक्सीन लगाई जाती थी. जून के दूसरे सप्ताह से हर रोज 6 लाख टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया. वहीं, 21 जून से हेल्थ टीम ने आठ लाख तक रोज डोज़ लगाना शुरू किया. ऐसे में जून में एक करोड़ डोज़ लगाने का लक्ष्य 24 दिन में हासिल कर लिया गया.

जुलाई में हर रोज 10 लाख डोज़ लगाने का लक्ष्य तय किया गया मगर, केंद्र सरकार से पर्याप्त मात्रा में डोज नहीं मिली. ऐसे में हर रोज 10 लाख वैक्सीन नहीं लग पाईं. वहीं तीन अगस्त को मेगा कैम्प लगाए गए. शहर से लेकर गांव तक ऑन द स्पॉट पंजीकरण कर टीकाकरण किया गया. इस दौरान 29 लाख 50 से अधिक को टीका लगाया गया. वहीं 16 अगस्त को 23 लाख 67 हजार से अधिक को टीका लगाया गया.

27 अगस्त को 'बिग वैक्सीनेशन डे' मनाया गया. इसमें 11 हजार से ज्यादा केंद्र बनाए गए. इसमें 30 लाख 686 डोज़ लगाने का रिकॉर्ड बना।. अगस्त में दो करोड़ वैक्सीन लगाने का लक्ष्य पूरा किया गया. इसके बाद 6 सितम्बर को 33 लाख 42 हजार 360 को डोज़ लगी. सितम्बर में 3 करोड़ वैक्सीन लगाने का लक्ष्य था मगर इस दौरान एक करोड़ 55 लाख ही डोज़ लग सकीं. वहीं अब नवम्बर में टीकाकरण पर जोर देने का दावा किया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.