ETV Bharat / state

Train Schedule : करीब 7 घंटे की देरी से लखनऊ पहुंची तेजस एक्सप्रेस, ये ट्रेनें हुईं लेट

author img

By

Published : Jan 14, 2023, 6:45 AM IST

उत्तर भारत में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है, वहीं इसका असर परिवहन व्यवस्था (Train Schedule) पर भी काफी पड़ा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ : उत्तर भारत में पड़ रही कड़ाके की ठंड व कोहरे के कारण रेलवे के संचालन में काफी दिक्कत हो रही है. कोहरे के कारण सभी ट्रेनों के संचालन पर काफी असर पड़ा है. इसको लेकर नई दिल्ली से आने वाली तेजस एक्सप्रेस शुक्रवार को 7:15 घंटे की देरी से सुबह 5:21 पर चारबाग पहुंची. लखनऊ से नई दिल्ली जाने वाली तेजस एक्सप्रेस निरस्त हो गई.

गुरुवार को तेजस एक्सप्रेस नई दिल्ली से रात 8:23 बजे 4:43 घंटे की देरी से लखनऊ के लिए रवाना हुई. कानपुर पहुंचने तक यह ट्रेन 7:01 घंटे लेट हो गई. यात्री रात भर बैठकर सफर करते रहे और शुक्रवार सुबह 5:21 बजे 7:15 घंटे की देरी से लखनऊ पहुंच सके. तेजस के अलावा शुक्रवार को ट्रेनों के संचालन में सुधार हुआ. कई दिनों से आठ से 11 घंटे देरी से चलने वाली बेगमपुरा एक्सप्रेस शुक्रवार को 1:15 घंटे की देरी से लखनऊ पहुंची. इसके अलावा 13308 गंगा सतलज एक्सप्रेस आठ घंटे, 12332 हिमगिरी एक्सप्रेस छह घंटे, 15909 अवध आसाम एक्सप्रेस 6:30 घंटे, 15006 राप्ती गंगा एक्सप्रेस 6:45 घंटे, चंपारण हमसफर एक्सप्रेस 6:30, गोरखधाम एक्सप्रेस 4:45 घंटे, सदभावना एक्सप्रेस 4:30 घंटे, सहरसा गरीब रथ, चंडीगढ़ पाटलिपुत्र और कोटा पटना एक्सप्रेस तीन घंटे की देरी से आई.

अधिक देरी से आईं उड़ानें : 6ई866 हैदराबाद लखनऊ 52 मिनट, जी82619 मुंबई लखनऊ 40 मिनट, 6ई7127 इंदौर लखनऊ 80 मिनट, जी8306 मुंबई लखनऊ 36 मिनट, एक्सवाइ 896 दम्माम लखनऊ 189 मिनट, एक्सवाइ897 लखनऊ दम्माम 184 मिनट, क्यूपी1123 मुंबई लखनऊ 63 मिनट, 6ई925 पटना लखनऊ 58 मिनट, जी8397 मुंबई लखनऊ 75 मिनट, 6ई7935 लखनऊ प्रयागराज 95 मिनट, 6ई6902 लखनऊ पटना 33 मिनट, 6ई7928 लखनऊ आगरा 47 मिनट, जी8307 लखनऊ मुंबई 51 मिनट.

वाराणसी मंडल के छपरा-बलिया रेलखंड पर गौतम स्थान-मांझी (8.36 किमी.) स्टेशनों के मध्य पैच दोहरीकरण कार्य के लिए ट्रेनों को नियंत्रण एवं पुनर्निर्धारण किया जाएगा. इसके बाद 17 जनवरी को मुख्य संरक्षा आयुक्त द्वारा निरीक्षण किया जाएगा. निरीक्षण के उपरान्त सीआरएस की मंजूरी मिलने के बाद मांझी स्टेशन ब्लाॅक स्टेशन में परिवर्तित हो जाएगा. यह जानकारी पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने दी.

नई दिल्ली से 14 जनवरी को चलने वाली 12562 नई दिल्ली-जयनगर एक्सप्रेस उत्तर मध्य रेलवे एवं मार्ग में 270 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी. इसी क्रम में वापसी में नई दिल्ली से 15 जनवरी को चलने वाली 12562 नई दिल्ली-जयनगर एक्सप्रेस उत्तर मध्य रेलवे एवं मार्ग में 70 मिनट, अमृतसर से 13 जनवरी को चलने वाली 04652 अमृतसर-जयनगर स्पेशल उत्तर रेलवे एवं मार्ग में 270 मिनट, अमृतसर से 15 जनवरी को चलने वाली 04652 अमृतसर-जयनगर स्पेशल उत्तर रेलवे एवं मार्ग में 70 मिनट, अहमदाबाद से 13 जनवरी को चलने वाली 19165 अहमदाबाद-दरभंगा एक्सप्रेस उत्तर रेलवे एवं मार्ग में 240 मिनट, जयनगर से 13 एवं 15 जनवरी को चलने वाली 14649 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस उत्तर रेलवे एवं मार्ग में 120 मिनट, आनन्द विहार टर्मिनस से 13 जनवरी को चलने वाली 14016 आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस उत्तर रेलवे एवं मार्ग में 240 मिनट, अमृतसर से 14 जनवरी को चलने वाली 14650 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस उत्तर रेलवे एवं मार्ग में 40 मिनट, दिल्ली से 15 जनवरी को चलने वाली 15116 दिल्ली-छपरा एक्सप्रेस उत्तर रेलवे एवं मार्ग में 60 मिनट, लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 15 जनवरी को चलने वाली 11061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-जयनगर एक्सप्रेस मार्ग में 180 मिनट, सूरत से 15 जनवरी को चलने वाली 19045 सूरत-छपरा एक्सप्रेस उत्तर रेलवे एवं मार्ग में 150 मिनट, जयनगर से 16 जनवरी को चलने वाली 11062 जयनगर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस पूर्व मध्य रेलवे पर 30 मिनट मार्ग में रोककर चलाई जाएगी, वहीं छपरा से 16 जनवरी को चलने वाली 15053 छपरा-लखनऊ जं. एक्सप्रेस छपरा से 25 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जाएगी.

कार्यभार ग्रहण पत्र सौंपा : उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में मंडल राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता डीआरएम सुरेश कुमार सपरा ने की. बैठक में मंडल पर राजभाषा प्रगति की समीक्षा की गई. राहुल देव, मंडल वित्त प्रबंधक सह राजभाषा अधिकारी ने मंडल पर राजभाषा संबंधी तिमाही प्रगति की रिपोर्ट प्रस्तुत की. डीआरएम ने एडीआरएम अश्वनी श्रीवास्तव को नवनियुक्त अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी के कार्यभार ग्रहण पत्र सौंपा एवं निर्देश दिया कि मंडल पर राजभाषा संबंधी नियमों का पालन सुनिश्चित किया जाए.

यह भी पढ़ें : Road accident in lucknow : अलग अलग हादसों में छात्र-छात्रा की मौत, पांच लोग घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.