ETV Bharat / state

पुरानी पेंशन बहाली के लिए नए साल से शिक्षक संघ करेगा आंदोलन, शिक्षक संघ अध्यक्ष सुरेश कुमार त्रिपाठी का ऐलान

author img

By

Published : Dec 15, 2022, 7:55 AM IST

राजधानी में माध्यमिक शिक्षक संघ लखनऊ का जनपदीय वार्षिक सम्मेलन बुधवार को हुआ. इस दौरान सेवानिवृत्त और नवनियुक्त शिक्षकों का सम्मान समारोह भी आयोजित हुआ. शिक्षक संघ अध्यक्ष सुरेश कुमार त्रिपाठी ने कहा कि पुरानी पेंशन की बहाली के लिए संगठन आंदोलन करेगा.

वार्षिक सम्मेलन
वार्षिक सम्मेलन

लखनऊ: माध्यमिक शिक्षक संघ लखनऊ का जनपदीय वार्षिक सम्मेलन व सेवानिवृत्त और नवनियुक्त शिक्षकों का सम्मान समारोह बुधवार को हुआ. इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि शिक्षक संघ अध्यक्ष सुरेश कुमार त्रिपाठी ने वर्ष 2019, 2020, 2021 व 2022 के 212 और वर्ष 2019 के पूर्व के 127 सेवानिवृत्त शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को शाल, स्मृति चिह्न और उपहार भेंट किए. इसी के साथ वर्ष 2019 के नवनियुक्त 62 शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को उपहार भेंटकर मुख्य अतिथि से परिचय कराया गया. इस अवसर पर डायरेक्ट्री का विमोचन किया गया.

वार्षिक सम्मेलन में मौजूद शिक्षक.
वार्षिक सम्मेलन में मौजूद शिक्षक.

शिक्षक संघ अध्यक्ष सुरेश कुमार त्रिपाठी ने सरकार की शिक्षकों की उपेक्षा पूर्ण नीति पर आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि शीघ्र ही संगठन पुरानी पेंशन की बहाली तथा वित्तविहीन शिक्षकों को समान कार्य के लिए समान वेतन, निशुल्क चिकित्सा सुविधा आदि मांगों को पूरा कराने के लिए शिक्षक महासंघ के बैनर तले नववर्ष की शुरुआत में आंदोलन शुरू करेगा. संघ के प्रदेशीय मंत्री एवं प्रवक्ता डॉ. आरपी मिश्र ने मुख्य अतिथि सहित उपस्थित सभी शिक्षकों का स्वागत किया. जिलाध्यक्ष डॉ. आरके त्रिवेदी ने संचालन किया और जिला मंत्री महेश चंद्र ने सभी का आभार व्यक्त किया.

यह भी पढ़ें: राजधानी के कई डिग्री कॉलेजों में परास्नातक में प्रवेश का मौका, दो बार चांस देने के बाद भी सीटें खाली

कोषाध्यक्ष विश्वजीत सिंह एवं आय-व्यय निरीक्षक मीता श्रीवास्तव ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की संयोजक संध्या रस्तोगी तथा सतीश गुप्ता की टीम को झंडा गान, स्वागत गीत व लोक नृत्य के आयोजन में सहयोग किया. सम्मेलन को विशिष्ट अतिथि हेम सिंह पुंडीर पूर्व एमएलसी, जगदीश किशोर जैन पूर्व एमएलसी, इंद्रासन सिंह महामंत्री, सुभाष चंद्र शर्मा पूर्व एमएलसी, डॉ. प्रमोद कुमार मिश्र पूर्व एमएलसी, डॉ. आरपी मिश्र प्रदेशीय मंत्री एवं प्रवक्ता, रामेश्वर उपाध्याय उपाध्यक्ष, ध्रुव मित्र शास्त्री, आय-व्यय निरीक्षक, नरेंद्र कुमार वर्मा प्रदेशीय मंत्री आदि ने संबोधित किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.