संदिग्ध आतंकी मिनहाज और मसीरुद्दीन की 15 दिन की रिमांड खत्म, भेजे गए जेल

author img

By

Published : Jul 27, 2021, 5:23 PM IST

कॉन्सेप्ट इमेज.

राजधानी लखनऊ में गिरफ्तार किये गए दो संदिग्ध आतंकियों मिनहाज और मसीरुद्दीन की पुलिस कस्टडी रिमांड खत्म होने के बाद मंगलवार को उन्हें जिला कारागार भेज दिया गया. इनके तीन मददगार भी गिरफ्तार किये गए हैं, जिनसे एटीएस ने पूछताछ की है.

लखनऊ: राजधानी लखनऊ के काकोरी और मंडियांव थाना क्षेत्र से पकड़े गए संदिग्ध आतंकी मिनहाज और मसीरुद्दीन की पुलिस कस्टडी रिमांड खत्म हो गई है. दोनों की 15 दिन की रिमांड पूरी होने के बाद जेल भेज दिया गया है. बताया जा रहा है कि रिमांड के दौरान पूछताछ में मिनहाज और मसीरुद्दीन ने आतंकी साजिश के कई राज उगले हैं.

यूपी एटीएस की मानें तो पूछताछ के दौरान दोनों मिनहाज और मसीरुद्दीन का इनके मददगारों मुईद, मुस्तकीम और शकील से भी आमना-सामना कराया गया. इस दौरान पता चला कि मिनहाज ने सात जिलों में मजबूत पैठ बना ली थी. यहां के कई युवा उसके संपर्क में थे. इनमें लखनऊ के अलावा हरदोई, कानपुर, शाहजहांपुर, मेरठ, उन्नाव और बरेली शामिल हैं. नई जानकारियां सामने आने के बाद एटीएस इन जिलों में जांच-पड़ताल कर रही है. एटीएस सूत्रों का दावा है कि इन जिलों से बहुत जल्द कई और गिरफ्तारियां हो सकती हैं. इसमें लखनऊ के लोग भी हो सकते हैं.

जानें क्या है मामला
बता दें कि बीते दिनों प्रदेश की राजधानी लखनऊ में यूपी एटीएस ने 2 संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया था. इन आतंकियों का संबंध अलकायदा के अंसार गजवतुल हिंद नाम के आतंकी संगठन से है. एटीएस की टीम ने एक आतंकी को काकोरी थाना क्षेत्र के दुबग्गा और दूसरे को मंडियांव थाना क्षेत्र के मोहिबुल्लापुर से गिरफ्तार किया था. इनके पास से एक प्रेशर कुकर बम, विस्फोटक और अन्य हथियार मिले थे. एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने बताया था कि गिरफ्तार किये गए आतंकी मिनहाज अहमद और मसीरुद्दीन 15 अगस्त से पहले यूपी में बड़ी आतंकी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे.

इसके बाद ही यूपी एटीएस ने इन संदिग्ध आतंकियों के तीन मददगारों मुईद, मुस्तकीम और शकील को भी पकड़ा था. जब मिनहाज व मसीरुद्दीन 15 दिन की रिमांड पर थे तब मुईद, मुस्तकीम और शकील का इनसे पांच बार आमना-सामना कराया गया था. मुईद, मुस्तकीम और शकील की भी 7 दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड मिली थी, जो 23 जुलाई की शाम छह बजे खत्म हो गई थी. वहीं मिनहाज व मसीरुद्दीन की 27 जुलाई की सुबह पुलिस कस्टडी रिमांड खत्म हो गई. दोनों को जिला जेल लखनऊ भेज दिया गया है.

इसे भी पढ़ें:- यूपी ATS को मिली बड़ी सफलता, तीन रोहिंग्या मानव तस्कर गिरफ्तार

तीनों मददगारों की रिमांड अवधि खत्म होने के बाद एटीएस ने सामने आई जानकारियों के आधार पर मिनहाज से सबसे ज्यादा पूछताछ की गई. यूपी एटीएस के अफसरों ने 15 दिनों में कई चक्र में मिनहाज से पूछताछ की. मिनहाज के मिले जवाबों की सच्चाई मसीरुद्दीन से तस्दीक कराई गई. दावा किया जा रहा है कि इन दोनों की कई बातों में विरोधाभास था. हालांकि इनसे कई तथ्य भी हाथ लगे हैं. मिनहाज के संपर्क में आए सात जिलों के कई युवकों के बारे में काफी ब्योरा मिल गया है. जल्द ही कुछ को हिरासत में लिया जा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.