ETV Bharat / state

IPL 2023 Lucknow : विराट कोहली और केएल राहुल की टक्कर के बीच बारिश का साया

author img

By

Published : May 1, 2023, 2:00 PM IST

Updated : May 1, 2023, 2:28 PM IST

c
c

13:50 May 01

मIPL 2023 Lucknow : विराट कोहली और केएल राहुल की टक्कर के बीच बारिश का साया
IPL 2023 Lucknow : विराट कोहली और केएल राहुल की टक्कर के बीच बारिश का साया

लखनऊ : लखनऊ सुपरजाइंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच सोमवार शाम 7:30 बजे से अटल बिहारी वाजपेई इकाना स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग का मुकाबला खेला जाना है. इससे पहले दोपहर में लखनऊ में जबरदस्त बारिश हो गए है. शहर के कुछ हिस्सों को छोड़कर पूरे शहर में बारिश हो रही है. जिसकी वजह से इस अति महत्वपूर्ण मुकाबले पर संकट के बादल छा गए. इससे पहले सितंबर में भी लखनऊ में दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच खेले गए एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले के दौरान जबरदस्त बारिश हुई थी. हालांकि अटल बिहारी वाजपेई स्टेडियम की शानदार ड्रेनेज सिस्टम की वजह से भारी बारिश के बावजूद 40-40 ओवर का मुकाबला खेला गया था.


मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि लखनऊ में अगले दो दिन तक बारिश होने की संभावना गै. ऐसे में सोमवार शाम को यह मुकाबला हो पाएगा या नहीं इसकी संभावना पर प्रश्न चिन्ह लग गया है. इससे पहले लखनऊ में सितंबर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए एकदिवसीय मुकाबले के दौरान भी जबरदस्त बारिश हो रही थी. मैच में विलंब जरूर हुआ था, मगर जब मैच शुरू हुआ तो मैदान पर कोई खास असर नहीं पड़ा. आसानी से मुकाबला खेला गया और 40-40 ओवर एस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 9 रन से हरा दिया था.

आयोजकों का मानना है कि मुकाबला शाम को 7:30 है. बारिश रुक गई तो निश्चित तौर पर मुकाबला खेला जाएगा. गौरतलब है कि इंडियन प्रीमियर लीग के एक मुकाबले में लखनऊ सुपरजाइंट्स पॉइंट टेबल में दूसरे नंबर पर है. जबकि विराट कोहली की टीम लगातार हार के बाद प्लेऑफ में पहुंचने के लिए संघर्ष कर रही है. ऐसे में लखनऊ सुपरजाइंट्स के खिलाफ बेंगलूर का यह मुकाबला बहुत ही महत्वपूर्ण है.

यह भी पढ़ें : Tim David Six In MI vs RR : सिक्सर किंग टिम डेविड ने जीता सचिन तेंदुलकर का दिल, मास्टर ब्लास्टर का रिएक्शन वायरल

Last Updated : May 1, 2023, 2:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.