ETV Bharat / state

Bank employee committed suicide : बाप बुन रहा था सेहरे का सपना, बेटे ने खुद को गोली से उड़ाया

author img

By

Published : Jan 20, 2023, 11:10 PM IST

लखनऊ के त्रिवेणीनगर के तपस्वीनगर निवासी जितेंद्र कुमार सिंह के बैंककर्मी बेटे अजय सिंह ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. जितेंद्र कुमार सिंह का आरोप है कि बेटा कोटक महिंद्रा बैंक में नौकरी करता था, जहां उसे सीनियर ने प्रताड़ित किया. इसके बाद उसने यह कदम उठाया. अलीगंज पुलिस आरोपों की जांच पड़ताल में जुट गई है.

म

डीसीपी कासिम आब्दी

लखनऊ : अलीगंज थाना अंतर्गत त्रिवेणीनगर के तपस्वीनगर में बीती देर रात अजय कुमार सिंह (24) ने पिता जितेंद्र कुमार सिंह की लाइसेंसी बंदूक से खुद के सीने में गोली दाग ली. परिजनों ने आननफनन अजय को केजीएमयू हॉस्पिटल में एडमिट कराया, लेकिन इलाज के दौरान अजय की मौत हो गई. इसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. लखनऊ के त्रिवेणीनगर के तपस्वीनगर निवासी अजय के पिता जितेंद्र सिंह सहारा में नौकरी करते हैं. उनका इकलौता पुत्र अजय कुमार सिंह कोटक महिंद्रा बैंक में नौकरी करता था. घर में जितेंद्र सिंह की तीन बेटियां और उनकी पत्नी सहित 5 लोग रहते हैं. जितेंद्र सिंह मूल रूप से उन्नाव के रहने वाले हैं.


सेहरा सजने से पहले घर में मातम : परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार बृहस्पतिवार को दिन में अजय के लिए लड़की देखने की तैयारी कर हो रही थी. जिससे लड़के का घर बसाया जा सके. इसको लेकर घर पर लड़की वाले आए हुए थे. इसी बीच अजय कुमार सिंह किसी काम से गांव चला गया था. जिसके बाद घर वापस आया और देर शाम बैंक के मैनेजर से कहासुनी होने लगी. इसके बाद अजय कुमार सिंह ने पिता की लाइसेंसी बंदूक को जमीन पर रख सीने से सटाकर गोली मार ली.

थाना प्रभारी नागेश उपाध्याय ने बताया कि बीती रात सूचना मिली थी कि एक युवक ने सीने में गोली मार ली है. जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई है. इसके बाद मौके से पहुंचकर लाइसेंसी बंदूक को कब्जे में ले लिया गया है. शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पिता के तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है. आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है. डीसीपी कासिम आब्दी ने बताया कि युवक ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है. जिसको संज्ञान में लेते हुए शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. आगे की कार्रवाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद की जाएगी.

यह भी पढ़ें : Indigo incident : भाजपा नेता ने कहा- गलती से हुई इंडिगो में विमान का दरवाजा खोलने की घटना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.