ETV Bharat / state

यूपी के पॉलीटेक्निक कॉलेजों में प्रवेश का एक और मौका, जानिए कब और कैसे होगी काउंसलिंग

author img

By

Published : Nov 23, 2021, 11:02 PM IST

उत्तर प्रदेश के पॉलीटेक्निक कॉलेजों की खाली सीटों पर प्रवेश का एक और मौका मिलेगा. संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद की ओर से आगामी 25 नवम्बर को 11वें चरण की काउंसलिंग कराने का फैसला लिया गया है.

संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद
संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद

लखनऊः उत्तर प्रदेश के पॉलीटेक्निक कॉलेजों की खाली सीटों पर प्रवेश का एक और मौका मिलेगा. संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद की ओर से आगामी 25 नवंबर को 11वें चरण की काउंसलिंग कराने का फैसला लिया गया है. इसके माध्यम से विभिन्न डिप्लोमा इंजीनियरिंग/टेक्नोलॉजी, फार्मेसी, मैनेजमेंट एवं पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा पाठ्यक्रमों की खाली सीटों पर सत्र 2021-22 में दाखिले लिए जाएंगे.




यह जानकारी संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद के प्रभारी सचिव राम रतन ने बताया कि सत्र 2021-22 में प्रवेश के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग के नौ चरण 25 अक्टूबर को और विशेष दसवें चरण की काउंसलिंग 09 नवम्बर को पूर्ण हो चुकी है. संस्था में प्रवेश के लिए आवंटित अभ्यर्थियों की प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण करने के पश्चात कतिपय छात्र/ छात्राओं द्वारा संस्था में प्रवेश न लेने के कारण अब तक कुछ सीटें रिक्त हैं.

छात्रहित में इन रिक्त सीटों को भरे जाने के लिए ही परिषद द्वारा एक अतिरिक्त विशेष ग्यारहवां चरण आयोजित किये जाने का निर्णय लिया गया है. उन्होंने बताया कि ऑनलाइन काउंसलिंग के 11वें चरण से सम्बंधित रिक्त सीटों की संस्थावार एवं पाठ्यक्रम विवरण, विस्तृत समय सारिणी, काउंसलिंग प्रक्रिया एवं अन्य आवश्यक जानकारियां परिषद की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं.

इसे भी पढ़ें-यह हैं लखनऊ के टॉप मिशनरी स्कूल, नर्सरी में दाखिले के लिए लगती है लाइन



बता दें, उत्तर प्रदेश के पॉलीटेक्निक संस्थानों में दाखिले के लिए 10 चरणों की काउंसलिंग की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. कुल 2.33 लाख सीटें हैं. इनमें, 1.32 लाख पर दाखिले हुए हैं. करीब 1.01 लाख सीट अभी खाली हैं. जानकारों की मानें तो, प्रदेश के पॉलीटेक्निक संस्थानों में दाखिले की स्थितियां बेहद खराब हैं. डिप्लोमा इन फार्मेसी पाठ्यक्रम को छोड़कर अन्य पाठ्यक्रमों को लेकर अभ्यर्थी रुचि ही नहीं दिखा रहे है. जबकि, हालत यह है कि डिप्लोमा इन फार्मेसी पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए लाइन लगी हुई है. निजी कॉलेजों में छात्र मोटी-मोटी फीस देकर दाखिला पक्का कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.