ETV Bharat / state

लखनऊ में बाइकों की आमने सामने भिड़ंत में दो की मौत, एक की हालत गंभीर

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 15, 2023, 9:29 PM IST

Updated : Nov 15, 2023, 9:52 PM IST

लखनऊ के सरोजनीनगर थाना क्षेत्र में बुधवार रात दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत (Student dies in road accident in Lucknow) में बाइक सवार छात्र की मौके पर मौत हो गई. वहीं दूसरी बाइक पर सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इलाज के दौरान एक युवक की भी मौत हो गई.

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ : राजधानी के सरोजनीनगर थाना क्षेत्र में दो बाइकों की आमने-सामने हुई जोरदार भिड़ंत में एक छात्र की मौत हो गई. हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल भी हो गए. घायलों को लोकबंधु अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालत नाजुक देखते हुए दोनों घायलों को ट्राॅमा रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान गौरव ने भी ट्राॅमा सेंटर में दम तोड़ दिया. मृतकों के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. पुलिस के मुताबिक, सरोजनीनगर थाना क्षेत्र के अमौसी गांव के पास रात में दो बाइकों में आमने-सामने भिड़ंत हो गई. हादसे में बाइक चला रहे संतोष की मौत हो गई थी. वहीं दूसरी बाइक पर सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिनका इलाज ट्राॅमा सेंटर में चल रहा था, जहां इलाज के दौरान घायल गौरव ने दम तोड़ दिया.


लोकबंधु अस्पताल में कराया भर्ती : पुलिस के मुताबिक, काकोरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत सरोजनीनगर के गांव गंगानगर के पास सामने से आ रही एक तेज रफ्तार बाइक बेकाबू होकर संतोष (18) की बाइक में सामने से भिड़ गई. दोनों बाइकों की भिड़ंत इतनी तेज थी कि दोनों बाइक सवार काफी दूर जा गिरे, जिससे तीनों गभीर रूप से घायल हो गए. सड़क दुर्घटना के बाद राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को इलाज के लिए नजदीकी लोकबंधु अस्पताल में भर्ती कराया. अस्पताल पहुंचने से पहले ही संतोष ने दम तोड़ दिया, वहीं दूसरी बाइक पर सवार अमौसी निवासी गौरव व अजय की हालत को गंभीर देखते हुए दोनों को ट्राॅमा सेंटर मे रेफर कर दिया गया. दोनों घायलों में गंभीर रूप से घायल गौरव ने भी दम तोड़ दिया. मौत की सूचना मिलते ही दोनों परिवारों में मातम पसर गया.



जोरदार टक्कर से तीन लोग घायल : इंस्पेक्टर शैलेंद्र गिरी के मुताबिक, 'तेज रफ्तार दो बाइकों की आमने-सामने से हुई जोरदार टक्कर से तीन लोग घायल हो गए थे. सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को इलाज के लिए भर्ती कराया, जहां डाॅक्टरों ने संतोष को मृत घोषित कर दिया, वहीं गंभीर रुप से घायल गौरव व अजय की हालत दिखते हुए डॉक्टरों ने ट्राॅमा सेंटर रेफर कर दिया, जहां दोनों की हालत गंभीर बनी हुई थी, जहां इलाज के दौरान घायल गौरव ने दम तोड़ दिया. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.'

यह भी पढ़ें : ईंटों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलटने दो युवकों की मौत, भैयादूज पर बहनें करती रहीं इंतजार

यह भी पढ़ें : लखनऊ में सात साल की मासूम को मौत बन कर घसीट ले गई ट्रैक्टर ट्राली, दंपती समेत तीन घायल

Last Updated : Nov 15, 2023, 9:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.