ETV Bharat / state

Student Death Case in SR College : बीजेपी MLC के कॉलेज में हुई प्रिया की मौत बनी पहली, पिता ने कमिश्नर से पूछे 4 सवाल

author img

By

Published : Feb 2, 2023, 7:54 AM IST

Updated : Feb 2, 2023, 8:13 AM IST

बीकेटी स्थित बीजेपी एमएलसी के एसआर कॉलेज में छात्रा प्रिया राठौर की मौत (Student Death Case in SR College) पुलिस के पहेली बन गई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट और मेडिकोलीगल एक्पर्ट के अनुसार हिट एन रन का मामला सामने आने के बाद से पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाई है. वहीं छात्रा के पिता ने पुलिस कमिश्नर से मुलाकात कर कई गंभीर सवाल उठाए हैं.

c
c

लखनऊ : बीजेपी एमएलसी के कॉलेज हॉस्टल में 8वीं की छात्रा प्रिया राठौर के मौत की गुत्थी उलझती जा रही है. न्याय के लिए भटक रहे छात्रा के पिता ने बुधवार को पुलिस कमिश्नर एसबी शिरडकर से मुलाकात कर उन्हें प्रार्थना पत्र सौंपा. उन्होंने कहा कि सीपी साहब, कॉलेज प्रशासन कोई बड़ा सच छुपा रहा है. मेरी बेटी की कहीं और हत्या कर घटनास्थल को जानबूझकर दूसरी जगह बताया जा रहा है. पीड़ित पिता ने प्रार्थना पत्र देकर चार सवाल भी उठाए हैं. जालौन निवासी जसराम राठौर ने बुधवार को लखनऊ पहुंच कर पुलिस कमिश्नर एसबी शिरडकर से मुलाकात की. जसराम ने बेटी को कॉलेज के गेट तक छोड़ने से लेकर उससे व कॉलेज प्रशासन से हुई पूरी बातचीत व दी गई जानकारियों का ब्यौरा कमिश्नर को सौंपा है. उन्होंने कहा कि घटना वाले दिन से लेकर अब तक कॉलेज प्रशासन हर कदम पर साक्ष्य छुपा रहा है. इंस्टीट्यूट की छात्राओं ने बताया कि वह लोग घटना के समय टहल रही थीं. एकाएक टायर फटने की आवाज आई. पलटकर देखा तो प्रिया पड़ी थी. जसराम का कहना है कि यह बयान प्रायोजित है. छात्राओं से ऐसा बयान दिलवाया गया है.


पिता ने बताया कि गर्ल्स हॉस्टल में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, लेकिन प्रिया की मौत के समय वे सभी बंद थे. कॉलेज की दो टीचर व वार्डेन घटना वाले दिन फोन करने के बाद भी सही जानकारी नहीं दे रही थीं. रात को बीकेटी पुलिस ने उन्हें बताया कि मेरी बेटी की मौत हो गई है और उसका शव हॉस्पिटल में पड़ा है. छात्रा के पिता का कहना है कि ऐसा इसलिए किया गया, क्योंकि कॉलेज प्रशासन उस वक्त यह योजना बना रहा था कि प्रिया की मौत को कौन सा रूप दिया जाए. बेटी के बैग से मिले कपड़ों में खून का लगना भी इस ओर इशारा कर रहा है कि उसे हॉस्पिटल भेजने से पहले उसके कपड़े बदले गए थे. इन तथ्यों से साफ है कि प्रिया को पहले कहीं और मारा गया, उसके बाद उसके शव प्लांटेड तरीके से हॉस्टल की दीवार के पास डाल दिया गया.

पिता ने कमिश्नर से 4 सवालों का मांगा जवाब : मेरी पहली कॉल बेटी के फोन पर शाम 7:57 बजे थी, तब शिक्षिका मोनिका और प्रिया ही कमरे में थीं। ऐसे में मोनिका को प्रिया के बारे में पूरी जानकारी क्यों नहीं है?
मैंने रात 9:19 बजे वार्डेन साधना सिंह को फोन किया, उन्होंने हॉस्पिटल का नाम नहीं बताया. 9:45 बजे फिर फोन किया तो रिसीव नहीं किया. क्या उनकी ओर से प्रिया की मौत को लेकर कोई साजिश रची जा रही थी?
शिक्षिका मोनिका ने फोन करने पर ऐसा क्यों कहा कि छोटी सी बात है, लेकिन मुझे कुछ मालूम नहीं है. आप साधना मैम से पूछ लीजिए. जब मोनिका प्रिया के कमरे में थीं, तो उन्हें जानकारी क्यों नहीं थी.
कॉलेज प्रशासन की ओर से बताया गया प्रिया ने मेस में जाकर खाना खाया, जबकि पुलिस की जांच में सामने अया कि उसने खाना ही नहीं खाया. प्रिया अगर छत से कूदी या गिरी तो वहां कोई निशान पुलिस को क्यों नहीं मिले.

एडीसीपी के पास बैठे रहे, कॉलेज नहीं गई पुलिस : बीकेटी पुलिस बुधवार को कॉलेज पहुंचकर शक के घेरे में आए लोगों के बयान दर्ज करने वाली थी, लेकिन पुलिस न तो कॉलेज गई और न ही किसी के बयान दर्ज किया. जसराम ने बताया कि एडीसीपी अभिजीत आर शंकर ने उन्हें अपने कार्यालय बुलाया और काफी देर तक वे वहां बैठे रहे. एडीसीपी उन्हें निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया और जल्द ही आगे की कार्रवाई करने की बात कही.

बता दें, जालौन निवासी प्रिया राठौर बीकेटी के एसआर ग्लोबल स्कूल में आठवीं की छात्रा थी. वह 20 दिसंबर को संदिग्ध परिस्थितियों में हॉस्टल की दीवार के पास मृत मिली थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसके शरीर पर कई जगह चोटों के निशान मिलने पर उसके पिता जसराम राठौर ने बीकेटी थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. ये कॉलेज बीजेपी एमएलसी पवन सिंह का है.

यह भी पढ़ें : Prayagraj News: पत्नी को मारकर पति ने खुद को मारने का किया प्रयास, जानिए क्या है सच

Last Updated : Feb 2, 2023, 8:13 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.