ETV Bharat / state

सीबीएसई 12वीं के नतीजे घोषित, लखनऊ की आयुषी व आयुष ने बढ़ाया शहर का मान

author img

By

Published : May 12, 2023, 2:42 PM IST

Updated : May 12, 2023, 8:44 PM IST

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद ने शुक्रवार को 12वीं का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है. राजधानी की आयुषी चौहान ने 98.6 प्रतिशत नंबरों के साथ नाम रोशन किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

सीबीएसई 12वीं के नतीजे घोषित, लखनऊ की आयुषी व आयुष ने बढ़ाया शहर का मान.

लखनऊ : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (सीबीएसई बोर्ड) ने शुक्रवार को 12वीं के परीक्षा परिणाम जारी कर दिए. सीबीएसई बोर्ड के अनुसार, सभी 16 रीजन में प्रयागराज सबसे आखिरी में आया है. प्रयागराज रीजन 78.05 प्रतिशत छात्र बोर्ड परीक्षा पास करने में सफल रहे हैं, जबकि त्रिवेंद्रम रीजन सबसे अधिक 99.91 प्रतिशत के साथ देश में सबसे टॉप पर रहा है. सीबीएसई बोर्ड की 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होकर 5 अप्रैल तक आयोजित हुई थी, जो कुल 50 दिन चली थी. सीबीएसई बोर्ड ने पिछली बार की तरह इस बार भी बोर्ड परीक्षा में मेरिट सूची नहीं जारी की है. अचानक से रिजल्ट जारी होने के कारण विद्यार्थियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. रिजल्ट जारी होने के करीब 15 मिनट बाद ही सीबीएसई बोर्ड की पूरी वेबसाइट ठप हो गई.

  • CBSE की 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों, उनके अभिभावकों व गुरुजनों को हार्दिक बधाई!

    यह सफलता आप सभी की प्रतिभा, लगनशीलता व कठिन परिश्रम की परिचायक है।

    आप सभी के उज्ज्वल भविष्य हेतु अनंत शुभकामनाएं!

    — Yogi Adityanath (@myogiadityanath) May 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
सीबीएसई 12वीं के नतीजे घोषित.
सीबीएसई 12वीं के नतीजे घोषित.

राजधानी में आयुषी चौहान सबसे आगे : राजधानी के विभिन्न स्कूलों की ओर से जारी सूचना के अनुसार, सीबीएसई बोर्ड की 12वीं की परीक्षा परिणाम में राजधानी के लखनऊ पब्लिक स्कूल साउथ सिटी (सीपी सिंह फाउंडेशन) की 12वीं की छात्रा आयुषी चौहान व इरम पब्लिक स्कूल के आयुष मिश्रा ने संयुक्त रूप से 98.6 प्रतिशत मार्क्स पाकर नाम रोशन किया. रानी लक्ष्मी बाई स्कूल चिनहट के ऋषि विश्वकर्मा व लखनऊ पब्लिक स्कूल साउथ सिटी के ही दिलप्रीत सिंह 97.8 प्रतिशत नंबर प्राप्त करने में सफल रहे, वहीं रानी लक्ष्मीबाई स्कूल की सिद्धि गुप्ता 97.6%, सिस्टर रस्तोगी 97.4%, कुणाल पांडे 97.4% व लखनऊ पब्लिक स्कूल एंड कॉलेजेस के मान्या उपाध्याय 97.2 प्रतिशत लाकर लखनऊ का नाम रोशन किया है.

सीबीएसई 12वीं के नतीजे घोषित.
सीबीएसई 12वीं के नतीजे घोषित.

सीबीएसई बोर्ड के सिटी कोऑर्डिनेटर डॉ. जावेद आलम खान ने बताया कि 'बोर्ड की ओर से आधिकारिक मेरिट नहीं जारी की गई है. ऐसे में सभी विद्यालयों को इंग्लिश प्लस टॉप 4 सब्जेक्ट को लेकर मेरिट निकालना होगा. उसी के आधार पर बच्चे का फाइनल प्रतिशत तय होगा. डॉ. खान ने बताया कि बीते साल की तरह इस साल भी ह्यूमैनिटीज सब्जेक्ट से बच्चों ने टॉप किया है.'

सीबीएसई 12वीं के नतीजे घोषित, लखनऊ की आयुषी व आयुष ने बढ़ाया शहर का मान.
सीबीएसई 12वीं के नतीजे घोषित, लखनऊ की आयुषी व आयुष ने बढ़ाया शहर का मान.

एनसीईआरटी को ग्रंथ समझकर तैयारी करें विद्यार्थी : सीबीएसई बोर्ड की 12वीं की परीक्षा पास करने वाली आयुषी चौहान का कहना है कि 'मैंने अपनी पूरी तैयारी एनसीईआरटी से की है. 12वीं की परीक्षा देने वाले सभी छात्रों को एनसीईआरटी की किताबों से ही तैयारी करना चाहिए, क्योंकि बोर्ड के सभी विषयों के प्रश्न पत्र उसी से तैयार होते हैं. एनसीईआरटी की किताबें बच्चों के लिए ग्रंथ की तरह हैं, वह इसको जितनी अच्छी तरह से तैयार करेंगे वह बोर्ड में उतने ही अच्छे नंबर प्राप्त कर सकते हैं. आयुषी ने बताया कि उनका पहला फोकस दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रवेश लेना है, इसके बाद वह सिविल सर्विसेज की तैयारी करना है. आयुषी ने बताया कि उनके पिता का नाम दिनेश सिंह चौहान व मां का नाम आरती सिंह हैं.'

यह भी पढ़ें : यूपी में अधिकतम तापमान में 4 डिग्री सेल्सियस की होगी वृद्धि, नहीं होगी बारिश

Last Updated : May 12, 2023, 8:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.