ETV Bharat / state

लखनऊ: बांके बिहारी मंदिर से भगवान की मूर्ति चोरी कर ले जा रहे बदमाशों को चौकीदारों ने खदेड़ा

author img

By

Published : Aug 31, 2019, 4:28 AM IST

यूपी की राजधानी लखनऊ में चोर बख्शी का तालाब स्थित बांके बिहारी मंदिर से भगवान श्रीकृष्ण की मूर्ति चोरी कर ले जा रहे थे. आहट मिलने पर चौकीदारों ने चोरों को खदेड़ लिया. जिससे वह मूर्ति छोड़कर भाग गए.

भगवान श्रीकृष्ण की मूर्ति.

लखनऊ: मामला राजधानी में बख्शी का तालाब के पश्चिम में स्थित बांके बिहारी मंदिर का है. जहां कुछ चोर भगवान श्रीकृष्ण की मूर्ति चोरी कर ले जा रहे थे. इसी दौरान चोरों की आहट मिलने पर चौकीदारों ने खदेड़ लिया. जिसके बाद चोर मूर्ति को तालाब में छोड़कर भाग निकले. चौकीदारों की सूचना के बाद मूर्ति को पुलिस थाने ले आई और मूर्ति को पुजारी को सुपुर्द कर दिया गया.

घटना की जानकारी देता मंदिर चौकीदार.
क्या है पूरा मामला
  • मामला राजधानी में बख्शी का तालाब के पश्चिम में स्थित बांके बिहारी मंदिर का है.
  • कुछ चोर रात करीब 2:15 बजे भगवान श्रीकृष्ण की मूर्ति चोरी कर ले जा रहे थे.
  • इस दौरान नगर पंचायत के चौकीदार अवधेश सिंह, देवरई निवासी विनय और हरीलाल ने तालाब परिसर में खटपट की आवाज सुनी.
  • जिसके बाद चौकीदारों ने चोरों को बच्चा चोर समझकर दौड़ा लिया.
  • खुद को फंसता देख चोर ने मूर्ति को तालाब में ही छोड़कर भाग निकले.
  • घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मूर्ति को थाने ले आई.
  • सुबह भगवान की मूर्ति लेने के लिये बख्शी का तालाब के नगर पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह गप्पू और पुजारी अतुल गोस्वामी थाने पहुंचे.
  • स्थानीय नागरिकों ने पुलिस प्रशासन से मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था की मांग की है.
  • बांके बिहारी के इस मंदिर का निर्माण सन् 1805 से लेकर 1815 के मध्य कराया गया था.
  • इस मंदिर का निर्माण अवध के नवाब अमजद अली शाह के खजांची रहे त्रिपुर चंद्र बख्शी ने कराया था.

    इसे भी पढ़ें- गोरखपुर विश्वविद्यालय में चुनाव की मांग को लेकर छात्रों का प्रदर्शन

अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. भगवान की मूर्ति को पुजारी दिया गया है. इस मंदिर में वृंदावन के पुजारी हरिदास के परिवार के लोग पुजारी हैं. मंदिर में भगवान की मूर्ति पुनः स्थापित होने के बाद पूजा अर्चना की गई और प्रसाद वितरण किया गया.
-अमरनाथ वर्मा, इंस्पेक्टर

Intro:
लखनऊ/बख्शी का तालाब
ऐतिहासिक बख्शी का तालाब के पश्चिम में स्थित बांकेबिहारी मंदिर से भगवान श्रीकृष्ण की मूर्ति चोरी कर ले जा रहे बदमाशों को रात में आहट मिलने पर चौकीदारों ने खदेड़ लिया। बदमाश मूर्ति को तालाब में छोड़कर भाग निकले। चौकीदारों की सूचना के बाद मूर्ति को पुलिस थाने ले आई सुबह मूर्ति को पुजारी के सुपुर्द कर दिया गया है।
Body:राजधानी लखनऊ के ऐतिहासिक "तालाब " बख्शी का तालाब के पश्चिम में स्थित बांके बिहारी मंदिर का ताला तोड़कर वहां स्थापित भगवान श्रीकृष्ण की मूर्ति को बेखौफ बदमाश उठाकर ले जा रहे थे। रात करीब 2:15 बजे नगर पंचायत के चौकीदार अवधेश सिंह, देवरई निवासी विनय और हरीलाल ने तालाब परिसर में खटपट की आवाज सुन बच्चा चोर समझकर बदमाशों‌ को दौड़ा लिया। चौकीदारों ने बताया मूर्ति को तालाब किनारे छोड़कर दोनों बदमाश भाग निकले। जिसके बाद नागेश्वर महादेव मंदिर के पुजारी फूले सिंह को बुलाकर कपड़ा हटाया गया तो उसमें भगवान बांकेबिहारी की मूर्ति रखी है। घटना की सूचना के बाद पुलिस मूर्ति को थाने ले आई।
सुबह भगवान की मूर्ति लेने के लिये बख्शी का तालाब के नगर पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह गप्पू, रुदही के पूर्व प्रधान विदेशपाल यादव,भौली के पूर्व प्रधान रामबहादुर सिंह व पुजारी अतुल गोस्वामी थाने पहुंचे। इंस्पेक्टर अमरनाथ वर्मा ने बताया अज्ञात चोरों‌ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। भगवान की मूर्ति को पुजारी को सुपुर्दगी में दिया गया है। बांके बिहारी के इस मंदिर का निर्माण सन् 1805 से लेकर 1815 के मध्य अवध के नवाब अमजद अली शाह के खजांची रहे त्रिपुर चंद्र बख्शी के द्वारा कराया गया था। इस मंदिर में वृंदावन के पुजारी हरिदास के परिवार के लोग पुजारी हैं। मंदिर में भगवान की मूर्ति पुनः स्थापित होने के बाद पूजा अर्चना की गई प्रसाद वितरण किया गया। स्थानीय नागरिकों ने पुलिस प्रशासन से मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था की मांग की है।
Conclusion:यूपी की राजधानी लखनऊ में इंसान तो क्या भगवान भी सुरक्षित नहीं है। राजधानी के बख्शी का तालाब थाना क्षेत्र में विश्वविख्यात ऐतिहासिक बख्शी का "तालाब" के पश्चिम‌ में स्थित बांके बिहारी मंदिर से बेखौफ बदमाश भगवान श्री कृष्ण की मूर्ति चोरी कर भाग रहे थे। गनीमत रही नगर पंचायत के चौकीदारों ने आहट पाकर बदमाशों को दौड़ा लिया बदमाश मूर्ति छोड़कर भाग निकले।

नीरज सिंह राठौर मोबाइल नंबर 9005958678
लखनऊ / बख्शी का तालाब
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.