ETV Bharat / state

Global Investors Summit 2023 : केंद्रीय खेल मंत्री ने कहा, यूपी ने अन्य राज्यों के खिलाड़ियों को भी दिया सम्मान

author img

By

Published : Feb 13, 2023, 12:16 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

राजधानी में रविवार को यूपी ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट 2023 (Global Investors Summit 2023) का समापन हुआ. इस दौरान केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर, क्रिकेटर सुरेश रैना, उत्तर प्रदेश के खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव व अन्य लोग मौजूद रहे.

लखनऊ : केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण, युवा कार्यक्रम व खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने लखनऊ के वृंदावन योजना में निवेश के महाकुंभ 'यूपी ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट-2023' में "उत्तर प्रदेश में खेल क्षेत्र की निवेश क्षमता और एक ट्रिलियन अर्थव्यवस्था में इसकी भूमिका" विषय पर आयोजित सत्र को संबोधित किया.

उन्होंने कहा कि 'भारत में खेलों की महाशक्ति बनने की पूरी क्षमता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का खेलों के प्रति इतना झुकाव है कि वे खिलाड़ियों को व्यक्तिगत रूप से जानने के साथ उनके परिवार वालों का भी हालचाल लेते हैं.' केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 'सिर्फ एक खेल ही नहीं बल्कि हर खेल को बराबर का प्रोत्साहन मिलना चाहिए. केंद्र और राज्य सरकार मिलकर ऐसी योजनाएं जो खेल और खिलाड़ियों से जुड़ी हैं को तय समय के भीतर पूरा करें.' उन्होंने कहा कि 'उत्तर प्रदेश को एक ट्रिलियन अर्थव्यवस्था का लक्ष्य हासिल करने में खेलों की अहम भूमिका होगी.'

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 'बेटियों का प्रदर्शन शानदार रहा है. उत्तर प्रदेश ने 2021 में खेलो इंडिया को आगे बढ़ाते हुए बैडमिंटन और कुश्ती को आगे बढ़ाया.' केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 'हर सांसद आज अपने संसदीय क्षेत्र में खेल महाकुंभ का आयोजन कर रहे हैं. खेलो इंडिया विंटर गेम्स गुलमर्ग में शुरू हो चुका हुआ है. 12 खिलाड़ियों ने 25 वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़े हैं.' केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 'एक साल में 450 कोच हायर किए गए हैं और आने वाले समय में और कोच हायर किए जाएंगे.'

उत्तर प्रदेश के खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने कहा कि 'खेलों के क्षेत्र में भारत का दुनिया में नाम हो रहा है और इसके पीछे केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर की ऊर्जा लगी है. उत्तर प्रदेश सरकार प्रदेश के उदीयमान खिलाड़ियों के उन्नयन के लिए अनेक योजनाएं संचालित कर रही है. खेल में युवा करियर बना सकते हैं. मैं 75 जिलों की बात करना चाहता हूं कि उन सभी जिला मुख्यालयों पर स्टेडियम की स्थापना करके खिलाड़ियों के लिए एक अवसर प्रदान किया है. जिससे खेल की जानकारी लेकर युवा आगे बढ़ते हैं. जहां पर स्टेडियम नहीं थे वहां पर भी स्वीकृति हो गई है. शामली, संभल और चंदौली जिलों को स्टेडियम की सुविधा मिलेगी. उत्तर प्रदेश में खेल नीति बनी है. मंत्रिपरिषद की मंजूरी मिल जाने के बाद हम खेल की दिशा में बेहतर प्रयास करेंगे. उत्तर प्रदेश में खिलाड़ियों के लिए पुरस्कार राशि बढ़ाकर सरकार ने दोगुना कर दी है, इससे खिलाड़ी और प्रोत्साहित हो रहे हैं. 1000 करोड़ की लागत से ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय बनने जा रहा है. उत्तर प्रदेश खेल का हब बनेगा. बनारस में संपूर्णानंद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम बनेगा, जिससे युवाओं को काफी लाभ होगा. पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को सरकारी सेवा में लेने का फैसला योगी सरकार में लिया है. उससे खिलाड़ियों में एक नई उमंग आई है. सभी विभागों में स्पोर्ट्स कोटे से सीधी भर्ती की जाएगी. कोई भी विभाग स्पोर्ट कोटे में खाली नहीं रहेगा. ग्रामीण अंचल में 41 स्टेडियम तैयार किए जा रहे हैं. हम उद्यमियों को भरोसा दिलाते हैं कि आप उत्तर प्रदेश में निवेश करें. जो भी सुरक्षा देनी होगी हम आपको उपलब्ध कराएंगे. किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं होने दी जाएगी.

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में अपर मुख्य सचिव खेल नवनीत सहगल ने कहा कि 'उत्तर प्रदेश में 30 हजार खेल के मैदान बनेंगे. इसमें ब्लॉक और जिला स्तर पर काम होगा. यूपीसीए बनारस में स्टेडियम बनाने जा रहा है. यूपी ने दुनिया भर को भारतीय खेल के उत्थान में एक से बढ़कर एक खिलाड़ी दिए हैं, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने विश्व स्तर पर देश को पदकवीर बनाने के लिए काम किया. इसका नतीजा है कि आज भारत दुनिया भर में पदकों की झड़ी लगाए है.'



ओलंपिक में देश को गोल्ड दिलाने वाले शूटर अभिनव बिंद्रा ने कहा कि 'किसी भी खिलाड़ी के लिए इंजरी उसका पीक पर चढ़ता हुआ करियर भी समाप्त कर देती है. साल 2016 में रिटायरमेंट के बाद मैंने अपनी कंपनी और अकादमी के माध्यम से इस समस्या से खिलाड़ियों की मदद करने का बीड़ा उठाया. साइंस और टेक्नोलॉजी की मदद से खेलों को और बेहतर बनाने के लिए हमारी कंपनी काम कर रही है. सरकार के साथ हम पहले भी कई अहम काम कर चुके हैं. आज यूपी सरकार के साथ हमारी कंपनी का एमओयू खेलों को और ऊंचाई पर ले जाने में मील का पत्थर साबित होगा.

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सुरेश रैना ने कहा कि 'आज मैं जहां भी हूं इसका श्रेय लखनऊ की सरजमी को जाता है. गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज में मैने मेहनत की. खुशी होती है कि टीम इंडिया विश्व पटल पर अपना दबदबा कायम किए हुए है. कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली बहुत बेहतर कर रहे हैं. भारतीय महिला अंडर-19 टीम ने विश्वपटल पर देश का परचम लहराया. खेलो इंडिया फिट इंडिया मुहिम शानदार है.'

यूपी क्रिकेट एसोसिएशन वाराणसी में अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम बनाएगा. उसके लिए 13 हेक्टेयर भूमि हस्तांतरण की रजिस्ट्री उपलब्ध कराई गई. केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने यह रजिस्ट्री उपलब्ध कराई. उत्तर प्रदेश में रग्बी लीग को बढ़ावा देने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार और रग्बी के प्रतिनिधियों के बीच एमओयू हुआ. जेएसडब्ल्यू ने भी खेलों में योगदान देने के लिए एमओयू किया.

यह भी पढ़ें : G20 Meetings in Lucknow : मुख्यमंत्री ने किया आगाज, सीएम योगी बोले, वसुधैव कुटुंबकम ही दिखाएगा दुनिया को नई राह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.