ETV Bharat / state

इस रूट पर होगा विशेष ट्रेनों का संचालन, यात्रियों को मिलेगी राहत

author img

By

Published : Apr 21, 2022, 11:05 PM IST

रेलवे प्रशासन करेगा दो विशेष ट्रेनों का संचालन जिससे यात्रियों को मिलेगी राहत और लखनऊ से होकर गुजरेगी पूर्वोत्तर रेलवे की स्पेशल ट्रेन.

विशेष ट्रेनों का संचालन
विशेष ट्रेनों का संचालन

लखनऊ: रेलवे प्रशासन आनन्द विहार टर्मिनस-बनारस-आनन्द विहार टर्मिनस ग्रीष्मकालीन द्विसाप्ताहिक विशेष ट्रेन का संचालन एक मई से 26 जून तक प्रत्येक शुक्रवार और रविवार को आनन्द विहार टर्मिनस से करेगा. दो मई से 27 जून तक प्रत्येक शनिवार एवं सोमवार को बनारस से 17 फेरों के लिए किया जाएगा. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि 04052 आनन्द विहार टर्मिनस-बनारस द्विसाप्ताहिक विशेष गाड़ी एक मई से 26 जून तक प्रत्येक शुक्रवार एवं रविवार को आनन्द विहार टर्मिनस से रात 11 बजे चलकर दूसरे दिन कानपुर सेन्ट्रल से 04.45 बजे, प्रयागराज जं. 08.00 बजे, जंघई से 09.32 बजे व भदोही से 10.17 बजे छूटकर 11.50 बजे बनारस पहुंचेगी.

वापसी यात्रा में 04051 बनारस-आनन्द विहार टर्मिनस द्विसाप्ताहिक विशेष गाड़ी दो मई से 27 जून तक प्रत्येक शनिवार एवं सोमवार को बनारस से 17.30 बजे चलकर भदोही से 19.00 बजे, जंघई से 20.02 बजे, प्रयागराज जं. से 21.50 बजे रवाना होगी. दूसरे दिन कानपुर सेन्ट्रल से 00.20 बजे छूटकर आनन्द विहार टर्मिनस 08.05 बजे पहुंचेगी.

यह भी पढ़ें-प्रयागराज नगर निगम अब बनाएगा गीले कूड़े से सीएनजी गैस

रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट के सदस्यों ने संतकबीर नगर स्थित ई-टिकटों के अवैध कारोबार मे संलिप्त बरनवाल मोबाईल शाप के संचालक को 14 रेलवे ई-टिकटों के साथ गिरफ्तार कर रेल अधिनियम के तहत मामला पंजीकृत किया गया. 20 अप्रैल को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट बहराईच एवं अपराध आसूचना शाखा गोंडा के बल सदस्यों को बहराइच आरक्षण टिकट काउंटर पर रेलवे आरक्षित टिकटों के अवैध कारोबार में संलिप्त एक व्यक्ति को तीन यात्रा टिकट के साथ गिरफ्तार कर रेल अधिनियम के तहत मामला पंजीकृत किया गया. रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट लखनऊ के बल सदस्यों को लखनऊ जं. के प्लेटफार्म संख्या दो पर एक पर्स मिला. यात्री के उपस्थित होने पर पर्स को उसे सुपुर्द किया गया.

लखनऊ होकर गुजरेगी पूर्वोत्तर रेलवे की स्पेशल ट्रेन: रेलवे प्रशासन ने जनता की सुविधा के लिए 05303/05304 गोरखपुर-एर्नाकुलम-गोरखपुर ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक विशेष ट्रेन का संचालन 30 अप्रैल से 25 जून तक प्रत्येक शनिवार को गोरखपुर से करने का निर्णय लिया है. इसके अलावा दो मई से 27 जून तक प्रत्येक सोमवार को एर्नाकुलम से 09 फेरों के लिए संचालन होगा.

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि 05303 गोरखपुर-एर्नाकुलम साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 30 अप्रैल से 25 जून तक प्रत्येक शनिवार को गोरखपुर से 08.30 बजे चलकर खलीलाबाद से 09.10 बजे, बस्ती से 09.39 बजे, गोण्डा से 11.05 बजे, ऐशबाग से 13.43 बजे, कानपुर सेन्ट्रल से 15.10 बजे, उरई से 16.42 बजे, वीरांगना लक्ष्मीबाई जं. से 18.53 बजे, भोपाल से 23.15 बजे रवाना होगी. दूसरे दिन इटारसी से 00.50 बजे, नागपुर से 06.50 बजे, बल्हारशाह से 10.05 बजे, वारंगल से 12.47 बजे, खम्मम से 13.17 बजे, विजयवाडा से 16.10 बजे, तेनाली से 16.40 बजे, ओंगोल से 18.10 बजे, नेल्लोर से 19.40 बजे, गुडूर से 21.02 बजे, पेरम्बूर से 23.30 बजे, तीसरे दिन काटपाडी से 01.20 बजे, जोलारपेट्टई से 02.35 बजे, सेलम से 04.05 बजे, इरोड से 05.25 बजे, तिरूप्पुर से 06.15 बजे, कोयम्बटूर से 07.25 बजे, पलक्कड़ से 08.40 बजे, त्रिसुर से 09.45 बजे और अलुवा से 10.40 बजे छूटकर 12 बजे एर्नाकुलम पहुंचेगी.

वापसी यात्रा में 05304 एर्नाकुलम-गोरखपुर साप्ताहिक विशेष गाड़ी 02 मई से 27 जून तक प्रत्येक सोमवार को एर्नाकुलम से 23.55 बजे रवाना होगी. दूसरे दिन अलुवा से 00.25 बजे, तिरूपुर से 01.50 बजे, पलक्कड़ से 03.10 बजे कोयम्बटूर से 04.40 बजे, तिरूप्पपुर से 05.30 बजे, इरोड से 06.35 बजे, सेलम से 07.25 बजे, जोलारपेट्टै से 09.30 बजे, काटपाडी से 11 बजे, पेरम्बूर से एक बजे, गुडूर से 15.52 बजे, नेल्लौर से 16.20 बजे, ओंगोल से 17.39 बजे, तेनाली से 19.22 बजे, विजयवाडा से 20.05, खम्मम से 21.47 बजे, वारंगल से 23.17 बजे, तीसरे दिन बल्हारषाह से 03.20 बजे, नागपुर से 06.35 बजे, इटारसी से 12 बजे, भोपाल से 13.50 बजे, वीरांगना लक्ष्मीबाई जं. से 21.20 बजे, उरई से 22.22 बजे आगे के लिए रवाना होगी. चौथे दिन कानपुर सेन्ट्रल से 01.30 बजे,ऐशबाग से 02.50 बजे, गोण्डा से 06.05 बजे, बस्ती से 07.20 बजे व खलीलाबाद से 07.50 बजे छूटकर 08.35 बजे गोरखपुर पहुंचेगी. उन्होंने बताया कि इस ट्रेन में एसएलआरडी के दो, साधारण द्वितीय श्रेणी के पांच, शयनयान श्रेणी के 11, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के चार और वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के एक कोच सहित कुल 23 कोच लगाए जाएंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.