ETV Bharat / state

महंगाई बेरोजगारी से परेशान जनता घोसी उपचुनाव में भाजपा को करारा जवाब देगी : अखिलेश यादव

author img

By

Published : Aug 16, 2023, 7:40 PM IST

a
a

सपा प्रमुख अखिलेश यादव अवंती बाई की जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर सियासी हमले किए.

लखनऊ : सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि 'भाजपा सरकार में जनता महंगाई, बेरोजगारी से परेशान है. घोसी उपचुनाव में जनता भाजपा को करारा जवाब देगी. उन्होंने कहा कि 'यद्यपि उत्तर प्रदेश की सरकार घोसी उपचुनाव को प्रभावित करने के लिए सरकारी मशीनरी का भरपूर दुरुपयोग कर रही है. इसके बावजूद समाजवादी पार्टी घोसी का उपचुनाव जीतने जा रही है. उन्होंने कहा हमारी जीत ऐतिहासिक वोटों से होगी. समाजवादी पार्टी लोकतंत्र को बचाने के लिए संघर्षरत है.'

  • 1857 की क्रांति में अहम भूमिका निभाने वाली महान वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी जी की जयंती पर सादर नमन। pic.twitter.com/aEYZtXdj7w

    — Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) August 16, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बुधवार को वीरांगना महारानी अवंती बाई लोधी की जयंती के अवसर पर विधानसभा मार्ग स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए नमन किया. इस अवसर पर बड़ी संख्या में मौजूद लोगों ने 'महारानी अवंती बाई अमर रहे' नारे के साथ 'अखिलेश यादव जिंदाबाद' के नारे लगाए. उन्होंने कहा कि '1857 के स्वतंत्रता संग्राम में अंग्रेजों के विरूद्ध महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली वीरांगना अवंती बाई लोधी मध्य प्रदेश के रामगढ़ की रानी कुशल प्रशासक एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थीं. उन्होंने कहा कि महारानी अवंती बाई लोधी को अंग्रेजों के विरूद्ध निर्णायक गोरिल्ला युद्ध के कारण याद किया जाता है. उनकी वीरता के कारण ही मध्य प्रदेश का मंडला और रामगढ़ जिला स्वतंत्र हुआ था. अंग्रेजी हुकूमत के विरुद्ध महारानी अवंती बाई ने अपने सैनिकों का आह्वान किया था कि अंग्रेजों से संघर्ष के लिए तैयार रहो या फिर चूड़ियां पहनकर घर में बैठो. महारानी अवंती बाई लोधी हमारे लिए प्रेरणास्रोत हैं.'


पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि 'स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री ने लाल किले से देश को सम्बोधित करते हुए जो कहा है वह झूठ और जुमलेबाजी के सिवाय और कुछ नहीं है. प्रधानमंत्री का लाल किले से यह आखिरी भाषण है, क्योंकि 10 साल की भाजपा सरकार ने नौजवानों को नौकरी देने के बजाय उनकी नौकरी छीनी है. महिलाओं को शौचालय में पानी नहीं दिया. गैस सिलेंडर महंगाई के कारण खाली है. किसान और व्यापारी परेशान हैं.'

यह भी पढ़ें : यूपी में करीब 20 दिन से अधिक रहेगी राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा, जानिए I.N.D.I.A. का प्लान
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.