ETV Bharat / state

सिविल सेवा: मेधावियों को मुफ्त कोचिंग कराएगा 'समाज कल्याण विभाग', ये हैं तैयारियां...

author img

By

Published : Jun 25, 2022, 1:19 PM IST

'समाज कल्याण विभाग' सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण अनुसूचित जाति और सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए तोहफा लेकर आया है. विभाग इन छात्रों की मुख्य परीक्षा की तैयारी का खर्च उठाएगा. योजना का लाभ लेने वाले अभ्यर्थियों का उत्तर प्रदेश का निवासी होना और उनके परिवार की वार्षिक आय 1 लाख रुपये से अधिक न होना अनिवार्य शर्त है.

सिविल सेवा.
सिविल सेवा.

लखनऊ: 'समाज कल्याण विभाग' सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण अनुसूचित जाति और सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए तोहफा लेकर आया है. विभाग इन छात्रों की मुख्य परीक्षा की तैयारी का खर्च उठाएगा. प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण छात्र लखनऊ, प्रयागराज और दिल्ली के अच्छे कोचिंग संस्थानों में मुफ्त पढ़ाई कर सकेंगे. इसके लिए अभ्यर्थी विभाग की वेबसाइट से डाउनलोड करके या कार्यालय से फार्म लेकर 5 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं. विभाग के निदेशक राकेश कुमार ने बताया कि इस योजना का लाभ लेने वाले अभ्यर्थियों का उत्तर प्रदेश का निवासी होना और उनके परिवार की वार्षिक आय एक लाख रुपये से अधिक न होना अनिवार्य शर्त है.

निदेशक राकेश कुमार ने बताया कि विभाग की तरफ से उन्हें निजी कोचिंग या अध्ययन सामग्री खरीदने के लिए 45 हजार और रहने के लिए 10 हजार रुपये दिए जाएंगे. इन मदों की रसीदें उपलब्ध कराने पर यह राशि सीधे उनके खाते में भेजी जाएगी. निदेशक ने बताया कि मुख्य परीक्षा की तैयारी के लिए अभ्यर्थी समाज कल्याण विभाग की तरफ से संचालित कोचिंग में भी आवेदन कर सकते हैं. यहां उनके पठन-पाठन और रहने खाने की सभी व्यवस्थाएं निशुल्क होंगी.

एससी-एसटी और ओबीसी वर्ग के छात्र छत्रपति शाहूजी महाराज शोध एवं प्रशिक्षण केंद्र, भागीदारी भवन लखनऊ और इसी वर्ग की छात्राएं आदर्श परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केंद्र, अलीगंज लखनऊ के लिए आवदेन कर सकती हैं. वहीं, अनुसूचित जाति के छात्र-छात्राएं राजकीय आईएएस-पीसीएस कोचिंग केंद्र हापुड़, इसी वर्ग के छात्र संत रविदास आईएएस-पीसीएस परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केंद्र वाराणसी, डॉ. बीआर अंबेडकर प्रशिक्षण केंद्र आगरा, डॉ. बीआर अंबेडकर प्रशिक्षण केंद्र अलीगढ़ और न्यायिक सेवा परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केंद्र प्रयागराज के लिए आवेदन कर सकते हैं.

राकेश कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना समाज के लिए सभी वर्गों के लिए संचालित हैं. इसके तहत समस्त आय वर्ग के अभ्यर्थी निशुल्क कोचिंग की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं. सिविल सेवा की मुख्य परीक्षा के लिए छात्र छत्रपति शाहूजी महाराज शोध एवं प्रशिक्षण केंद्र, भागीदारी भवन लखनऊ और छात्राएं आदर्श परीक्षा पूर्व परीक्षण केंद्र, अलीगंज लखनऊ के लिए आवदेन करें, जबकि हापुड़ केंद्र पर छात्रों के साथ-साथ छात्राएं भी आवेदन कर सकती हैं.

इसे भी पढे़ं- भावी आईएएस अरीबा नोमान ने कहा कि 20 घंटे पढ़ने से ज्यादा जरूरी है सही प्लानिंग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.