ETV Bharat / state

लखनऊ दौरे पर स्मृति ईरानी : सीएम योगी से की मुलाकात, कल्याण सिंह का जाना हाल

author img

By

Published : Jul 12, 2021, 1:35 PM IST

Updated : Jul 12, 2021, 2:04 PM IST

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी आज लखनऊ दौरे पर हैं. स्मृति ईरानी ने लखनऊ में सीएम योगी से मुलाकत की. इसके बाद उन्होंने एसजीपीजीआई जाकर पूर्व सीएम कल्याण सिंह का हाल जाना.

लखनऊ दौरे पर स्मृति ईरानी
लखनऊ दौरे पर स्मृति ईरानी

लखनऊ: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी आज लखनऊ दौरे पर हैं. लखनऊ पहुंचने के बाद स्मृति ईरानी ने सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. इसके बाद स्मृति ईरानी संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (SGPGI) पहुंची. जहां उन्होंने उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्स्थान के पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह से मुलाकात की. साथ ही उन्होंने डॉक्टरों से कल्याण सिंह के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली.

बताया जा रहा है कि मुलाकात के दौरान पूर्व सीएम कल्याण सिंह स्मृति ईरानी को देखकर भावुक हो उठे और उनकी आंखों से आंसू छलक आए. इसके बाद पूर्व सीएम कल्याण सिंह ने स्मृति ईरानी को आशीर्वाद भी दिया.

सीएम योगी से वर्ता करते हुए स्मृति ईरानी
सीएम योगी से वर्ता करते हुए स्मृति ईरानी

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राजस्थान के पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह इस समय राजधानी लखनऊ के एसजीपीजीआई में भर्ती हैं (Lucknow SGPGI). आपको बता दें कि, 89 वर्षीय कल्याण सिंह को तबीयत बिगड़ने के बाद पहले उन्हें लखनऊ के राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती कराया गया था. जहां से बाद में उन्हें एसजीपीजीआई में शिफ्ट कर दिया गया. कल्याण सिंह अभी एसजीपीजीआई के आईसीयू वार्ड में भर्ती हैं. जहां उनका इलाज चल रहा है.

स्मृति ईरानी जाना कल्याण सिंह का हाल
स्मृति ईरानी जाना कल्याण सिंह का हाल

अस्पातल में भर्ती होने के बाद कल्याण सिंह से मिलने के लिए बीजेपी के बड़े नेताओं का एसजीपीजीआई पहुंचने का क्रम जारी है. बीते गुरुवार को लखनऊ पहुंचे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एसजीपीजीआई जाकर पूर्व सीएम कल्याण सिंह से मुलाकात की और उनका हाल चाल जाना. इसके साथ ही सीएम योगी भी कई बार कल्याण सिंह से मिलने अस्पताल जा चुके हैं. इसके अलावा पीएम मोदी ने भी कई बार फोन पर कल्याण सिंह का हालचाल लिया है. इसके अलावा बीजेपी के कई बड़े नेता उनसे मिलने के लिए लखनऊ के एसजीपीजीआई आ चुके हैं.

स्मृति ईरानी को देखकर भावुक हुए कल्याण सिंह
स्मृति ईरानी को देखकर भावुक हुए कल्याण सिंह

बता दें कि कल्याण सिंह राम मंदिर आंदोलन से जुड़े बीजेपी के बड़े नेताओं में शामिल रहे हैं. कल्याण सिंह पहली बार जून 1991 में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने. भाजपा के तेज तर्रार नेताओं में शामिल रहे कल्याण सिंह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पर बाबरी मस्जिद विध्वंस को लेकर खासे चर्चा में रहे. बाबरी मस्जिद विध्वंस के बाद उन्होंने इसकी नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए 6 दिसंबर 1992 को मुख्यमंत्री पद से त्यागपत्र दे दिया.

कल्याण सिंह ने स्मृति ईरानी को दिया आशीर्वाद
कल्याण सिंह ने स्मृति ईरानी को दिया आशीर्वाद

इसके बाद कल्याण सिंह सितम्बर 1997 से नवंबर 1999 तक पुनः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने. बाबरी विध्वंस मामले में वह सीबीआई की जांच का सामना कर चुके हैं. हालांकि बाद में सीबीआई की विशेष अदालत ने उन्हें आरोपों से मुक्त कर दिया था.

कल्याण सिंह राजस्थान के राज्यपाल भी रह चुके हैं. वे 4 सितंबर 2014 से 8 सितंबर 2019 तक राजस्थान के राज्यपाल थे. इसके बाद जनवरी 2015 में हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया था. उन्होंने 12 अगस्त 2015 तक हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल का पदभार संभाला था.

Last Updated : Jul 12, 2021, 2:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.