ETV Bharat / state

6 आईपीएस और दो अपर पुलिस अधीक्षकों के हुए तबादले

author img

By

Published : Mar 27, 2021, 11:57 PM IST

उत्तर प्रदेश सरकार ने शनिवार देर रात 6 आईपीएस और दो अपर पुलिस अधीक्षकों के तबादले कर दिए. पुलिस महानिदेशक के मुताबिक पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से निपटाने के लिए तबादले किए जा रहे हैं.

छह और आईपीएस व दो अपर पुलिस अधीक्षकों के हुए तबादले
छह और आईपीएस व दो अपर पुलिस अधीक्षकों के हुए तबादले

लखनऊ: पंचायत चुनाव से पूर्व उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार ने तबादलों की झड़ी लगा दी है. शनिवार देर रात छह और आईपीएस और दो अपर पुलिस अधीक्षकों के तबादले कर दिए गए. इन्हें तत्काल पदभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं.

इनके हुए तबादले

पुलिस महानिदेशक एचएसी अवस्थी के मुताबिक पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से निपटाने के लिए तबादले किए जा रहे हैं. पुलिस महानिदेशक मुख्यालय से देर रात जारी सूची में फतेहपुर 12वीं पीएससी में तैनात अष्टभुजा प्रसाद सिंह एसपी कानपुर नगर आउटर, लखनऊ में पुलिस अधीक्षक लॉजिस्टिक अमित वर्मा को एसपी वाराणसी ग्रामीण, सहायक पुलिस अधीक्षक मथुरा से आरती सिंह को अपर पुलिस आयुक्त वाराणसी, सहायक पुलिस अधीक्षक अलीगढ़ में तैनात विकास कुमार को अपर पुलिस आयुक्त वाराणसी, सहायक पुलिस अधीक्षक आगरा में तैनात अभिषेक अग्रवाल को अपर पुलिस आयुक्त कानपुर तथा सहायक पुलिस अधीक्षक प्रयागराज से सोमेंद्र मीना को अपर पुलिस आयुक्त कानपुर बनाया है.

अपर पुलिस अधीक्षक आदित्य शुक्ल बने एसीपी कानपुर आउटर

अपर पुलिस अधीक्षक ईओडब्ल्यू मुख्यालय लखनऊ में तैनात आदित्य कुमार शुक्ला को अपर पुलिस अधीक्षक कानपुर आउटर बनाया गया है, जबकि अपर पुलिस अधीक्षक एसटीएफ लखनऊ से नीरज कुमार पांडे को अपर पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण बनाया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.