ETV Bharat / state

Lucknow Development Authority में रजिस्ट्री के लिए बनेगा सिंगल विंडो सिस्टम, जानिए कब से शुरु होगा अभियान

author img

By

Published : Mar 30, 2023, 7:11 AM IST

एलडीए में मकान खरीदने वालों को ज्यादा दिक्कतों का सामना नहीं करना (Lucknow Development Authority) पडे़गा. प्राधिकरण भवन में जल्द सिंगल विंडो सिस्टम के तहत एक विशेष काउंटर बनाया जाएगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ : आवंटियों की रजिस्ट्री के लिए प्राधिकरण भवन में अब सिंगल विन्डो सिस्टम के तहत एक विशेष काउंटर बनाया जाएगा. साथ ही आगामी 15 अप्रैल से रजिस्ट्री शिविर लगेंगे. मंडलायुक्त डाॅ रोशन जैकब ने बुधवार को प्राधिकरण के कार्यों की समीक्षा बैठक में निर्देश जारी किये हैं.

लखनऊ विकास प्राधिकरण की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि विशेष रजिस्ट्री कैम्प में योजना से सम्बंधित समस्त अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहेंगे और रजिस्ट्री के लिए आवेदन करने वाले आवंटी से सारी फॉर्मेलिटी पूरी करवाई जाएगी. साथ ही तीन दिन में निबंधन की कार्यवाही सुनिश्चित कराएंगे. बैठक में अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा, वित्त नियंत्रक दीपक सिंह, मुख्य अभियंता अवधेश तिवारी, अधीक्षण अभियंता एके सिंह, जोनल अधिकारी व विशेष कार्याधिकारी अरूण कुमार सिंह, प्रिया सिंह, रामशंकर, नजूल अधिकारी अरविंद त्रिपाठी, देवांश त्रिवेदी, डीके सिंह, श्रद्धा चौधरी, उप सचिव माधवेश कुमार, तहसीलदार शशिभूषण पाठक समेत समस्त अधिशासी अभियंता एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.


अवैध प्लाटिंग पर चला बुलडोजर, अवैध निर्माण सील : प्रवर्तन जोन-1 की टीम ने छह एकड़ जमीन पर की जा रही अवैध प्लाटिंग के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की. इसके अलावा प्रवर्तन जोन-4 एवं प्रवर्तन जोन-1 द्वारा दो अवैध निर्माण सील किये गये. गोसाईंगंज जेल के पीछे मौजा-सिद्धपुरा में लगभग छह एकड़ जमीन पर अवैध रूप से कच्ची-पक्की सड़क, नाली, विद्युत पोल, गेट व बाउंड्रीवाॅल आदि का निर्माण कराते हुए प्लाटिंग का कार्य किया जा रहा था.

सहायक अभियंता वाईपी सिंह के नेतृत्व में अवर अभियंता उस्मान अली व बिजेन्द्र सिंह द्वारा प्राधिकरण पुलिस बल व स्थानीय थाने के पुलिस बल के सहयोग से स्थल पर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही करायी गई. इसके अलावा चिनहट में मल्होर स्टेशन रोड पर यमुना विहार कालोनी में भूखंड संख्या-5 व 6 पर अवैध निर्माण कराया जा रहा था. उक्त दोनों प्रकरण में विहित न्यायालय द्वारा वाद योजित करते हुए सीलिंग के आदेश पारित किये गये थे. इसके अनुपालन में बुधवार को दोनों स्थलों को प्राधिकरण पुलिस बल के सहयोग से सील कर दिया गया. इसके अतिरिक्त प्रवर्तन जोन-1 व 4 की जोनल अधिकारी प्रिया सिंह ने बताया कि 'अलीगंज के सेक्टर-एफ में भूखंड संख्या-1/4 पर स्वीकृत मानचित्र के विपरीत अनाधिकृत निर्माण कराया जा रहा था.

यह भी पढ़ें : Scrap Policy of UP : सरकारी वाहन ले रहे स्क्रैप का डिपॉजिट सर्टिफिकेट, इन विभागों को मिली छूट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.